~ इस एमएक्स एक्सक्लूज़िव सीरीज़ में भारत के अंदरुनी इलाकों से सत्ता, शोहरत और अफरा तफरी की एक विद्रोह भरी कहानी दिखाई गई है~ नवंबर , 2020- बदला एक ऐसा भाव है जो आपको कई कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर सकता है। एमएक्स प्लेयर दर्शकों के लिए भारत के अंदरुनी इलाकों से ऐसी ही एक विद्रोह की कहानी लेकर आ रहा है, जिसका नाम है-‘बीहड़ का बागी’। इस एमएक्स एक्सक्लूज़िव के एपिसोड्स आज से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हैं। सत्य घटनाओं से प्रेरित यह 5 एपिसोड का ड्रामा एक ‘बागी’ के जीवन को प्रमुखता से दिखाता है जो उसके परिवार के खिलाफ किए गए अत्याचार के खिलाफ विद्रोह कर देता है। 1998 की पृष्ठभूमि वाली यह कहानी है शिव कुमार की- उसके विद्रोह की और उसके बाद चित्रकूट और बुंदेलखंड में एक खूंखार डाकू के तौर पर उसके आतंक की। परिस्थितियों ने उसे एक डाकू के तौर पर अपराध की ज़िंदगी चुनने के लिए मजबूर कर दिया- लेकिन इसमें भी बहुत बड़ा फर्क था। एक आधुनिक रॉबिनहूड या दद्दा के तौर पर पहचाने जाने वाला, उसे गरीबों का मसीहा कहा जाता था। उसके साहस और दृढनिश्चय ने उसे एक शक्तिशाली इकोसिस्टम बनाने में मदद की जिसके आगे प