ऐसा हर दिन नहीं होता कि किसी का आम दिन एक यादगार दिन में बदल जाये। हाल ही में टेलीविजन एक्टर, यश पंडित का अनुभव कुछ ऐसा ही रहा है, जब वह -ज्ट के ‘लाल इश्क’ के एक एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे। पहले भी कई सुपरनैचुरल शोज़ में काम करने की वजह से यह बहुत ही स्वाभाविक सी बात है कि इस जोनर को लेकर यश के मन में खास लगाव है और उन अलग-अलग कहानियों से उन्हें डर ना लगे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके इस लगाव की वजह से उन्हें एक डरावने अनुभव से सामना करना पड़ेगा। मुंबई में शक्ति मिल कम्पाउंड में एक सीन की शूटिंग के दौरान, यश ने इस जगह के बारे में कुछ डरावनी कहानियां सुन रखी थीं। ऐसा कुछ भी डरावना नहीं हो रहा था, लेकिन जब पूरी यूनिट ने एक रात उनके साथ शरारत करने का फैसला किया तो उनका अनुभव बेहद डरावना था। उस घटना को याद करते हुए, यश कहते हैं, ‘‘इस जगह के बारे में हमने कुछ खौफनाक कहानी सुन रखी थी और वहां शूटिंग करने को लेकर थोड़ा डरा हुआ था। पैक अप के बाद मैं भी पूरी टीम के साथ तुरंत वहां से निकल गया। एक रात हमें थोड़े अलग समय में रात के 3 बजे शूटिंग करनी थी। जैसे ही शूटिंग खत्म हुई, मैं जल्दी-जल्दी घर