Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2019

mjunction to conduct e-auction for Flipkart

mjunction to conduct e-auction for Flipkart Kolkata, 28 May 2019: mjunction services limited, India's largest B2B e-commerce company, will conduct e-auctions for Flipkart Internet Pvt Ltd, for disposing of their used packaging items and various other types of idle assets. The e-auction platform of mjunction will bring about transparency as well as convenience for the buyers. In FY19, mjunction has e-transacted over Rs 1 lakh crore on its various platforms.

यूसी ब्राउज़र ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए इरफान पठान, माइकल क्लार्क और केविन पीटरसन के साथ हाथ मिलाया

यूसी ब्राउज़र ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए इरफान पठान, माइकल क्लार्क और केविन पीटरसन के साथ हाथ मिलाया . यूसी ब्राउज़र एक्सक्लूसिव कमेंटरी, स्कोर अपडेट्स, शाॅर्ट वीडियोज़, जीआईएफ और मेमेस के जरिये समग्र क्रिकेट कवरेज की पेशकश करेगा . यूज़र्स के लिए फनक्विज़ और यूसी प्ले एंड विनगेम के जरिये बड़े पुरस्कार जीतने का मौका विविध प्रकार के स्पोर्ट्स कंटेंट की पेशकश करने के अपने प्रयासों के तहत विश्व के नंबर 1 थर्ड पार्टी मोबाइल ब्राउज़र और कंटेंट प्लेटफाॅर्म यूसी ब्राउज़र ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप 2019 के दौरान व्यस्तता से भरे एक बड़े अभियान की घोषणा की है जिसमें कई इन एप गतिविधियां शामिल होंगी । अलीबाबा डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप की कंपनी यूसी ब्राउज़र ने इस बहुप्रतीक्षित एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप के व्यापक कवरेज के तहत क्रिकेट क्षेत्र के दिग्गज इरफान पठान, माइकल क्लार्क और केविन पीटरसन के साथ गठबंधन किया है। खेलों के उत्साही लोग और क्रिकेट प्रेमी अब यूसी ब्राउज़र पर शाॅर्ट वीडियोज़, जीआईएफ और मेमेस सहित विश्वस्तरीय क्रिकेट कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं। टेक्नोलाॅजी के

-IIIT-Naya Raipur announces admissions for India's first integrated B.Tech program in Data Science and Artificial Intelligence from 2019

आईआईआईटी- नया रायपुर ने 2019 से डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारत के प्रथम बी.टेक प्रोग्राम में प्रवेश लेने की घोषणा की रायपुर 28 मई 2019: डेटा साइंस, डेटा एनालिटिक्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती मांग और उपयोगिता को देखते हुए, यूजीसी से मान्यता प्राप्त राज्य विश्वविद्यालय और छत्तीसगढ़ सरकार एवं एनटीपीसी के बीच एक संयुक्त उपक्रम के तौर पर छत्तीसगढ़़ के रायपुर में स्थापित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, नया रायपुर (आईआईआईटी-एनआर) ने अकादमिक वर्ष 2019.20 से डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारत का पहला बी.टेक प्रोग्राम शुरू किया है। इस संस्थान ने आगामी अकादमिक वर्ष (2019-20) से डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक एम.टेक प्रोग्राम भी शुरू किया है आईआईआईटी नया रायपुर के कुलपति एवं निदेशक डाक्टर प्रदीप के. सिन्हा ने कहा, डेटा की तेज़ वृद्धि और इन आंकड़ों से निकाले जा रहे ज्ञान के स्तर ने डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का गहरा ज्ञान रखने वाले विद्यार्थियों के लिए कई नए और उत्साहवर्धक पैदा किए हैं। डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मे

Lakmé Fashion Week and smartwater launch the second edition of ‘The Platform’  

Lakmé Fashion Week and smartwater launch the second edition of 'The Platform'   Invite applications from emerging designers for season's theme #MadeDifferently The theme for the season, #MadeDifferently, invites participating designers to demonstrate cutting edge technology, innovation in fabrics/materials or surface application. The upcoming season will be driven by innovation, hence it is important for the designer to highlight the process of developing the collection focussing on how it is #MadeDifferently. Speaking about the association, Coca-Cola India spokesperson said, 'The debut of 'The Platform' last year led to the discovery of meritorious designers, who not only enthralled us with their creativity but also set high bench marks across the fashion fraternity. We are proud of our previous season's winner Kanika Goyal, who got recognised by Forbes India in their '30 under 30 Young Achievers' 2019 list. We are excited for the second edition o

फैशन वर्ल्ड के न्यू ट्रेंड सेटर के रूप में प्रतिभा सिंटेक्स को मिला टेक्सटाइल इंडस्ट्री का CO लीडर्स अवार्ड- 2019

फैशन वर्ल्ड के न्यू ट्रेंड सेटर के रूप में प्रतिभा सिंटेक्स को मिला टेक्सटाइल इंडस्ट्री का  CO  लीडर्स अवार्ड - 2019 नई दिल्ली, 27 May,2019: टेक्सटाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड ने फैशन इंडस्ट्री के दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए 2019 CO लीडर्स अवार्ड अपने नाम किया है। दुनियाभर के करीब700 से ज्यादा उम्मीदवारों के बीच प्रतिभा सिंटेक्स ने यह उपलब्धि प्राप्त की है। सीओ लीडर्स अवार्ड टेक्सटाइल क्षेत्र के उन चैम्पियंस को दिया जाता है, जिन्होंने फैशन इंडस्ट्री को क्रिएटिविटी की सीमाओं से ऊपर ले जाने का काम किया है। सीओ लीडर्स अवार्ड, मार्केट को अपने वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट एवं सर्विसेज़ से जोड़ने वाली उन संस्थाओं के कार्यों को ध्यान में रखकर दिया जाता है,जो अपने नए व ट्रेंडिंग फैशन प्रोडक्ट्स के साथ एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोडक्ट्स को ग्राहकों के लिए एक फायदेमंद डील के रूप में पेश करते हैं। इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रेयष्कर चौधरी ने कहा कि, "हमें फैशन इंडस्ट्री में अपने प्रोडक्ट्स के बल पर नए ट्रेडमार्क स्थापित करने के लिए चुना गया है। यह मूल्‍यांकन हमें और अ

RSS प्रमुख मोहन भागवत BJP की प्रचंड जीत से उत्साहित बोले- अब राम का काम हो कर रहेगा

RSS प्रमुख मोहन भागवत RSS(आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत BJP की प्रचंड जीत से उत्साहित बोले- अब राम का काम हो कर रहेगा संघ प्रमुख ने कहा कि हमेशा चर्चा होती है कि भारत विश्वशक्ति बनेगा लेकिन उससे पहले हमारे पास एक डर का एक डंडा अवश्य होना चाहिए, तभी दुनिया मानेगी. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत राजस्थान के उदयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान राम मंदिर के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'राम का काम करना है तो राम का काम हो कर रहेगा.' आरएसएस शुरू से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पैरोकार रही है. इसके लिए अखिल भारतीय स्तर पर कई आंदोलन भी चलाए गए हैं. यह संस्था मौजूदा बीजेपी सरकार पर दबाव भी बनाती रही है ताकि किसी उचित फैसले के तहत राम मंदिर का निर्माण हो सके. हालांकि केंद्र की मोदी सरकार यह मसला अदालती फैसले के जरिये निबटाना चाहती है. अयोध्या की विवादित जमीन पर मंदिर बने या नहीं, फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. गौरतलब है कि उदयपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को बड़गांव इलाके में प्रताप गौरव केंद्र में नवनिर्मित भक्तिधाम प्राणप्रतिष्ठा और जन

POCSO Act: Guarantee of Childrens Security

POCSO Act: Guarantee of Childrens Security There is no sense of moral conduct in society these days. The most tragic is sexual abuse of small children. Not only do the child and his family have to undergo tragedy, but the entire society is shamed from this crime. There is provision of punishment for various crimes in the Indian Constitution, but there was no legal provision for sexual offenses committed with children. The only reason for this is that our society did not even imagine of such a crime. In view of the increasing number of crimes against children in the long run, the government enacted a special law in the year 2012 to control it. Protection of Children from Sexual Offenses (POCSO) Act 2012, which means an Act for protection of children from sexual harassment. The Act provides protection to children against serious crimes like sexual harassment, sexual assault and pornography, molestation, rape and abuse. Under this law, formed in the year 2012, different punishments have b

पॉक्सो एक्ट : बच्चों को सुरक्षा की गारंटी

पॉक्सो एक्ट : बच्चों को सुरक्षा की गारंटी समाज में नैतिक आचरण का ह्रास होता दिख रहा है. सबसे दुखद है छोटे बच्चों के साथ अनाचार. इससे न केवल बच्चे और उसके परिवार को त्रासदी से गुजरना पड़ता है बल्कि पूरा समाज इस अपराध से शर्मसार होता है. भारतीय संविधान में विभिन्न अपराधों के लिए सजा का प्रावधान है किन्तु बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों के लिए कोई कानूनी प्रावधान नहीं था. इसका एकमात्र कारण यह है कि हमारे समाज ने इस तरह के अपराध की कल्पना भी नहीं की थी. कालान्तर में बच्चों के साथ निरंतर बढ़ते अपराधों की बढ़ती संख्या को देखकर सरकार ने इस पर नियंत्रण पाने के लिए वर्ष 2012 में एक विशेष कानून बनाया.  प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल अफेंसेस (पॉक्सो) एक्ट 2012 यानी लैंगिक उत्पीडऩ से बच्चों के संरक्षण का यह अधिनियम. बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट, सेक्सुअल असॉल्ट और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों, छेडख़ानी, बलात्कार और कुकर्म जैसे मामलों से सुरक्षा प्रदान करता है. वर्ष 2012 में बनाए गए इस कानून के तहत अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा तय की गई है. जिसका कड़ाई से पालन किया जाना भी सुनिश्चित

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत का दावा करने वाले मिर्ची बाबा इस समय पर समाधी लेंगे

मिर्ची बाबा उर्फ महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद ! भोपाल लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की हार के बाद से 'लापता' मिर्ची बाबा उर्फ महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद को तलाशा जा रहा  है। उन्होंने सिंह की जीत के लिए पिछले दिनों लाल मिर्च का हवन किया था और उनके हारने की सूरत में हवन कुंड में समाधि लेने की बात कही थी। वैराग्यानंद ने कुल 5 क्विंटल मिर्च डालकर हवन किया था। Twitterrati और स्थानीय लोग अब चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि स्वामी को हम खोज रहे हैं। उनका फोन भी बंद आ रहा है।   ट्विटर पर कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं की बाबा कांग्रेस के समर्थक है इसलिए वो अपना वादा कभी भी नहीं निभाएंगे , कांग्रेस का काम ही हे वादा करना और फिर मुकर जाना है / खेर स्थनीय निवासी और उनके समर्थक को पूरा विश्वास है की बाबा जल्द ही मिल जायेंगे /

किन कारणों से जीता गया 2019 का लोकसभा चुनाव !

NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO NAMO

DP WORLD AND NIIF JOINT VENTURE HINDUSTAN INFRALOG TO ACQUIRE 76% OF KRIL

DP WORLD AND NIIF JOINT VENTURE HINDUSTAN INFRALOG TO ACQUIRE 76% OF KRIL Dubai, UAE/Mumbai, India, May 23, 2019 : Hindustan Infralog Private Limited (HIPL), a joint venture between DP World and the National Investment and Infrastructure Fund (NIIF), announces the acquisition of a 76% stake in KRIBCHO Infrastructure Limited (KRIL), an integrated multi-modal logistics operator in India, through its 90% owned subsidiary, Continental Warehousing Corporation (NhavaSeva) Limited (CWCNSL). KRIBCHO (KrishakBharati Cooperative Society) Limited, will continue to retain the remaining 24% shareholding. The purchase consideration is below 1% of DP World's net asset value as of FY2018. KRIL was founded in 2009 and operates three major Inland Container Depots/Private Freight Terminals at Pali, Haryana; Modinagar, Uttar Pradesh and Hazira, Gujarat and has container train operations with a pan India outreach. KRIL has a strong presence in the National Capital Region (NCR), which is India's lar

साध्वी प्रज्ञा हिंदू आतंकवाद का जवाब हैः योगी आदित्यनाथ

भोपाल में भारतीय जनता पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिया है जबकि उनके उपर बहुत से संगीन आरोप हैं. इस पर सफाई देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की पार्टी के लिए विकास भी, सुशासन भी और राष्ट्रवाद भी बराबर के मुद्दे हैं. न्यूज़18 इंडिया के साथ खास बातचीत में उन्होने कहा''अगर आप कांग्रेस का घोषणापत्र देखेंगे तो ऐसा लगता है की कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है. समझौता एक्सप्रेस की घटना के बाद उस समय की कांग्रेस सरकार ने 'हिंदू आतंकवादी' नाम दिया था. कांग्रेस ने 'हिंदू आतंकवादी' नाम देकर देशद्रोह जैसा काम किया था. साध्वी प्रज्ञा हिंदू आतंकवाद का जवाब है.'' लोकसभा चुनाव लगभग अपना आधा सफर तय कर चुका है. देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है चारों दिशाओं में मोदी लहर है और जो देश का मूड है वही यूपी का भी मूड है उन्होने कहा कि उनके अनुसार बीजेपी की किसी से कोई लड़ाई नहीं. 2019 में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण ही नहीं प्रचंड बहुमत से जीतेगी. इस बार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और व

Walkaroo Announces Aamir Khan as its New Brand Ambassador

Walkaroo Announces Aamir Khan as its New Brand Ambassador U4ic International refreshes the brand with introduction of new categories and the campaign “Be Restless” Indore  21 st May 2019 : When it comes to comfort and everyday style, Walkaroo from U4ic (Euphoric) International, a VKC group company is the perfect footwear choice for all. Adding a new milestone to the brand, the company today announced a refreshed brand identitywith an attitude and stature that builds preference for the brand amongst the young generation. Aamir Khan, one of the biggest superstars in the world today has been signed up as Walkaroo's new brand ambassador. The brand campaign 'Be Restless' brings alive restlessness showcased by infinity chasers or millennials with hunger for more - for whom goals are like stars in the sky, forever moving and countless. Aamir Khan will be seen in the TVC campaign who effectively epitomizes this idea and continuously strives to achieve new milestones in his career

Organic Harvest Disrupts Indian Personal Care Industry with Blue Light Technology

Organic Harvest Disrupts Indian Personal Care Industry with Blue Light Technology Launches Sunscreen with dual indoor-outdoor protection technology; protects from Sun as well as from Blue light from digital devices Witnessed 30% growth in terms of revenue and presence in India New Delhi : Organic Harvest, India's leading organic personal care brand, has expanded its product portfolio by foraying into Blue Light Technology and launching a one-of-its-kind revolutionary Sunscreen with dual indoor- outdoor protection. Organic Harvest is committed to innovate continuously and offer new products to its customers. The investment and launch of Blue Light Technology Sunscreen will disrupt the Indian personal care industry and if the beauty industry has its way then, Blue Light Technology will become the new buzzword as SPF was at the start of 1990s. The newly launched Sunscreen is enriched with the goodness of Aloe Vera and Clay and provides protection against the harmful sun rays as well a

SHERATON HOTELS & RESORTS CELEBRATES BRAND TRANSFORMATION WITH ‘HEART FOR THE CITY’ IN BENGALURU

SHERATON HOTELS & RESORTS CELEBRATES  BRAND TRANSFORMATION WITH   'HEART FOR THE CITY'  IN  BENGALURU Image 1: Shalini Chopra, Image 2: Bangalorean comedian, Sanjay Manaktala, Image 3: Performance by The Terence Lewis Contemporary Dance Company May 21, 2019 — National, India – Sheraton Hotels and Resorts, part of Marriott International, celebrated its sixth edition of its worldwide 'Heart for the City' tour at the Sheraton Grand Bengaluru Whitefield Hotel & Convention Center on May 10 with 200 VIP guests including Marriott Bonvoy travel program members in attendance. This exciting event follows global celebrations in Saint-Hyacinthe, Seattle, Sydney, São Paolo and Cairo, with an upcoming celebration later this year in China. The Heart for the City celebration in Bengaluru included numerous highlight moments such as a talk and stand-up comedy sketch by Bangalorean comedian Sanjay Manaktala, and a dance performance and workshop by Terence Lewis, dancer and choreog

राहुल गांधी ज़ीरो से करें शुरूआतः अनुपम खेर

राहुल गांधी ज़ीरो से करें शुरूआतः अनुपम खेर अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी पत्नी किरण खेर के लिए चुनाव प्रचार मे व्यस्त हैं. न्यूज़18 इंडिया के साथ बातचीत के दौरान अनुपम ने कहा कि वो खुद को 'मोदीभक्त' मानते हैं और खुलेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियो का समर्थन करते हैं. न्यूज़18 इंडिया के एंकर अमीश देवगन के साथ इस बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और चुनाव के दौरान बॉलीवुड में फिल्मी अभिनेताओं के दो अलग अलग खेमे बन जाने को भी विस्तार से समझाया. अनुपम खेर ने नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहाकि वो बतौर नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित हैं और राहुल गांधी को वो पीएम उम्मीदवार के लिए सही कैंडिडेट नहीं मानते. अनुपम खेर ने कहा,''कांग्रेस 15 सालों से उन्हें (राहुल गांधी) अपना नेता बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन वो लगातार विफल होते आए हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी बतौर इंसान अच्छे हैं लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लिए वो सही नहीं हैं.'' इस विशेष बातचीत के दौरान राहुल गांधी को सलाह देते हुए अनुपम खेर ने कहा कि राहुल

बड़वानी के आशाग्राम में भावी मतदाताओं ने दिव्यांगों को कराया सुगम्य मतदान

बड़वानी के आशाग्राम में भावी मतदाताओं ने दिव्यांगों को कराया सुगम्य मतदान लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान बड़वानी के आशाग्राम में बनाये गये दिव्यांग मतदान केन्द्र में एक दिल को छू लेने वाला नजारा दिखाई दिया। यहाँ सोशल किड्स फोर्स के भावी मतदाताओं ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दिव्यांगों को मतदान में पूरी मदद की। दिव्यांग मतदाताओं के केन्द्र पर आने पर बच्चे हार-फूल से स्वागत कर मतदान में मददगार बने। भविष्य के मतदाताओं की इस सराहनीय पहल से यह सिद्ध हो गया कि लोकतंत्र के वटवृक्ष पर भावी मतदाता के रूप में नन्हीं कोपलें अंकुरित हो रही हैं। पिंक -पिंक हुआ मतदान केन्द्र लोकसभा निर्वाचन के महात्यौहार में बड़वानी विधानसभा के मतदान केन्द्र 226 में चौहान परिवार के सभी सदस्य एक साथ गुलाबी रंग के वस्त्रों में पहुँचे। मतदान के बाद पूरे परिवार ने स्याही लगी अंगुली प्रदर्शित करते हुए सेल्फी भी ली। हर त्यौहार साथ मनाने वाली सहेलियों ने महात्यौहार भी साथ मनाया बड़वानी शहर की ही सुख विलास कॉलोनी की रहवासी सहेलियों ने रणजीत क्लब मतदान केन्द्र में एक साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बता

शाजापुर में धात्री पूजा सहित बुजुर्गों ने लाइन से अलग किया मतदान

शाजापुर में धात्री पूजा सहित बुजुर्गों ने लाइन से अलग किया मतदान लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान के लिये शाजापुर जिले में धात्री माताओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मतदान के लिये लाइन में लगने की परेशानी से मुक्त रखा गया। धात्री पूजा मालवीय ने इस व्यवस्था का फायदा लेकर लाइन में लगे बिना शाजापुर के मतदान केन्द्र-158 में मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह 85 वर्षीय वामनराव मोरे ने मतदान केन्द्र-201 और 85 वर्षीय तेजकुमारी जैन तथा 80 वर्षीय रवीन्द्र दीक्षित ने मतदान केन्द्र-153 पर लाइन में लगे बिना मतदान किया। जिले में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये छाया, शुद्ध पेयजल और प्रतीक्षारत मतदाताओं के लिये बैठने के साथ कूलर की व्यवस्था की गयी। मतदान करने पहुँचीं माताओं के साथ आये उनके नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिये खिलौनों और फिसलपट्टी जैसी आकर्षक व्यवस्थाएँ की गईं। रतलाम जिले में गोपाल ने पैर से किया मतदान रतलाम जिले के गोपाल सिंह के दोनों हाथ नहीं हैं, फिर भी वे मतदान करने के लिये लालायित थे। उन्होंने आलोट विधानसभा क्षेत्र के तालोद गाँव के मतदान केन्द्र-231 पर पैर की अंगुली से मतदान किया। पहली बार

Centenarian Kaveri and Kankubai cast votes in Neemuch district

Centenarian Kaveri and Kankubai cast votes in Neemuch district Immense enthusiasm was seen in women towards voting for the Lok Sabha Election in Neemuch district since morning. One hundred five year old, Kaveri Bai of Ghasundibamni and Kankubai of Chainpura of the district casted their votes. They both reached polling booths along with their grandsons and exercised their voting rights. Similarly, 90 year old Pannalal seated in a wheelchair and assisted by his nephew Ratanlal also visited Amavali Mahal polling booth and casted his vote. Lactating mothers optimize Crèche Crèches made at the polling booths for the convenience of lactating mothers were optimized. At the time of voting by Pooja, her 6 months daughter was looked after by the aaganbadi assistant. Sangeeta Bai, who had come with her 7 month old daughter, was also pleased with the facility. She was encouraging her friends over phone describing the comfortable voting. Laune family facilitates with queue jump facility When 77 yea

Newly-wed couple cast vote in Bhamesar of Manasa

  Newly-wed couple cast vote in Bhamesar of Manasa Newly-married couple Bhupendra Patidar and his bride cast their vote at booth no. 243 in Bhamesar village of Manasa constituency in Neemuch district. Bhagibai Nagda, 107, came to vote at the polling booth on a wheel-chair in Navalpura.

नीमच जिले में शतायु कावेरी और कंकुबाई सहित माताओं ने किया मतदान

नीमच जिले में शतायु कावेरी और कंकुबाई सहित माताओं ने किया मतदान नीमच जिले में सुबह से ही लोकसभा चुनाव में मतदान के लिये महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। जिले के घसूंडीबामनी में 105 साल की कावेरी बाई और चेनपुरा में कंकुबाई ने मतदान किया। दोनों अपने पोतों के साथ मतदान केन्द्र पहुँचीं। अमावली महल मतदान केन्द्र पर 90 वर्षीय पन्नालाल भी अपने भतीजे की सहायता से व्हील-चेयर पर मतदान केन्द्र पहुँचे। झूलाघरों का हुआ खूब उपयोग धात्री महिलाओं ने मतदान केन्द्रों पर उनकी सुविधा के लिये बनाये गये झूलाघरों का खूब उपयोग किया। पूजा ने जब मतदान किया, तो 6 माह की बेटी की देखभाल आँगनवाड़ी सहायिका ने की। सात माह की बच्ची के साथ आई संगीता बाई भी इस सुविधा से खुश दिखी। वह फोन कर अपनी सहेलियों को सुविधाजनक मतदान के लिये प्रेरित कर रही थी। लौने दम्पत्ति को मिली क्यू जम्प पास की सुविधा   नीमच में यादव मण्डी मतदान केन्द्र पर जब 77 वर्षीय श्रीमती सुशीला लौने पति के साथ मतदान करने पहुँचीं, तो लम्बी लाइन से असहज हो गईं। उन्हें लम्बी लाइन में लगकर मतदान मुश्किल लग रहा था, तभी मतदान केन्द्र अधिकारी ने उन्हें क्यू जम्प

Centenarian voters welcomed with garlands in Shajapur

  Centenarian voters welcomed with garlands in Shajapur Centenarian voters were welcomed with garlands at the polling stations in Shajapur for the Lok Sabha election-2019. The district administration provided them transport and wheelchairs as per requirement to reach the polling station. 108-year-old Bhagwanti Bai of Jhonkar village in Shajapur district cast her vote in polling booth-270. Setting an example of being an alert citizen, 103 year old Kesarbai, of Shajapur city participated in the  Mahayagya  of democracy. Both the centenarians have been voting essentially in every election without fail. Disabled couple came from Nagpur to vote Disabled couple Vinod and Padma Panwar, who work in Nagpur, also came to Shajapur from Nagpur to vote understanding its importance. They exercise their franchise at Piploda Ismail centre.

धार जिले में बीएलओ श्री चौगड़ की हार्ट अटैक से मृत्यु

धार जिले में बीएलओ श्री चौगड़ की हार्ट अटैक से मृत्यु धार जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 में विधानसभा क्षेत्र कुक्षी के मतदान केन्द्र क्रमांक-170 प्राथमिक विद्यालय जलवट में नियुक्त बीएलओ श्री मारूसिंह चौगड़ की आज ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य खराब होने पर बड़वानी के साईंबाबा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। प्रारंभिक तौर पर मृत्यु का कारण हार्ट अटैक माना गया है। दिवंगत श्री चौगड़ के परिवार को राज्य शासन द्वारा प्रावधानित अनुग्रह राशि सहित अन्य सहायता प्रदान करने की कार्यवाही की गई है। भारत निर्वाचन आयोग को भी दिवंगत के परिवार को 15 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने श्री चौगड़ के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Prospective voters make voting easy for disabled in Badwani’s Ashagram

Prospective voters make voting easy for disabled in Badwani's Ashagram A touching gesture was witnessed in the disabled polling centre built in Ashagram of Badwani during the Lok Sabha election-2019. Discharging their social responsibility, prospective voters of Social Kids Force extended full support to the disabled during voting. Upon the arrival of the disabled voters, the children welcomed them with flowers and garlands and helped them in voting. This commendable initiative of the future voters proved that the new buds were blooming in the form of future voters on the tree of democracy. Polling centre turns pink All the members of Chouhan family reached polling centre 226 of Badwani assembly for the Lok Sabha election dressed in pink. The entire family posed for a selfie displaying their fingers with blue ink after polling. Friends who celebrate all festivals together, celebrate festival of democracy together Residents of Sukh Vilas Colony of Badwani city cast their votes toget

शाजापुर में शतायु मतदाताओं का पुष्पहारों से स्वागत

  शाजापुर में शतायु मतदाताओं का पुष्पहारों से स्वागत लोकसभा निर्वाचन-2019 में शाजापुर में शतायु मतदाताओं का मतदान केन्द्रों पर पुष्पहारों से स्वागत हुआ। जिला प्रशासन ने उन्हें मतदान केन्द्र पहुँचने के लिये वाहन और जरूरत के मुताबिक व्हील-चेयर भी मुहैया कराई। शाजापुर जिले के ग्राम झोंकर की 108 वर्षीय भगवंती बाई ने मतदान केन्द्र-270 में मतदान किया। शाजापुर नगर की 103 वर्षीय केसरबाई ने भी जागरूकता का परिचय देते हुए लोकतंत्र के महायज्ञ में भागीदारी की। दोनों शतायु वृद्धा हर चुनाव में बिना नागा मतदान करती आ रही हैं। मतदान करने नागपुर से आये दिव्यांग दम्पत्ति नागपुर में सेवारत दिव्यांग दम्पत्ति विनोद और पद्मा पंवार अपने वोट की अहमियत समझते हुए नागपुर से शाजापुर पहुँचे। उन्होंने पिपलोदा इस्माईल केन्द्र पर मतदान किया।

Voters came to vote in Ujjain from all over the country and abroad

  Voters came to vote in Ujjain from all over the country and abroad Special enthusiasm was seen in the voters towards polling in Lok Sabha election-2019. Voters from the country and abroad reached their polling booth and exercised their franchise. Sushri Shubha Bharal came to India to vote from Los Angeles in America. Shri Kinshuk Parmar, who is working in Tamil Nadu came to Ujjain South to cast his vote. Those who came to vote despite birthday, marriage anniversary welcomed Voters who were celebrating their birthday and marriage anniversary also came to vote at Ujjain North polling centre. The voting staff accorded a warm welcome to all of them. Sushri Bhavya and Sushri Anita Pawar and Shri Naveen and Uma Rathore who came to vote at the centre on their birthday and marriage anniversary respectively were welcomed with garlands.

उज्जैन में देश-विदेश से मतदान करने आये मतदाता

उज्जैन में देश-विदेश से मतदान करने आये मतदाता उज्जैन में लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान के प्रति मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया। देश-विदेश से मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचे और मताधिकार का उपयोग किया। कुमारी शुभी भारल अमेरिका के लॉस एजेंलिस से वोट देने भारत आयीं। तमिलनाडु में नौकरी कर रहे श्री किंशुक परमार वोट डालने उज्जैन दक्षिण के मतदान केन्द्र पहुँचे। जन्म -दिन, शादी की सालगिरह पर मतदान करने पर स्वागत उज्जैन उत्तर के मतदान केन्द्र पर मतदाता अपने जन्म-दिन और शादी की सालगिरह पर मतदान करने आये। मतदान कर्मियों ने इन सभी का आत्मीय स्वागत किया। अपने जन्म-दिन पर मतदान करने आयी कु. भव्या एवं कु. अनीता पवार तथा शादी की सालगिरह पर श्री नवीन और उमा राठौर का मतदान केन्द्र पर पुष्पहार से स्वागत किया गया।