नीमच जिले में शतायु कावेरी और कंकुबाई सहित माताओं ने किया मतदान |
नीमच जिले में सुबह से ही लोकसभा चुनाव में मतदान के लिये महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। जिले के घसूंडीबामनी में 105 साल की कावेरी बाई और चेनपुरा में कंकुबाई ने मतदान किया। दोनों अपने पोतों के साथ मतदान केन्द्र पहुँचीं। अमावली महल मतदान केन्द्र पर 90 वर्षीय पन्नालाल भी अपने भतीजे की सहायता से व्हील-चेयर पर मतदान केन्द्र पहुँचे। झूलाघरों का हुआ खूब उपयोग धात्री महिलाओं ने मतदान केन्द्रों पर उनकी सुविधा के लिये बनाये गये झूलाघरों का खूब उपयोग किया। पूजा ने जब मतदान किया, तो 6 माह की बेटी की देखभाल आँगनवाड़ी सहायिका ने की। सात माह की बच्ची के साथ आई संगीता बाई भी इस सुविधा से खुश दिखी। वह फोन कर अपनी सहेलियों को सुविधाजनक मतदान के लिये प्रेरित कर रही थी। लौने दम्पत्ति को मिली क्यू जम्प पास की सुविधा
नीमच में यादव मण्डी मतदान केन्द्र पर जब 77 वर्षीय श्रीमती सुशीला लौने पति के साथ मतदान करने पहुँचीं, तो लम्बी लाइन से असहज हो गईं। उन्हें लम्बी लाइन में लगकर मतदान मुश्किल लग रहा था, तभी मतदान केन्द्र अधिकारी ने उन्हें क्यू जम्प पास दिया। इस पास से वे बिना लाइन में लगे मतदान कर सकी। |
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा