अभिनव बिंद्रा, बाइचुंग बुटिया, योगेश्वर दत्त, शूटर हीना सिद्धू समेत कई दिग्गज सोशल मीडिया Koo पर शेयर कर रहे है अपनी शुभकामनाएं* *किन बातों के लिए रखना चाहिए आज सिंधु को ख्याल* *नेशनल* टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) के नौवें दिन अब तक फाइनल में जगह पक्की करने वाली डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर (Kamal preet kaur) और शटलर PV Sindhu (पीवी सिंधू) बाद में महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में आज एक्शन में होंगी। आज पीवी सिंधु (PV Sindhu) इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर है और उनका मुकाबला विश्व नंबर 1 टी.वाई ताई से होगा | और उनकी जीत के लिए पूरा देश और हर भारतीय अपनी तरफ से सोशल मीडिया पर Cheer4Sindhu क्र उन्हें सपोर्ट कर रहा है और साथ ही साथ अभिनव बिंद्रा समेत कई दिग्गजों ने उनको शुभकामनाएं भी दी है | *अभिनव बिंद्रा* Koo पर लिखते है: आप कई युवा भारतीयों के लिए एक सच्ची प्रेरणा के रूप में उभरे हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते हैं । आपकी सफलता लाखों युवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी और दशकों तक उन्हें प्रेरित करेगी। यहां आप आज के लिए सभी की सफलता की कामन