Sunday, May 19, 2019

नीमच जिले में शतायु कावेरी और कंकुबाई सहित माताओं ने किया मतदान

नीमच जिले में शतायु कावेरी और कंकुबाई सहित माताओं ने किया मतदान

नीमच जिले में सुबह से ही लोकसभा चुनाव में मतदान के लिये महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। जिले के घसूंडीबामनी में 105 साल की कावेरी बाई और चेनपुरा में कंकुबाई ने मतदान किया। दोनों अपने पोतों के साथ मतदान केन्द्र पहुँचीं। अमावली महल मतदान केन्द्र पर 90 वर्षीय पन्नालाल भी अपने भतीजे की सहायता से व्हील-चेयर पर मतदान केन्द्र पहुँचे।


झूलाघरों का हुआ खूब उपयोग


धात्री महिलाओं ने मतदान केन्द्रों पर उनकी सुविधा के लिये बनाये गये झूलाघरों का खूब उपयोग किया। पूजा ने जब मतदान किया, तो 6 माह की बेटी की देखभाल आँगनवाड़ी सहायिका ने की। सात माह की बच्ची के साथ आई संगीता बाई भी इस सुविधा से खुश दिखी। वह फोन कर अपनी सहेलियों को सुविधाजनक मतदान के लिये प्रेरित कर रही थी।


लौने दम्पत्ति को मिली क्यू जम्प पास की सुविधा


 


नीमच में यादव मण्डी मतदान केन्द्र पर जब 77 वर्षीय श्रीमती सुशीला लौने पति के साथ मतदान करने पहुँचीं, तो लम्बी लाइन से असहज हो गईं। उन्हें लम्बी लाइन में लगकर मतदान मुश्किल लग रहा था, तभी मतदान केन्द्र अधिकारी ने उन्हें क्यू जम्प पास दिया। इस पास से वे बिना लाइन में लगे मतदान कर सकी।



एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...