Wednesday, October 16, 2019

Amyra Dastur is eagerly awaiting the release of her highly-anticipated comedy, Made In China alongside Rajkummar Rao and Boman Irani. 


Amyra Dastur is eagerly awaiting the release of her highly-anticipated comedy, Made In China alongside Rajkummar Rao and Boman Irani. 

The versatile actress who has proved her mettle as an actor not just in Bollywood and South film industry but also Hollywood, will be seen playing an interesting character in Made In China - which releases this Diwali. 

For Amyra, Made In China will always be a special film as it gave her the opportunity to share the screen space with one of her most favourite actors, Boman Irani. The pretty belle bonded big time with her movie costar on the sets of the movie. 

She informs, "Boman sir was amazing to work with. We spoke to each other in our Parsi Gujarati throughout the shoot. He reminded me of being around family. He has got a great sense of humour and he got me addicted to a game called “Quiz Up” that we'd play everytime we had a break. We spoke about our fondness for Parsi food as well."

"Boman Sir has an insane knowledge of films and even his world general knowledge is brilliant. He cracks the best jokes and had the best one liners in any conversation. I couldn't imagine anyone else playing his part. He's a fantastic actor and I kept on observing his comic timing. He knows when to pause before emphasising a dialogue and his expressions are priceless," she adds.

Talking more about Boman, she informs, "Boman's Gujarati was the best on set and we'd all keep going to him with our lines to pronounce the words correctly and get the correct diction."

Talking about her character, Amyra says, "My character is a modern Gujarati girl who assists Boman's character (he's playing a sexologist) and is someone who looks over his work, accounts, his entire life basically. She's a strict, no-nonsense kind of girl with great business ethics and marketing skills."


Monday, October 14, 2019

*टेस्ट ऑफ इंडिया, विष्णु चाइनीज़, सागर गैरे की शिव सेना के विपिन तिवारी ने की शिकायत.

*टेस्ट ऑफ इंडिया, विष्णु चाइनीज़, सागर गैरे की शिव सेना के विपिन तिवारी ने की शिकायत तिवारी ने बताया कि जो फास्ट फूड के नाम पर युवा पीढ़ी के साथ खिलवाड़ खेला जा रहा है वह बंद किया जाए नहीं तो आगे जाकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा*



Sunday, October 13, 2019

हिमेश रेशमिया एक बार फिर दिखाई देंगे अपने कैप वाले आइकोनिक लुक मेँ


हिमेश रेशमिया एक बार फिर दिखाई देंगे अपने कैप वाले आइकोनिक लुक मेँ


हैप्पी हार्डी एंड हीर के सांग्स की सफलता ने हिमेश रेशमिया को एक बार फिर अपने आइकोनिक कैप वाले लुक मेँ लौटने के लिए इंस्पायर किया है. हिमेश अपने ब्लॉकबस्टर हिट तेरी मेरी कहानी के रीमिक्स वीडियो मेँ  कैप वाले पुराने अंदाज़ मेँ नज़र आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस लुक मेँ अपने पुराने हिट सांग आशिकी मेँ तेरी को भी रिक्रिएट किया. हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने राका ने फिल्म का डायरेक्शन किया है वहीं दीपशिखा देशमुख और सबिता माणकचंद द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस्ड किया गया है.


दोनों गाने जल्द ही रिलीज़  होने वाले है. हैप्पी हार्डी एंड हीर के निर्माता फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक विशाल  इवेंट की योजना बना रहे है, जिसमे फिल्म की रिलीज़ की  तारीख का एलान किया जाएगा.


हिमेश ने इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए बड़ा ही इंट्रेस्टिंग प्लान बनाया है. फिल्म को प्रमोट करने के दौरान हिमेश 12 शहर के दौरे और  हैप्पी हार्डी एंड हीर के कुछ विशेष संगीत कॉन्सर्ट मेँ हिस्सा लेंगे. इस फिल्म के सांग पहले से ही जनता के बीच पॉपुलर हो चुके है. इसके सांग्स ने पॉपुलर सांग्स लिस्ट मेँ भी जगह बनाई है.

तेरी मेरी कहानी और आशिकी के रीमिक्स के लिए हिमेश का पहला कैप वाला आइकोनिक लुक  कुछ इस तरह नज़र रहा है.


Bipin R Pandit’s KHUMAAR IN FEBRUARY 2020

 



It was way back in 1998 that I decided to quit Castrol and join The Advertising Club. It had something to do with my innate abilities of being a good organizer, strong networking skills, urge to do new things, accept challenges, affinity towards language and communication and above all genuine love for people. My 22 years with The Advertising Club has been a truly enriching and fantastic journey. I have had the privilege and distinction to work with the best and most reputed professionals of the industry; be it the President or Managing Committee Members all are stalwarts in their own right.


 


I'm also extremely happy that by God's Grace, I continue to contribute in my own way towards the success of The Advertising Club.


 


My Stage Career had begun since the late 80s much ahead of joining The Advertising Club. Today, its very comforting and satisfying to know that I have put in 34 years on stage either as a professional compere or impersonation artist having worked with best banners all over Maharashtra and many other places.


 


Today with God's blessings and good wishes of friends, I own a brand called Khumaar. Khumaar began its journey in 2006 at the WeSchool Auditorium which had a capacity of 250. Its popularity grew every year and I had a happy situation of moving from WeSchool to Savarkar Auditorium that has a capacity of 477 from there on to Manik Sabagriha which had a capacity of 800 and from there on to Ravindra Natya Mandir which has a capacity of 1100.


 


As Khumaar continues to enthrall a large number of audience, I started harboring a dream of making it a National Brand. Thus, Khumaar was organized in Baroda and Indore with huge success and I'm sure there will be many other cities that will be covered. Today, I take a lot of pride in stating that Khumaar is truly a National Brand as its artists are not only from Mumbai but from Baroda, Ahmedabad, Pune, Indore, etc. It is truly heart warming when hopefuls call me from various places asking to give them a break in Khumaar. Many a singers come home and give auditions.


 


I take a lot of delight and honour in stating that Singers like Suresh Wadkar and Ghulam Abbas Khan have sung for Khumaar in the past. Playback Singer Roop Kumar Rathod and Sonali Rathod have been guests at a show of Khumaar. My first coffee table book titled Khumaar was launched by Pyarelalji and Prasoon Joshi.


 


It is a matter of great pride that Khumaar has launched singers like Shrinidhi Ghatate who is a playback singer today and sings for Ehsaan Shankar & Loy.  She is hailed as the Shreya Ghoshal of the future. Add to this other names like Rudraksh Goyal (Mumbai), Rajeshwar Karmakonda (Mumbai), Javed Khan Kalawant (Mumbai), Dhanashree Padhye (Baroda) & Chirag Desai (Ahmedabad).


 


Some of the leading brands who have associated with Khumaar are Marico Ltd., Mahindra & Mahindra, Colors, Vodafone, Adani Wilmar Ltd., Dainik Bhaskar, Kotak Mahindra Bank, Chitralekha, Adani, HP (Pioneer Next), ITC Ltd., Nett Value Media Pvt. Ltd., Tata Salt, Ultratech, Tata Chemicals, Jaya Advertising , PR 24x7 and Troopel.com etc.


 


Khumaar show is graced by the most reputed professionals from Media, Marketing, Advertising, Research and Communications fraternity. Over the years, luminaries who have graced Bipin R Pandit's Khumaar are Pradeep Guha, Ramesh Narayan, Prasoon Joshi, Bhaskar Das, Shashi Sinha, Ajay Kakar, Ajay Chandwani, Anurag Batra, Subhash Kamath, M. G. Parameswaran, Pratap Bose, Sunil Lulla, Bharat Dabholkar, Nagesh Alai, Avinash Kaul, Pranesh Misra, Govind Shrikhande, S. Yesudas, Sanjay Tripathy, Vikas Khanchandani etc. At this show, I will be launching two talented singers from Gujarat.


 


The next show is in celebration of my 22 years of association with The Advertising Club and completion of 15 years of Khumaar through a Musical Nite to be held in the month of February 2020 most probably at Ravindra Natya Mandir, Prabhadevi.


I'm planning to associate with a social cause promoted by a reputed NGO. The entry to the show will be through sale of donor passes.


 


For more details please connect


Atul Malikram@ 9755020247


Thursday, October 10, 2019

सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ में भास्कर के रामा होने का रहस्य खतरे में


सोनी सब के 'तेनाली रामा' में भास्कर के रामा होने का रहस्य खतरे में


 


सोनी सब के ऐतिहासिक फिक्शन शो, तेनाली रामा में अब पंडित राम कृष्ण के लापता होने के पीछे छिपी चौंकाने वाली साजिश का खुलासा होने वाला है। रामा का पुत्र भास्कर (कृष्ण भारद्वाज), इस रहस्य को सुलझाने के मिशन पर है। आगामी एपिसोड्स दर्शकों को एक बेहद रोमांचक सफर पर ले जाएंगे, जिसमें भास्कर रामा के रूप में अपने भेष को बचाने और अपने पिता के बारे में सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।


 


इससे पहले, भास्कर ने विजयनगर दरबार में तब एक चौंकाने वाली हरकत की, जब उसने पंडित रामा कृष्ण के भेष में जबर्दस्‍त एंट्री की। आगे के एपिसोड्स में स्थिति और भी कठिन हो जाएगी, जब भास्कर का प्रतिद्वंदी कायकला (विश्वजीत प्रधान) भास्कर की सच्‍चाई को सामने लाने के अपने सफर पर निकलेगा। भास्कर के सामने कायकला द्वारा उत्पन्न की गई कुछ जानलेवा परिस्थितियाँ आ जाती हैं जिनसे भास्कर बाल–बाल बचता है। एक तरफ जहां, कायकला भास्कर को बेनकाब करने के अपने असफल प्रयासों से निराश और गुस्से में है, वहीं वह अपने मिशन को पूरा करने के लिए एक बहुत बड़ी योजना बना रहा है।


 


क्या भास्कर द्वारा रामा का भेष धारण करने का राज़ सबके सामने आ जाएगा? क्या भास्कर के सामने फिर कोई जान जोखिम में डालने वाली परिस्थिति आ खड़ी होगी? कृष्णा भारद्वाज, जोकि भास्कर और रामा की भूमिका पर निभा रहे हैं, कहते हैं, “अपने पिता, रामा का पता लगाने का भास्कर का मिशन खतरे में है क्योंकि रामा के दरबार में अचानक आने से हर कोई दंग रह गया है। एक तरफ जहां भास्कर अपने राज को छुपाने की पूरी कोशिश कर रहा है, वहीं उसका प्रतिद्वंदी कायकाला भास्कर की सच्चाई उजागर करने पर तुला हुआ है। आने वाले एपिसोड में बताया जाएगा कि कैसे भास्कर इस राज़ को गुप्त रखने का प्रयास करेगा, पर  दिलचस्प सवाल यह है कि वह कायकला जानलेवा योजनाओं से कैसे बच पाएगा? भास्कर का अगला कदम क्या होगा? अधिक जानने के लिए देखते रहिए तेनाली रामा क्योंकि दर्शकों के लिए इसमें कुछ रोमांचक मोड़ आने वाले है।”


 


इस रोमांचक ट्विस्‍ट को देखिये तेनाली रामा में, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे केवल सोनी सब पर!


 


बिजल जोशी ने  सोनी सब  के ‘तेरा क्या होगा आलिया’  में गुजराती सुंदरी, अप्सरा के रूप में की एंट्री


बिजल जोशी ने  सोनी सब  के 'तेरा क्या होगा आलिया'  में गुजराती सुंदरी, अप्सरा के रूप में की एंट्री


 


सोनी सब का हलका-फुलका पारिवारिक मनोरंजक शो 'तेरा क्या होगा आलिया' (टीकेएचए) एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। इस शो ने अपने गुदगुदाने वाले ट्विस्ट और टर्न्‍स के साथ दर्शकों को बांधकर रखा हुआ है और अब प्रशंसकों की पसंदीदा कलाकार बिजल जोशी अप्‍सरा के रूप में शो में कदम रखेंगी।


 


जैसा कि आप जानते हैं, आलिया तेजी से करीब आती अपनी मौत के बारे में जानने के बाद आलोक के लिए एक उपयुक्त जीवनसाथी खोजने के अपने मिशन पर निकली है, ऐसे में बिजल जोशी अप्‍सरा के रूप में शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बिजल, आलोक की जिंदगी में आलिया की जगह लेने वाले मजबूत दावेदारों में से एक हैं। शो में अपने सशक्‍त गुजराती लहजे के साथ, अप्सरा द्वारा आलिया (अनुषा मिश्रा) और आलोक (हर्षद अरोड़ा) के जीवन में इच्छित एचं अनचाही अशांति और तूफ़ान लाने की संभावना है।


 


आलिया अपनी जगह लेने के लिए एक आदर्श लड़की की तलाश करने में जुटी है और उसे कोई भी चीज रोक नहीं सकती है। वह आलोक को क्राफ्ट टीचर शालिनी के करीब लाने की कोशिश में जुटी है, जिसे उनका बेटा रोहन (अथर्व शर्मा) भी पसंद करता है, ऐसे में अब शो में अप्सरा की एंट्री सब कुछ बदल कर रख देगी। इधर शालिनी और आलोक को एक साथ लाने का आलिया के प्रयास विफल हो गया है क्योंकि शालिनी ने आलोक से शादी करने से इनकार कर दिया है,  पर आलिया को अप्सरा की एंट्री से एक आशा की किरण मिलती है, क्योंकि वह एक गाँव की लड़की है और शादी करना चाहती है। आलिया अप्सरा को अपने घर में तब तक रहने का मौका देती है, जब तक कि वो आगरा में नया घर न खोज ले, आलिया ऐसा उसे और आलोक को करीब लाने के प्रयास के तहत करती है लेकिन आलोक इस निर्णय को अस्वीकार कर देता है। अपने कभी हार न मानने वाले स्वभाव के चलते, आलिया हार मानने से इनकार कर देती है और एक कदम आगे बढ़कर अप्सरा के सामने आलोक से शादी का प्रस्ताव रख देती है।


 


आगामी एपिसोड में बिजल की प्रतिक्रिया के बारे में पता चलेगा और यह भी सामने आएगा कि क्या आलिया का यह फैसला पूरे परिवार को किसी परेशानी में डालेगा।


 


अप्सरा के रूप में अपनी भूमिका को लेकर बिजल जोशी ने कहा, “अप्सरा एक 'विलेज ब्यूटी' है, जिसका उच्चारण गुजराती है, वह बहुत जोर से बोलती है और हमेशा खूब बन –ठन कर रहती है। वह आलिया और आलोक के जीवन में अप्रत्याशित अशांति और तूफ़ान लाने जा रही है और निश्चित रूप से यह स्थिति 'तेरा क्या होगा आलिया' के सभी दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक होगी। हालांकि, यह केवल एक गेस्ट अपीयरेंस है, लेकिन इस शो के लिए शूटिंग करने का मैं बेहद लुत्‍फ उठा रही हूँ, और मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि मेरी यह भूमिका स्क्रीन पर कैसी दिखती है। मुझे इस शो के लिए 'सोनी सब'  के साथ जुड़कर खुशी हो रही है, मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक इस भूमिका के लिए भी मुझ पर उतना ही प्यार बरसाएंगे जितना कि वे हमेशा करते आए हैं।”


 


देखते रहिए 'तेरा क्या होगा आलिया', हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे, केवल सोनी सब पर


यूपीईएस ने वर्तमान पीढ़ी को भविष्य के लिये तैयार करने के लिए शहर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया

यूपीईएस ने वर्तमान पीढ़ी को भविष्य के लिये तैयार करने के लिए शहर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया


 


अक्‍टूबर 2019: देहरादून में स्थित यूनिवर्सिटी यूपीईएस ने शहर में 21वीं सदी के शिक्षकों के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। मेरठ शहर के शीर्ष 15 स्कूलों के 30 प्रिंसिपल्स, वाइस प्रिंसिपल्स, विभाग प्रमुखों और वरिष्ठ शिक्षकों को डिजिटल दुनिया के विद्यार्थियों की शिक्षा के लिये नये तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इन शिक्षकों को आत्मविकास का प्रशिक्षण भी दिया गया।


 


मेरठ के ऋषभ अकादमी की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती राज बाला जैन ने कहा, ''शिक्षकों के तौर पर हमें खुद पर और अपने विषयों पर पूर्ण विश्वास होना चाहिये। हमें विद्यार्थियों का स्वभाव, व्यवहार और विभिन्न विषयों में रूचि भी समझनी चाहिये। तभी हम उनके भविष्य के लिये उनका मार्गदर्शन कर सकेंगे। यूपीईएस का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मेरे विद्यार्थियों में वे कुशलताएं विकसित करने में मेरी मदद करेगा, जो 21वीं सदी में जरूरी हैं।''


 


यूपीईएस का यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिये पूरक था, क्योंकि यूनिवर्सिटी उन्हें आज की पीढ़ी के उज्जवल और सफल भविष्य के विकास में महत्वपूर्ण भागीदार मानती है। इस कार्यक्रम से शीर्ष स्कूलों, जैसे आर्मी पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन विद्यापीठ, के.एल. इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, मिलेनियम पब्लिक स्कूल, आदि के शिक्षक लाभान्वित हुए।


 


इस पहल के बारे में यूपीईएस के प्रवक्ता ने कहा, ''लीप 21वीं सदी के शिक्षकों के लिये एक अनूठा प्रशिक्षण कार्यक्रम है। हमने इस कार्यक्रम का निर्माण ड्राफ्ट एज्युकेशन पॉलिसी 2019 को ध्यान में रखकर किया है। आज के विद्यार्थी अपने पेशेवर जीवन में नई और अनजान चुनौतियों का सामना करेंगे। हमारे शिक्षक सही तरीके से प्रशिक्षित होने चाहिये, ताकि वे विद्यार्थियों को तैयार कर सकें और उन्हें सही कुशलता दे सकें। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम स्कूलों के शिक्षकों और प्रिंसिपल्स को बेरोजगारी के मुद्दे पर साथ में लेना चाहते हैं, ताकि आज की पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो।''


 


'फ्यूचर ऑफ वर्क इन 2022 पर ईवाय रिपोर्ट के अनुसार 9 प्रतिशत नौकरियाँ बिलकुल नई होंगी और 37 प्रतिशत नौकरियों के लिये नई कुशलताओं की आवश्यकता होगी। ऐसे परिदृश्य में विद्यार्थियों को समस्या के समाधान, रचनात्मकता और तार्किक सोच में छोटी आयु से प्रशिक्षित होना होगा। यूपीईएस भारत के अन्य शहरों में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिससे हजारों शिक्षकों और लाखों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।


 


यूपीईएस के विषय में


उत्तराखण्ड की विधानसभा के यूपीईएस अधिनियम, 2003 के माध्यम से वर्ष 2003 में संस्थापित यूपीईएस को यूजीसी और एनएएसी से मान्यता प्राप्त है। वैश्विक स्तर पर यूपीईएस को रोजगारशीलता (नियुक्तियों) और परिसर की सुविधाओं के लिये क्यूएस रेटिंग में 5 स्टार मिले हैं और शिक्षा के लिये 4 स्टार मिले हैं। यूपीईएस अपने छह स्कूलों के माध्यम से उद्योग-संबद्ध और विशेषीकृत ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस की पेशकश करता हैः स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग, स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस, स्कूल ऑफ डिजाइन, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ बिजनेस और स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस। यूपीईएस के उद्योग उन्मुख कार्यक्रमों और सर्वांगीण विकास पर जोर के कारण इसके ग्रेजुएट्स को कंपनियाँ पसंद करती हैं, विगत कुछ वर्षों में नियुक्तियों का ट्रैक रिकॉर्ड 90 प्रतिशत से अधिक रहा है। यूपीईएस का मुख्य दर्शन और उद्देश्य है विद्यार्थियों के परिणामों को उत्कृष्ट बनाना।


 


अधिक जानकारी के लिये www.upes.ac.in देखें।


वी-गार्ड बिग आइडिया बिजनेस प्लान कॉन्टेस्ट में IMT गाज़ियाबाद ने जीत दर्ज की

 


 


वी-गार्ड बिग आइडिया बिजनेस प्लान कॉन्टेस्ट में IMT गाज़ियाबाद ने जीत दर्ज की


वी-गार्ड बिग आइडिया बिजनेस प्लान कॉन्टेस्ट-2019 में IMT गाज़ियाबाद ने जीत हासिल की है, जिसमें देश के शीर्ष बिजनेस स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। बेहद कठोर चयन प्रक्रिया के बाद 25 टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और NMIMS, मुंबई को क्रमशः पहला एवं दूसरा उपविजेता घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में IIM रायपुर तथा ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गुरुग्राम को स्पेशल जूरी अवॉर्ड दिया गया। इस प्रतियोगिता की थीम 'एक बेहतर कल के लिए किचन की कायापलट' थी, जिसमें प्रतिभागियों को वी-गार्ड की व्यावसायिक रणनीति से तालमेल बैठाते हुए कारोबार के विकास के लिए व्यावहारिक एवं नवीन विचारों को प्रस्तुत करना था। पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र के साथ-साथ क्रमशः 2,00,000, 1,00,000 तथा 50,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्पेशल जूरी अवॉर्ड प्राप्त करने वाली दो टीमों को भी नकद पुरस्कार के तौर पर 25,000 की धनराशि दी गई।


27 और 28 सितंबर को कोच्चि में भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया था, जहां इसमें भाग लेने वाली टीमों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। श्री राजेश नायर (एमर्ज वेंचर्स पीटीई में ऑपरेटिंग पार्टनर) विजेताओं का चयन करने वाली पांच सदस्यीय जूरी समिति के अध्यक्ष थे, जबकि अन्य सदस्यों में श्री मिथुन चित्तिलपिल्लई (मैनेजिंग डायरेक्टर, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड), श्री वी. रामचंद्रन (डायरेक्टर एवं सीओओ, वी-गार्ड), श्री सुदर्शन कस्तूरी (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं सीएफओ,
वी-गार्ड) तथा मोहम्मद तनवीर (सीनियर जीएम- न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट, वी-गार्ड) शामिल थे। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए विचारों का मूल्यांकन चतुराई, व्यावहारिक दृष्टि से विचार को लागू करने की संभावना, औचित्य, सरलता तथा वी-गार्ड के कारोबार एवं उसके उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव जैसे मापदंडों के आधार पर किया गया। वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष, श्री कोच्चूसेफ़ चित्तिलपिल्लई इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे।





इस कार्यक्रम ने वी-गार्ड के शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं के साथ परस्पर चर्चा के लिए एक मंच उपलब्ध कराया है, जहां युवा अपनी विचार प्रक्रिया को बेहतर बनाने और उनमें नवाचार की भावना को बढ़ावा देने के लिए कारोबार से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा कर सकते हैं।


वी-गार्ड की स्थापना वर्ष 1977 में हुई थी, और इसके बाद से कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को केंद्र में रखते हुए हमेशा उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादों का निर्माण करने तथा लोगों तक पहुंचाने में विश्वास किया है। ब्रांड द्वारा किए जाने वाले किसी भी और हर कार्य में नवाचार ही इसकी सबसे बड़ी ताक़त रही है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वी-गार्ड बिग आइडिया बी-प्लान कॉन्टेस्ट की संकल्पना तैयार की गई थी। हमारा ब्रांड सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है तथा राष्ट्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और हमारा मानना है कि सशक्त युवा राष्ट्र के मजबूत और स्थायी विकास की बुनियाद हैं, जिन्हें निरंतर प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है। वी-गार्ड बिग आइडिया बी-प्लान कॉन्टेस्ट ऐसा ही एक मंच है, जो असाधारण सोच रखने वाले इन युवाओं को अपने विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर देता है, जिससे दुनिया में बड़े बदलाव संभव हो सकते हैं।


 


Wednesday, October 9, 2019

प्रतिभा सिंटेक्स ने लीन मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस को लागू करने के लिए सीआईआई (कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज)के साथ हाथ मिलाया


प्रतिभा सिंटेक्स ने लीन मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस को लागू करने के लिए सीआईआई (कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज)के साथ हाथ मिलाया


अक्टूबर 2019, इंदौर: प्रतिभा सिंटेक्स ने एक्सीलेंस की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए लीन मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस के लिए सीआईआई (कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज) के साथ जुड़ने की घोषणा की है। इस सहयोग के माध्यम से सीआईआई अपनी प्रक्रियाओं में लीन मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस को लागू करने के लिए प्रतिभा सिंटेक्स का समर्थन करेगा। शनिवार को एक किक-ऑफ मीटिंग आयोजित की गई जहां सीआईआई ने भी इस परियोजना में अपनी भागीदारी की पेशकश की।


इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग वेस्ट को कम करना और वृद्धि उत्पादकता को बढ़ाना है। इस परियोजना के मॉड्यूल को एक वर्ष की समय सीमा के अनुसार तैयार किया गया है।


प्रबंधन टीम को धन्यवाद देते हुए, सीआईआई के अधिकारी, श्री राजेंद्र इंगले ने कहा, “मुझे इस संगठन के साथ जुड़ने पर गर्व है। हमारे लिए उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है। इस प्रतिस्पर्धी दौर में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए, ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों को संतुष्ट होना आवश्यक है।


इसके अलावा, इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा सिंटेक्स के एमडी, श्री श्रेयस्कर चौधरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जहां उन्होंने देश के प्रति सम्मान और प्यार करने की शपथ दिलाने के साथ कहा कि देश की प्रगति के लिए हमारा समय और प्रयास, दोनों की बहुत अहमियत रखते हैं।"


फैबइंडिया ने इंदौर में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया



इंदौर  अक्टूबर 2019: 
फैबइंडिया, भारत के सबसे बड़े लाइफस्टाइल रिटेलर ने अपने नए रिटेल फार्मेट, का पहला एक्सपीरियंस सेंटर इंदौर के विजय नगर चैराहा में लॉन्च किया है। लगभग 8415 स्क्वेअर फुट में पूरी भव्यता के साथ लॉन्च किया गया ये स्टोर फैबइंडिया की मल्टी-डायमेंशियल उत्पाद रेंज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। सेंटर में कई श्रेणियों और सेवाओं में हर आयु वर्ग और उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई अलग अलग तरह के उत्पादों को प्रस्तुत किया है।  
फैबइंडिया के एक्सपीरियंस सेन्टर ग्राहकों को उत्पादों के टच-एंड-फील एक्सपीरियंस देते हुए ट्रांजेक्शनल एक्सचेंज से हट कर अधिक एक्सपेरिएंशियल और इंटरैक्टिव अनुभव देने वाले अल्टरनेटिव खरीदारी का अवसर प्रदान करते हैं।

आकर्षक रिटेल एक्सपीरियंस प्रस्तुत करते हुए, फैबइंडिया का उद्देश्य विजिटर्स को अपनी संस्कृति का अनुभव कराना है। इसे न कि केवल उनके द्वारा खरीदे जाने वाले उत्पादों के माध्यम से, बल्कि एक चुस्त-दुरूस्त और संपूर्ण अनुभव के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।

फैबइंडिया एक्सपीरिएंस सेन्टर में फैबकैफे और एक इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो भी है, जिसमें इनकी सिग्नेचर ऑफरिंग के अलावा संपूर्ण परिवार के दैनिक इस्तेमाल के वाले कपड़े, एसेसरीज, घरेलू  और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स, एल्टरेशन स्टूडियो, पर्सनल केयर और ऑर्गेनिक फूड्स, और एक किड्स जोन भी शामिल हैं। नए फार्मेट का उद्देश्य अनोखे अनुभव तैयार करके ग्राहकों को खुश करना है।

फैबकैफे में एक पौष्टिक और समसामयिक मैन्यू को पेश किया गया है, जिसमें क्षेत्रीय विविधता के साथ इंडिया के विविध व्यंजनों को दिखाया गया है।

फैबइंडिया के इंदौर एक्सपीरियंस सेंटर में ऑर्गेनिक इंडिया के पहले वेलनेस स्टोर के लिए एक तय स्थान भी शामिल है। ऑर्गेनिक इंडिया भारत का प्रमुख ऑर्गेनिक फूड्स और वेलनेस ब्रांड है। वेलनेस सेंटर स्वस्थ को लेकर जागरूक रहने को प्रोत्साहित करता है और ग्राहकों को स्वास्थ्य, जीवन शैली विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित सलाहकारों के साथ बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

एक्सपीरियंस सेंटर में इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो (आई.डी.एस.) की भी पेशकश की गई है जो कि एक वन स्टॉप डिजाइन सॉल्यूशन हैं जिसमें यादगार स्थानों को बनाने में मदद करने में सहायक है। आईडीएस में कई तरह की सर्विसेज प्रदान की गई हैं जिनमें लेआउट को लेकर कंसल्टेंसी, मैपिंग स्पेसेज, प्रोडक्ट कस्टमाइजेशन और कलर स्कीम कोऑर्डिनेशन आदि शामिल हैं।

फैबइंडिया, ऐसा पहला रिटेल ब्रांड है जिसने टगबग के साथ एक किड्स जोन को पेश किया गया है। ये किड्स जोन बच्चों को आराम करने, खेलने, खोजने और कुछ नया बनाने के लिए एक विशेष मनोरंजक क्षेत्र के रूप में कार्य करता है।

इसके अतिरिक्त, अल्टरेशन सेंटर भी है, जिसमें स्टोर से किसी भी परिधान की खरीद के बाद हर तरह के बदलाव के लिए एक कम्पलीमेंटरी सर्विस प्रदान की जाती है।

श्री विनय सिंह, मैनेजिंग डाइरेक्टर ,फैबइंडिया ने इस मौके पर कहा कि ''हम इंदौर में अपना पहला नया एक्सपीरियंस सेंटर खोलने के मौके पर बेहद प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं। यह फार्मेट अन्य शहरों में बहुत अच्छी तरह से सराहा गया है और हम उसी समग्र अनुभव को बनाने के लिए तत्पर हैं जो फैबकैफे से फैबइंडिया की पेशकश के रूप में इंदौर में हमारे ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।''

इंदौर का एक्सपीरियंस सेंटर, मध्यप्रदेश में फैबइंडिया का पहला एक्सपीरियंस सेंटर है और देश में 20वां है। दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, अमृतसर, हैदराबाद, चेन्नई, कोयम्बटूर, त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु, पुणे, लखनऊ और जयपुर में एक्सपीरियंस सेंटर्स की सफलता के बाद, फैबइंडिया ने भारत के विभिन्न अन्य शहरों में इस तरह के और अधिक फार्मेट स्टोर शुरू करने की योजना बनाई है।

फैबइंडिया के विषय में 
भारत के 118 शहरों में 315 स्टोर्स और 14 अंतर्राष्ट्रीय स्टोर्स के साथ, फैबइंडिया ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा रिटेल प्लेटफॉर्म है, जहां अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कारीगरों द्वारा बनाये गये उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।

फैबइंडिया का लक्ष्य समकालीन डिजाइनों के साथ स्वदेशी शिल्प तकनीकों का मिश्रण करना है, जो प्राकृतिक सामग्री और फाइबर का उपयोग करके आज के उपभोक्ताओं के लिए सुंदर और अफोर्डेबल हस्तशिल्प उत्पाद प्रस्तुत करता है। प्रॉडक्ट की रेंज में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के परिधानों की विशाल विविधता से लेकर घरेलू सामानों, फर्नीचर, गिफ्ट्स, ज्वेलरी, ऑर्गेनिक फूड्स और पर्सनल केयर के प्रॉडक्ट्स तक शामिल हैं।  


विपिन तिवारी मित्र मंडल की तरफ से आज लगेगा स्वागत मंच*


आज माता जी के चल समारोह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वागत मंच भारत टॉकिज के पास लगाया जा रहा है आप सभी धर्म बंधुओ से निवेदन है कि अवश्य पधारें सादर आमंत्रित हैं



*इस बार सम्मान समारोह भी रखा गया है*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*स्थान*- *भारत टॉकिज के पास*
*समय*-  6 बजे से
*दिनांक*- 09-10-19


     *निवेदक*
 *विपिन तिवारी*


Tuesday, October 8, 2019

यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इं.कं.लि. “कौशल विकास कार्यक्रम” के तहत बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाने की मुहिम।


भारत के माननीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा बेरोजगार युवको को यूनिवर्सल सोम्पो के ''कौशल विकास कार्यक्रम'' के अंतर्गत प्रमाण पत्र एवं चेक वितरण।



  • कंपनी द्वारा वाराणसी में 110 बेरोजगार युवाओं को सफलता पूर्वक कौशल विकास एवं प्रषिक्षण प्रदान किया गया।


अक्टूबर 2019- यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. द्वारा ''कौशल विकास योजना'' के तहत होटल रेडिसन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारत के माननीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय थे।


''कौशल विकास योजना के अन्तर्गत चयनित 110 उम्मीदवारों का यह दुसरा बैच है। इसके पूर्व वाराणसी से 105 उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा प्रषिक्षित किया जा चुका है। कंपनी द्वारा पूरे भारत में अबतक 709 उम्मीदवारों को प्रषिक्षित किया जा चुका है।


इस अवसर पर यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इं.कं.लि. के अध्यक्ष श्री ओ.एन.सिंह ने कहा कि गॉधी जी ने स्वालम्बी बनाने हेतु कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया, उन्ही के रास्ते पर चलकर हमने स्वालम्बी बनाने हेतु ये कौशल विकास किया। ''हम शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रषिक्षण प्रदान करके एवं स्वरोजगार प्रदान करके अपने उद्देश्य पूर्ण करने में हम सफल है, इसकी हमें प्रसन्नता है। आजीविका के लिए आय स्त्रोत एवं आत्मनिर्भरता के लिए गैर-नियोजित युवाओं को सशक्त बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। हम इनके पेशे को मजबुत करने के साथ ही देश के अधिकतम नागरीकों तक साधारण बीमा द्वारा जोखिमों को कम करने के साथ ही अनिश्चितता के समय में वित्तीय नुकसान को कम कर सकेंगे, जिससे वे दुर्घटना के क्षणों में स्वयं को सुरक्षित महसुस करें।''


केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने यूनिवर्सल सोम्पो और इसके चेयरमैन श्री ओ.एन.सिंह जी की सराहना करते हुए कहा कि ओ.एन.सिंह जी की नेतृत्व के कारण 10 साल में कंपनी नए आयामों को छुआ है। सबसे अच्छी बात ये है कि कंपनी ने सबसे निचले वर्ग के लोगों बीमा का लाभ पहुँचाया। कौशल विकास कार्यक्रम के बारे में बताया कि कंपनी का इनिसिएटिव सराहनीय है क्योंकि इससे सबसे निचे तबके का विकास होगा और आने वाले समय मे ये लोग अपनी तरह के दूसरे लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करायेंगे जिससे देश की अर्थव्यवस्था का सतत विकास होगा। उन्होनें आगे कहा कि देश में बीमा का विकास उतना नही हो पा रहा है जितना कि आवश्यक है। इसका मुख्य कारण प्रशिक्षण का आभाव है। यूनिवर्सल सोम्पो की इस योजना से प्रशिक्षित लोग बीमा के क्षेत्र में आयेंगे जिससे इन लोगों का विकास तो होगा ही साथ ही आम जनता को भी बीमा का लाभ होगा। मुझे बड़ी खुशी है कि यूनिवर्सल सोम्पो ने कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का बीड़ा उठाया है। इनके इस कार्यक्रम से भारत सरकार की स्किल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने में मदद मिलेगा जिसके द्वारा 5 करोड़ युवाओं को 2020 तक विभिन्न कौशल के लिए प्रशिक्षण देना है। ऐसे कार्यक्रम से देश की बेरोजगारी पर काबु पाने में तेजी से सफलता मिलेगी। एजेंटों को जोड़ना रोजगार बढ़ाने का एक बढ़िया तरीका है।


यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस के अध्यक्ष श्री ओ.एन.सिंह एवं इसके निदेशक मंडल की प्रशंसा करते हुए केन्द्रीय मत्रीं डॉ. पाण्डेय ने कहा कि यह पहली कंपनी है जो अपने व्यवसाय के साथ-साथ बेरोजगार युवकों के विकास के लिए सदैय तत्पर है। उन्होंने इस कार्यक्रम के तहत चयनित 110 युवाओं को प्रोत्साहन चेक वितरण किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि एक एजेंट को अपनी नैतिकता का घ्यान रखना होगा तभी वे सफल एजेंट बनगें। यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इं.कं.लि. द्वारा ''कौशल विकास कार्यक्रम'' तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर एक एजेंट के रूप में कार्य करने के लिए वित्तिय सहायता और साधारण बीमा उत्पाद बिक्री से प्राप्त कमीशन के माध्यम से उनका जीविकोपार्जन करती है। आई.आरडी.ए.की परीक्षा उतीर्ण करने के लिए कंपनी द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण और ज्ञान प्रदान किया जाता है। साथ ही कार्यक्षेत्र के संभावित ग्राहकों से बातचीत बढ़ाने के लिए कौशल विकास का एवं बीमा उत्पाद का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसको पूरा करने के बाद उम्मीदवार अपनी क्षेत्र में कार्य करना प्रारंभ करता है। अधिकांश अम्मीदवार अर्ध-शहरी और दुर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते है, इसलिए वे समाज के उन वर्गो तक पहुँच बनाने में सक्षम होंगे जो अबतक साधारण बीमा के जोखिम समाधान से बंचित थे।


इस कार्यक्रम के तहत कंपनी प्रत्येक उम्मीदवार को नए उत्पाद की बिक्री पर नियम के अनुशार कमीशन के अलावा पॉकेट खर्च के लिए रू.-7500 सात हजार पॉच सौ प्रदान करेगी। यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इं.कं.लि. के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे फैले प्रशिक्षण केन्द्रो के द्वारा प्रशिक्षण एवं परीक्षा आयोजित किया जाता है।


''कौशल विकास योजना'' के अन्तर्गत कार्यक्रम के शुरूआत के बाद से ही कंपनी ने अबतक 709 बेरोजगार युवकों को कैरियर एजेंट के रूप में प्रशिक्षित करके भर्ती किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर इस लायक बनाया जाय कि वे वर्ष के अंत तक 15000-20000 तक प्रतिमाह कमीशन आय अर्जित कर सकें।


यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इं.कं.लि. के बारे में


यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इं.कं.लि.भारतीय साधारण बीमा अद्योग में पहली सार्वजनिक-निजी भागीदारी है। कंपनी का मुख्यालय मुंबई है और साधारण बीमा में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की संयुक्त उद्यम है। इसमें देश के दो प्रमुख बैंक इलाहाबाद बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक साथ ही एक निजी क्षेत्र की कर्नाटका बैंक लि. है। इसके साथ ही एफ.एम.जी.सी कंपनी डॉबर इन्वेस्टमेंट कॉर्प और जापान के एक प्रमुख साधारण बीमाकर्ता सोम्पो जापान निप्पोनकोआ है। यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इं. कंपनी के पास 31 मार्च 19 तक समाप्त वर्ष में सकल अर्जित प्रिमियम रू. 2833.53 करोड़ है जिसमें रू. 206.71 करोड़ लाभ अर्जित है। यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इं. कंपनी देश की एक प्रमुख बीमा कंपनी के रूप में उभर कर आयी है और पुरे देश में इसकी 17 जोनल कार्यालयों और 86 शखाएँ है। कंपनी ने 1500 लोगो को डॉइरेक्ट और 3000 से अधिक लोगों को एजेंट के रूप में रोजगार दिए है।


आईटीसी सेवलॉन स्वस्थ इंडिया ने पेश किया स्वच्छता का गुल्लक

 


पर्यावरण के सुपर हीरो समझे जाने वाले एक लाख युवाओं की मदद और देशव्यापी अपील के जरिये अलग अलग तरह के कचरों के संग्रहण को प्रोत्साहित करने वाली प्लास्टिक (शुष्क अवशिष्ट) संग्रहण मुहिम चलाई गई


 


अक्टूबर, 2019: प्रधानमंत्री की अपील पर स्वच्छता ही सेवा अभियान में सहयोग करने के लिए आईटीसी की मुहिम के तहत आईटीसी के प्रमुख हाइजीन उत्पाद सेवलॉन ने स्कूली बच्चों के नेतृत्व में एक अनूठी सामाजिक पहल स्वच्छता का गुल्लक शुरू की है।


 


गुल्लक की अवधारणा इस सच्चाई की बार—बार याद दिलाती है कि कचरे को यदि उचित तरीके से अलग—अलग करके रखा जाए तो इससे भी बड़ी कीमत प्राप्त की जा सकती है, जैसे बेहतर भविष्य की आस में लोग मिट्टी के बने इस खास पात्र में बचत करते हैं। स्कूली बच्चों को सूखा कचरा जमा करने में मदद के लिए आईटीसी सेवलॉन के स्वस्थ इंडिया मिशन के तहत दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में स्वच्छता का गुल्लक अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम का मकसद छात्रों को पर्यावरण अनुकूल जीवन जीने की आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनाना है जबकि साथ ही समुदायों में गीले और सूखे कचरे को अलग—अलग करके रखने के लिए प्रेरित करना है। इस मुहिम में एक लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस मुहिम के तहत एकत्रित होने वाले सूखे कचरे को रिसाइकिल किया जाएगा।


 


आईटीसी लिमिटेड में पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजनेस के चीफ एक्जीक्यूटिव समीर सत्पथी ने कहा, अवशिष्ट को मूल्यवान संसाधन में बदलना तभी संभव है जब हम सभी गीले और सूखे कचरे को अलग—अलग संग्रह करने में तत्परता दिखाएं। सेवलॉन का स्वच्छता का गुल्लक अभियान स्कूली बच्चों को अपने स्कूल, घर और आस—पड़ोस में पर्यावरण के सुपर हीरो बनने के लिए शिक्षित करने के मकसद से लाया गया है। हाइजीन अवेयरनेस आईटीसी सेवलॉन स्वस्थ इंडिया प्रोग्राम का अभिन्न हिस्सा है और स्वच्छता का गुल्लक के जरिये हम छोटे बच्चों को अधिक से अधिक पर्यावरण अनुकूल भविष्य के प्रति संवेदनशील बनाने की उम्मीद करते हैं।


 


अवशिष्ट प्रबंधन के बारे में बच्चों को शिक्षित करने का एक बड़ा पहलू अवशिष्ट प्रबधन के बारे में जानकारी रखना भी है। इस अपील को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इस ब्रांड ने एक फिल्म भी रिलीज की है। यह वीडियो इस विचार पर जोर देता है कि वयस्कों को बुद्धिमानी से पर्यावरण के अनुकूल फैसले लेने चाहिए और यह सब घर से ही कचरों को अलग—अलग करके रखने के एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कदम से शुरू होता है।


यह फिल्म यहां देख सकते हैं:


 


TVC 1 https://www.youtube.com/watch?v=lcuFis2Ngw8&feature=youtu.be


TVC 2 https://youtu.be/eUfL2g0M4zI


 


ओगिल्वी इंडिया के सीनियर क्रिएटिव डायरेक्टर फ्रित्ज गोंजाल्विस और जयेश राउत ने कहा, 'आज पूरी


दुनिया के बच्चे पर्यावरण कार्यक्रमों के पथप्रदर्शक हैं। वे कचरों से होने वाले प्रदूषण के खतरे और समाज


पर इसके व्यापक दुष्प्रभाव को बखूबी समझते हैं। सेवलॉन फिल्म स्कूली बच्चों के साथ हास्य मनोरंजन


के जरिये इस संदेश के महत्व पर जोर देती है।'


आईटीसी ने बड़े पैमाने पर 'वेलबिइंग आउट आॅफ वेस्ट' (डब्ल्यूओडब्ल्यू) मुहिम शुरू की है जिसमें


प्लास्टिक कचरे समेत ठोस अवशिष्ट के लिए हर स्तर पर स्थायी और बेहतरीन समाधान देने पर फोकस


रहता है। यह कार्यक्रम जागरूकता, अलग—अलग करने और संग्रहण करने से लेकर अवशिष्ट के पुन:


इस्तेमाल और/ रिसाइक्लिंग को बढ़ावा देने की संपूर्ण मूल्य शृंखला के लिए है। देशभर में आज इसके


तहत 89 लाख नागरिकों को जोड़ा गया है। अवशिष्ट प्रबंधन में आईटीसी की मुहिम ने लगातार 12 वर्षों


से इसे 'ठोस अवशिष्ट की रिसाइक्लिंग के प्रति सकारात्मक' कंपनी बनने में सक्षम बनाया है। वर्ष


 


2018—19 में आईटीसी ने मल्टी—लेयर्ड प्लास्टिक (एमएलपी) और थिन फिल्मों सहित लगभग 7400


टन लो वैल्यू प्लास्टिक (एलवीपी) और कुल 16,000 टन उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल हो चुके


प्लास्टिक अवशिष्ट जमा किए हैं।


आईटीसी सेवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के बारे में


वर्ष 2016 में शुरू आईटीसी सेवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन विभिन्न के अभियानों और मनोरंजक शिक्षण


कार्यक्रमों के जरिये बच्चों में साफ—सफाई के प्रति आदतन बदलाव लाने को प्रोत्साहित करने के लिए


लाया गया है। यह मुहिम अब तक देश के 12,000 स्कूलों के 30 लाख से अधिक छात्रों तक पहुंचने में


सफल रही है और बच्चों को स्वास्थ्य एवं साफ—सफाई की आदत में बदलाव लाकर उन्हें चैंपियन बनाने


की प्रक्रिया जारी है।


Monday, October 7, 2019

After the super successful trailer launch last week, makers of 'Made In China' are all set to release the very first song of the film 'Odhani' today.






 

After the super successful trailer launch last week, makers of 'Made In China' are all set to release the very first song of the film 'Odhani' today. 


 

While we saw a glimpse of the song in the trailer, where Raj and Mouni were seen setting the dance floor on fire on this foot tapping reprised version, the song promises to be an out and out masala dance number.

 

Composed by the hit makers - Sachin and Jigar, the song is a modernized rendition of the very popular Gujarati folk song 'Odhani'. Talking about the song, the composer duo say, "Yes, it is a responsiblity. Both of us strived to be very objective as to retain the original essence of the song while making it pallatable for the project and the audience. Our hope is to make the song more relatable to the new generation.

 

Neha and Darshan were perfect for the song because they bring in the right amount of energy to make it a foot tapping number. Given that Navratri is just round the corner, this makes it the perfect song to kick start the festive season. We hope that familiarity of this song along with the modern twist, makes it a preferred choice for all generations this Navratri."

 

 

Given the upcoming Navratri  season, the song is sure set to strike the right chord with music lovers and emerge as the festival favorite.

 

Produced by Maddock Films in association with Jio Studios, Made In China is set to release this Diwali.  






 


मॉडल सोनम शर्मा का स्टाइलिश लुक, तस्वीरों में दिखा किलर फिगर


मुंबई: अंदाज वाली तस्वीरों के चलते सोनम शर्मा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सोनम शर्मा अपनी ड्रेसिंग सेंस से कभी भी फैंस को निराश नहीं करती। सोनम ऐसी मॉडल में से हैं जो जानती हैं कि किसी के चेहरे पर मुस्कान कैसे लाई जाती है।


सोनम शर्मा ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सनसनी मचा दी और अपनी अदाकारी के लिए तारीफें भी बटोरीं। Sonam अक्सर कोई ना कोई ऐसा फोटोशूट करा ही लेती है जो देखते ही देखते ही सुर्खियों में छा जाता है।


हाल ही में एक बार फिर Sonam की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह अपना किलर फिगर दिखा रही हैं। Sonam Sharma की फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो सोनम शर्मा ने हाल ही में Brand ambassador troopel open mic में चुनी गई है । सोनम शर्मा फैशन शो के साथ-साथ कई प्रोडक्ट का ब्रांड एंबेसडर भी रही है

सक्सेसफुल मूवी सत्यमेव जयते के सीक्वल में लीड रोल करते दिखेंगे जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला


सक्सेसफुल मूवी सत्यमेव जयते के सीक्वल में लीड रोल करते दिखेंगे जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला


 अभी तक न्याय पर आधारित बेहतरीन एक्शन ड्रामा फिल्मों में से एक रही फिल्म 'सत्यमेव जयते' ने पिछले साल स्क्रीन्स पर दस्तक देने के साथ ही एक बिग हिट के रूप में उभरी. जिसके बाद हर कोई इस फिल्म के सीक्वल की उम्मीद कर रहा था। अब फिल्म मेकर्स ने 'सत्यमेव जयते' के सेकंड पार्ट को बनाने की घोषणा कर दी है। जॉन अब्राहम सत्यमेव जयते फिल्म में एक सजग-जागरूक नागरिक के रूप में दिखाई दिए थे जो भ्रष्टाचारी पुलिस के खिलाफ लड़ते नज़र आए थे। सत्यमेव जयते 2 में जॉन के साथ दिव्या खोसला कुमार लीड रोल में नज़र आएंगी। मिलाप झावेरी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ और एम्मे एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म जल्द ही देखने को मिलेगी.


इस फिल्म के बारे में बात करते हुए मिलाप का कहना है कि वह दूसरी बार जॉन और पहली बार दिव्या के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं। जॉन और मिलाप इससे पहले सक्सेसफुल फिल्म सत्यमेव जयते में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के परचम लहराए थे और पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली थी। यह जॉन और मिलाप के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी। सामजिक मुद्दों के साथ-साथ इस फिल्म में कहानी, इमोशन भी था जिसने दर्शकों को बांदे रखा। मेकर्स अब कहानी को आगे ले जाना चाहते हैं।


मिलाप कहते हैं, '' सत्यमेव जयते 2 एक्शन, इमोशन, पावर, देशभक्ति और पंच का मिक्सचर है। जॉन अब्राहम ने न्याय के लिए एक योद्धा के रूप में नेतृत्व किया है और दिव्या खोसला कुमार के साथ जुड़ने के बाद मुझे उम्मीद है कि गांधी जयंती के बाद हम दर्शकों को एक शक्तिशाली मनोरंजन प्रदान करेंगे जो भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी देता है।


जॉन भी इस वेंचर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं। वह कहते हैं, "मैंने वास्तव में इस फिल्म की कहानी और इसे पेश करने के तरीके का आनंद लिया है। यह एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। SMJ2 के साथ एक बार फिर, दर्शकों को एक ऐसी कहानी का मनोरंजन देखने को मिलेगा, जो मौजूदा समय में होने वाली घटनाओं पर आधारित है।"


 


जॉन और दिव्या की ताजा जोड़ी, जो अपनी खुद की दो फिल्में निर्देशित करने के बाद एक्टिंग में वापसी कर रही हैं, इस प्रोजेक्ट का एक और मुख्य आकर्षण हैं।


वह बाद में कहती हैं, "मैं सिर्फ एक फिल्म में एक्टिंग के साथ इसकी शुरुआत नहीं करना चाहती थी। वह बताती हैं, "मेरे लिए जो ख़ास चीज मायने रखती थी वह कहानी और किरदार था, और मुझे इस फिल्म के साथ सही अवसर मिला है।"


निखिल आडवाणी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि सत्यमेव जयते की अपार सफलता के बाद हमें बेहद खुशी है कि हम अपनी शानदार टीम ऐमी और  टी-सीरीज के साथ मिलकर दर्शकों के लिए सत्यमेव जयते 2 लेकर रहे हैं.


भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज़), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एम्मे एंटरटेनमेंट) द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ( सत्यमेव जयते 2 ) 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ होगी.


नवरात्रि के रंग में रंगे राव और मौनी रॉय


नवरात्रि के रंग में रंगे राव और मौनी रॉय



मेड इन चाइना का ट्रेलर अहमदाबाद के एक गुजराती व्यापारी की दुनिया की झलकियां पेश करता है, जिसका जीवन चीन की यात्रा के बाद बदल जाता है। इसके थीम को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में कई ऐसे एलिमेंट हैं जो गुजराती संस्कृति को उजागर करते हैं, जिसमें दो गरबा नम्बर्स 'सानेडो और ओधनी' के रिडक्स वर्जन भी शामिल हैं। नवरात्रि के मौके पर मौनी रॉय और राजकुमार राव ने बताया कि आखिर कैसे वे इस त्यौहार का आनंद उठाते हैं।

नवरात्रि पूरे देश में अलग-अलग तरीकों से मनाई जाती है। उन्हें माँ दुर्गा या अम्बे कहें, वह माँ है जिनकी हम पूजा करते हैं। बच्चे के रूप में, दुर्गा पूजा बहुत खास थी- पंडाल, ओन्जोली, डांस, कुछ बेहतरीन खानों का आनंद, दोस्तों के साथ घूमना और नए कपड़े पहनना ... जब मैं दिल्ली में पढ़ रही थी, तो मैं अपने घर (कोलकाता) अपने माता पिता के साथ त्यौहार मनाने जाया करती थी। जब मैं मुंबई आई, तब मुझे नवरात्रि सेलिब्रेशन और गरमा आउटिंग्स से रूबरू हुई। मुझे यहाँ भी वही उत्साह जैसे- डांडिया रास, गरबा, रंग-बिरंगे कपड़े, युवा और खुश चेहरे और कुछ शानदार म्यूजिक देखने सुनने को मिलता है।

वह आगे कहती हैं, "जब मेरे पिता जीवित थे, तो मैं मुंबई छोड़कर पूजा के लिए घर चली जाया करती थी, लेकिन अब मेरी मां यही जाती है और हम साथ रहते हैं। मैं मंगोलियाई महा-अष्टमी और अन्य दिनों के लिए भी समय निकालने का प्रयास करती हूं।

वहीं दूसरी तरफ, राजकुमार शुरू से ही नवरात्री का त्यौहार अलग तरह से ही मानते आये हैं। वे कहते हैं, "मैं गुरुग्राम में पला बढ़ा, और वहाँ पर नवरात्रि का मतलब पूजा-पाठ और उपवास और स्थानीय कलाकारों द्वारा पेश किये जाने वाले राम लीला के प्रदर्शन को देखने के तौर पर होता था। मैं पूरे नौ दिन अपनी मां के साथ व्रत रखा करता था। मैं अब भी ऐसा करता हूं, हालांकि अब पूरे नौ दिन तक उपवास रख पाना मुश्किल होता है। उस समय, मैंने गरबा केवल फिल्मों में ही देखा था। फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के दौरान, हम सभी तरह के त्यौहार मनाते थे। मेरा एक बंगाली दोस्त था जिसके साथ मैं दुर्गा पूजा के पंडालों में जाता था। मैं कई गरबा-डांडिया पंडालों में भी गया हूँ, जहाँ मुझे हमेशा लोगों के बीच गजब की ऊर्जा देखने को मिलती है। एक ही त्योहार को पूरे भारत में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है और यह सब कुछ एक ही समय पर होता है। यह हमारे जैसे देश की खूबसूरती है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मौनी और राजकुमार दोनों ही डांस मूव्स को आसानी से कैप्चर कर लेते हैं। जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें मेड इन चाइना में गरबा रास करने का मौका मिलता तो इसके जवाब में मौनी कहती हैं, "मुझे अच्छी तरह से गरबा करना नहीं आता। मैं स्टेप्स को मैनेज कर सकती हूं लेकिन सभी डांस फॉर्म्स के अपने अलग नेचर और बाउंस होता है। मुझे इसे बेहतर ढंग से करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। फिल्म में हमारे पास एक सटीक गरबा सांग भले ही नहीं है, लेकिन यह एक अद्भुत डांस नंबर जरूर है।"

यह स्वीकार करते हुए कि उन्हें डांस से प्यार है, राजकुमार शेयर करते हैं, "मुझे डांस करने में मजा आता है और गरबा मेरे पसंदीदा डांस फॉर्म्स में से एक है। यह देखने में
बहुत सिंक्रनाइज़ और सुंदर है। वास्तव में मुझे डांस करना इतना पसंद है कि मैंने उन लोगों के साथ बेमतलब की बारातों में डांस किया है जिन्हें मैं जानता तक नहीं। उसके बाद कई बार जाकर शादियों में खाना भी खाया है। गुरुग्राम में बिताए हुए सालों के दौरान, मैं एक डांस ग्रुप का हिस्सा था और भांगड़ा, ओडिसी, हरियाणवी और राजस्थानी फोक डांस फॉर्म पर परफॉर्म किया करता था। यह कुछ ऐसा है जो मुझे बहुत खुश कर देता है।"

मेड इन चाइना को मैडॉक फिल्म्स ने जिओ के एसोसिएशन मे प्रोड्यूस किया है. फिल्म मिखाइल मुसाले द्वारा निर्देशित है और इसमें बोमन ईरानी, सुमीत व्यास, परेश रावल और गजराज राव भी अहम किरदार में मौजूद है। फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।  


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...