Thursday, June 27, 2019

भोपाल में क्यों नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद मोहम्मद सगीर का पुतला दहन किया गया


भोपाल जून 27, 2019: राजा भोज के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले मोहम्मद सगीर भोपाल में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद का पुतला दहन किया गया और बागसेवनिया थाने पर केस दर्ज कराने की मांग कर ज्ञापन दिया गया इस कार्यक्रम के आयोजक सज्जन सिंह परमार छत्रिय परमार समाज अध्यक्ष और शिव सेना के विपिन तिवारी बजरंग दल से भगवान सिंह परमार और परमार समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे 


क्या हे पुरा मामला ? समझते हैं विस्तार से-


दरअसल, बुधवार को बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विवाद शुरू हुआ / बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर ने दिया विवादित बयान,कहा राजाभोज डाकू थे


महापौर ने नगर निगम के प्रतीक चिन्ह को बदल कर राजा भोज का फोटो लगाने की घोषणा की। जिस पर मोहम्मद सगीर ने विवादित बयान दिया। राजा भोज को डाकू कह दिया। उन्होंने कहा वो भोपाल को लूटने आए थे। वहीं वर्तमान लोगो को नवाबी शासनकाल का बताया।


इस पर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपको अच्छे से जानता हूं,अपने वार्ड में अतिक्रमण करा कर पार्षदगिरी चला रहे हो। भाषा पर नियंत्रण रखें।


नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर ने यह भी कहा बड़ा तालाब राजाभोज ने नहीं बनवाया। उन्होंने भोजपुर में तालाब बनवाया था,जो रायसेन जिले में आता है। ऐसे कोई प्रमाण नहीं है राजाभोज ने तालाब बनवाया है। 


वार्ड-55 की पार्षद अर्चना परमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजाभोज ने परमार वंश के राजा थे। उन्होंने बड़े तालाब का निर्माण कराया। 


राजा भोज के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले इस विवादित बयान को लेकर आज भोपाल में मोहम्मद सगीर का पुतला दहन किया गया और बागसेवनिया थाने पर केस दर्ज कराने की मांग कर ज्ञापन दिया गया


इस कार्यक्रम के आयोजक सज्जन सिंह परमार छत्रिय परमार समाज अध्यक्ष और शिव सेना के विपिन तिवारी बजरंग दल से भगवान सिंह परमार और परमार समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे 


 


 


Wednesday, June 26, 2019

Dish TV India launches Cricket World Cup Anthem to Support Team India

Image_Dish TV Cricket World Cup Anthem


Snapshot of Dishkiyaon Fan


Dish TV India launches Cricket World Cup Anthem to Support Team India


New Delhi, 26th June 2019: Celebrating the cricket world cup spirit, Dish TV India Limited, the world's largest single-country DTH Company has launched a unique anthem 'Sirf Fan Nahi, Dishkiyaon Fan' for all the cricket fans to cheer for Team India. The anthem is a part of its ongoing contest Dishkiyaon Cup', wherein participants can predict match winners and win exciting prizes.


Capturing the emotions of cricket fans, the Dishkiyaon Fan anthem embodies the spirit of the brand tagline 'Dish NahiDishkiyaon Hai Yeh'. In order to participate, cricket enthusiasts are invited to perform on the anthem and showcase their inner talent in various innovative ways using #DishkiyaonFan. The contestants need to upload their video entries on social media platforms such as TikTok and Instagram. The best-selected entries will win exciting prizes. Since its launch, several entries have been pouring in from across the country with fans showcasing their unique talent.


 Commenting on the initiative, Mr. Sukhpreet Singh, Corporate Head, Marketing, Dish TV India Ltd, said, “We are thrilled to launch our world cup anthem for all the cricket fans in the country and urge them to come forward and show their love and support for cricket and Team India. With the #DishkiyaonFan anthem, we intend to bring alive the cricket frenzy in a unique 'Dishkiyaon' way. We, at Dish TV, always focus on delivering innovative and engaging content to our customers and this engagement program is a step in the same direction.” 


The #DishkiyaonFan contest primarily runs on DishTV's Facebook, Twitter and Instagram page. Additionally, this contest will also be amplified with the best entries being featured on Dish TV's unique entertainment blog/destination –Dishopedia


To be eligible for participation, the contestant should follow all three social pages of DishTV-


@Facebook - Dish TV India Facebook


@Instagram – Dishtv.India


@Twitter - DishTV_India


Music Anthem - https://www.facebook.com/dishtvindia/videos/443408976210246/



***************************


About Dish TV India Limited:


Dish TV India Limited is India's largest direct-to-home (DTH) Company with a subscriber base of more than 23.7 million. Dish TV India Limited owns multiple individual brands like Dish TV, Zing and d2h under its umbrella. The company benefits from multiple satellite platforms including SES-8, GSAT-15 and ST-2 and has a bandwidth capacity of 1332 MHz, the largest held by any DTH player in the country. Dish TV India Limited has on its platform more than 701 channels & services including 31 audio channels and 73 HD channels & services. The Company has a vast distribution network of over 3,750 distributors &around 415,000 dealers that span across 9,400 towns in the country. Dish TV India Limited is connected with its pan-India customer base through call-centres that are spread across 22 cities and are equipped to handle customer queries 24X7 in 12 different languages. For more information on the Company, please visit www.dishtv.in


 


 


क्वालिटी के साथ समझौता न करना ही सफलता का मूल मंत्र- अतुल मलिकराम

Pr 24 by 7


क्वालिटी के साथ समझौता  करना ही सफलता का मूल मंत्रअतुल मलिकराम



  • दूसरी बार किया गया क्वालिटी मार्क अवार्ड से सम्मानित 

  • 1200 आवेदनों में चुनी गई 32 कंपनियों में एक रही पीआर 24x7

  • समय पर क्वालिटी कंटेंट से मिले बेहतर परिणाम 


नई दिल्ली June 26, 2019: "कोई भी इंडस्ट्री दो कारणों से फेल होती है। पहली या तो वहां व्यवस्थाएं बेहतर नहीं है या फिर उन्होंने क्वालिटी के साथ समझौता कर लिया है।इसलिए कभी इन दोनों बातों का अनुसरण नहीं करना चाहिए। जब हम क्वालिटी के साथ समझौते की बात को अपनी डिक्शनरी से निकाल देते हैं और समय परकाम को अंजाम देते है, तब हमारा क्लाइंट बेस अपने आप तैयार होने लगता है और नतीजतन हमें अपनी बेहतर क्वालिटी के लिए सम्मानित किया जाता है।"ये कहना है पब्लिक रिलेशन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी PR24x7 के फाउंडर अतुल मलिकराम का, जिनके संस्थान को एक बार फिर बेस्ट क्वालिटी सर्विस के लिएसम्मानित किया गया है। अहमदाबाद में क्वालिटी मार्क ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए गए क्वालिटी मार्क अवार्ड 2019 में देश की कुछ प्रतिष्ठित कंपनियों कोउनकी बेस्ट क्लाइट सर्विसेस के लिए सम्मानित किया गया। कुल 1200 आवेदनों में 32 कंपनियों को इस अवार्ड के लिए चुना गया, जिनमें पीआर 24x7 कानाम भी शामिल है। 


ख़ास बात यह है कि कंपनी को यह अवार्ड दूसरी बार मिला है। इससे पहले, साल 2015 में भी पीआर 24x7 को इस अवार्ड से नवाजा गया था। इस अवसर पर श्रीमलिकराम ने कहा कि यह सम्मान उनकी कंपनी की विश्वसनीयता व उनके सहयोगियों एवं कर्मचारियों के विश्वास को और बढ़ाएगा। मलिकराम के मुताबिक़जब हम एक सर्विस प्रोवाइडर की भूमिका निभा रहे होते हैं तब हमारे सामने क्वालिटी सर्विस देने के आलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होता, और समय पर कामकी डिलीवरी करना हमेशा प्राथमिकता रहती है। पीआर 24x7 इसी अवधारणा के साथ आगे बढ़ रही है और इसके परिणाम साफ़ तौर पर देखे जा सकते हैं। 


कंपनी के बारे में.. 


देश की कुछ प्रतिष्ठित पीआर कंपनियों में से एक पीआर 24x7 ने अपने 19 वर्षों के संघर्ष को कामयाबी में तब्दील करते हुए देश की कुछ गिनी चुनी पीआरकंपनियों में शीर्ष पर बने रहने का गौरव हासिल किया है। साल 1999 में एक कमरे और दो लोगों के साथ शुरू हुआ पीआर 24x7 का सफर, आज देश भर के कईबड़े शहरों तक अपनी पहुंच बना चुका है। कंपनी मुंबई, बंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, गुवाहाटी और श्रीनगर जैसे देश कुल 81 छोटे-बड़े शहरों में अपनी सेवाएंउपलब्ध करा रही है। 1700 से अधिक अख़बारों से आने वाली हर खबर पर सीधी पकड़ रखने के साथ ही, कंपनी अपने क्लाइंट्स के लिए उनके मार्केट सेगमेंट सेजुड़ने व उनके संदेशों को जाहिर करने में मदद करती है। इसके लिए संस्था के पास 114 से अधिक प्रोफेशनल्स की टीम मौजूद हैं, जिनमें स्ट्रेटजी प्लानर्स,मीडिया मैनेजर्स, कॉपी राइटर्स, रिसर्चर्स और पीआर व मार्केटिंग एक्सपर्ट्स शामिल हैं।


डिश टीवी इंडिया ने टीम इंडियाको सपोर्ट करने के लिये लॉन्‍च किया  क्रिकेट वर्ल्‍ड कप एंथम

Image_Dish TV Cricket World Cup Anthem


Snapshot of Dishkiyaon Fan


नई दिल्‍ली, 2जून, 2019: क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का जोश बढ़ाने के लिये विश्‍व के सबसे बड़े सिंगल-कंट्री डीटीएच कंपनी, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने एक अनूठा एंथम लॉन्‍च किया है, 'सिर्फ फैन नहीं, ढिशकियाउं फैन'। क्रिकेट के सारे फैन्‍स टीम इंडियाका हौसला बढ़ा सकें, इसलिये कंपनी यह एंथम लेकर आई है। यह एंथम उनके मौजूदा'ढिशकियाउं कप'का हिस्‍सा है, जहां प्रतिभागी मैच के विजेता का अनुमान लगा सकते हैं और शानदार इनाम जीत सकते हैं।


क्रिकेट फैन्‍स की भावनाओं को समेटते हुए, यह 'ढिशकियाउं फैन'एंथम ब्रांड की टैगलाइन 'डिश नहीं ढिशकियाउं है ये'के जोश से सजा हुआ है। इसमें हिस्‍सा लेने के लिये,क्रिकेट प्रेमियों को इस एंथम में परफॉर्म करने के लिये आमंत्रित किया जाता है। जहां वह #ढिशकियाउं फैन' (#DishkiyaonFan)का इस्‍तेमाल करते हुए अपने अंदर छुपे विविध हुनर को दिखा सकते हैं। प्रतिभागी को टिकटॉक और इंस्‍टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर अपनी वीडियो एंट्रीज अपलोड करनी होगी। सबसे बेहतर चुनी गयी एंट्रीज को शानदार इनाम जीतने का मौका मिलेगा। इसके शुरू होते ही, देशभर से एंट्रीज की बाढ़ आ गयी है, जिसमें फैन्‍स अपना अनूठा टैलेंट दिखाते नज़र आ रहे हैं।


इस पहल के बारे में अपनी बात रखते हुए, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट हेड,मार्केटिंग, सुखप्रीत सिंह ने कहा, ''हम अपने देश के सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिये अपने वर्ल्‍ड कपएंथम को लॉन्‍च करने के लिये लिये बेहद उत्‍साहित हैं। हमारी उनसे गुजारिश है कि सामने आयें और क्रिकेट तथा 'टीम इंडिया'के लिये अपना प्‍यार दिखायें। ##ढिशकियाउं फैन' एंथम के साथ हम क्रिकेट के उस जुनून को अनूठे 'ढिशकियाउं'अंदाज में सामने लाने वाले हैं। डिश टीवी का हमेशा से यह लक्ष्‍य रहा है कि वह  अपने ग्राहकों को अनूठे और मनोरंजक कंटेंट दे सकें और यह मनोरंजक प्रोग्राम उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।''


#DishkiyaonFanकॉन्‍टेस्‍ट सबसे पहले डिश टीवी के फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पेज पर चलाया गया है। इसके साथ ही सबसे बेहतर एंट्रीज को डिश टीवी के अनूठे एंटरटेनमेन्‍ट ब्‍लॉग/डेस्टिनेशन- Dishopediaपर प्रसारित किया जायेगा।


हिस्‍सा लेने के लिये प्रतिभागी को डिश टीवी के सभी सोशल पेजेस को फॉलो करना होगा।


Tuesday, June 25, 2019

'The Dhun Project'


'The Dhun Project'


Link:http://bit.ly/2X3nwCH


Mumbai, June 24, 2019:


Sony Pictures Networks India together with India Vision Foundation celebrated World Music Day with the release of a heart-warming video of– The Dhun Project.


The Dhun Project has facilitated the opening of music training centers across five large prisons in North India. The initiative uses the powerful medium of music (vocal and instrumental) toassist in rehabilitation of prison inmates, thus preparing them for reintegrating into society post their prison term. 'The Dhun Project' has now touched the lives of close to 250 inmates at five training centres in UP and Haryana prisons.


Since the project's initiation in 2018with the launch of their first music training center at the Bhondsi Jail in Gurugram, Haryana, four more training centres have been set up atRothak and Ambalaprisons in Haryana, and Dasna and Kasna prisons in Uttar Pradesh.


Furthermore, special trainers (vocal and instrumental) have been appointed who visit the music centres on a regular basis to train the prison inmates. The training centres are well equipped with instruments such as drum set, pad, tabla, dholak, harmonium, guitar and electric keyboards. So far, 116 inmates have been trained in vocal, 105 in instrumental and 23 inmates trained in both vocal and instrumental music.


Apart from being a source of cheer and entertainment, the training equips inmates with a potential source of livelihood.  


Comments:


Rajkumar Bidawatka, HeadCSR, Sony Pictures Networks India (SPN):


“We at Sony Pictures Networks India are always striving towards building a better society.  I am pleased that we are able to drive social change at prisons across North India in collaboration with India Vision Foundation. The Dhun Project is a wonderful showcase of how music can transform lives. Through our initiatives, we hope to encourage positive change and give life to our vision of Ek India Happywala.”


Please find below a video link, which explains the initiative along with testimonials from all stakeholders involved towardsachieving the goal.


About Sony Pictures Networks India (SPN)  


Sony Pictures Networks India (SPN), is a subsidiary of Sony Corporation which owns and operates the Sony Entertainment network of television channels.  


SPN has several channels including Sony Entertainment Television (SET and SET HD), one of India's leading Hindi general entertainment television channels; MAX, India's premium Hindi movies and special events channel; MAX 2, another Hindi movie channel showcasing great India Cinema; MAX HD, a high definition Hindi movie channel airing premium quality films; WAH, the FTA channel for Hindi movies; SAB and SAB HD the family-oriented Hindi comedy entertainment channels; PAL, a genre leader in rural Hindi speaking markets (HSM) showcasing the best of Hindi general entertainment and Hindi movies from SPN's content library; PIX and PIX HD, the English movie channels; AXN and AXN HD, the channels showcasing the best in Reality, Entertainment and Drama; Sony BBC Earth and Sony BBC Earth HD, the premium factual entertainment channels, Sony AATH, the Bangla entertainment channel; MIX a refreshing Hindi music channel; YAY!, the kids entertainment channel; sports entertainment channels – SONY SIX, SONY SIX HD, SONY ESPN, SONY ESPN HD, SONY TEN 1, SONY TEN 1 HD, SONY TEN 2, SONY TEN 2 HD, SONY TEN 3, SONY TEN 3 HD; Sony मराठी, the Marathi general entertainment channel;SonyLIV - the digital entertainment VOD platform; SPN Productions, the networks' film production arm and StudioNEXT the independent production venture for original content and IPs for TV and Digital media. SPN reaches out to over 700 million viewers in India and is available in 167 countries. 


The network is recognized as an employer of choice within and outside the media industry. SPN is a recipient of several awards, including the 'Aon Best Employers India' Award in recognition of SPN's unique workplace culture and exceptional people practices, consistently ranking amongst India's Top 10 Companies with Best Health & Wellness Practices by SHRM & CGP Partners, listed by Working Mother & AVTAR as one of the 100 Best Companies for Women in India and adjudged one of India's Great Workplaces by the Great Place To Work® Institute.


Sony Pictures Networks India Private Limited is in its 24th year of operations in India. It has a subsidiary, MSM-Worldwide Factual Media Private Limited and an affiliate, Bangla Entertainment Private Limited in India.


For more information, log onto www.sonypicturesnetworks.com


 


इंप्रेशन पीआर- रखे आपके फर्स्ट इंप्रेशन का पूरा ख्याल


इंप्रेशन पीआर- रखे आपके फर्स्ट इंप्रेशन का पूरा ख्याल  

फर्स्ट इंप्रेशन हमारे करियर या व्यवसाय में हमेशा ही एक अहम किरदार निभाता है। हमारा पहला प्रभाव किसी व्यक्ति विशेष पर किस प्रकार पड़ता है, यह काफी महत्वपूर्ण है। पब्लिक रिलेशन भी एक ऐसा ही सेक्टर है जहां फर्स्ट इंप्रेशन का ख़ास ख्याल रखा जाता है। इन दिनों पब्लिक रिलेशन सेक्टर में काफी बूम देखने को मिल रहा है। छोटी बड़ी कंपनियां इस ओर तेजी से आकर्षित हो रही हैं। किसी भी अनजान चीज को एक नाम देना और एक गुमनाम शख्स, प्रोडक्ट या सर्विस को एक ब्रांड के रूप में तब्दील करना, एक पीआर एजेंसी का पहला कर्तव्य है। फिर बात जब फर्स्ट इंप्रेशन की हो तो देश की कुछ प्रतिष्ठित पीआर एजेंसियों में से एक नाम इंदौर स्थित इंप्रेशन पीआर का भी आता है। ख़ास बात यह है कि इंप्रेशन पीआर को अपने क्लाइंट्स के फर्स्ट इंप्रेशन का पूरा ख्याल रखने के लिए जाना जाता है।

पिछले पांच वर्षो से सफलतापूर्वक संचालित इंप्रेशन पीआर की फाउंडर नेहा गुप्ता पिछले लंबे समय से पीआर इंडस्ट्री के साथ जुड़ी हुई हैं। नेहा के पास पीआर सेक्टर में काम करने का 10 से भी अधिक वर्षों का अनुभव है। इसे ध्यान में रखते हुए देश की कई दिग्गज पीआर कंपनियों में काम कर चुकी नेहा ने साल 2014 में अपनी खुद की पीआर एजेंसी खोलने का मन बनाया और इसे देश की कुछ प्रतिष्ठित पीआर एजेंसियों का दर्जा दिलाने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी। खुद का बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले नेहा एक जानी मानी पीआर संस्था के साथ जुड़ी हुई थी, जहां उन्होंने कई बड़े एकाउंट्स संभाले थे। लगातार नए लोगों से मिलना और उनकी समस्याओं का सामाधान निकालना नेहा को पसंद आने लगा और उन्होंने जल्द ही अपनी पीआर एजेंसी खोलने का मन बना लिया। 

फाउंडर नेहा गुप्ता बताती हैं कि उनकी कंपनी का किसी दूसरी पीआर कंपनी की तुलना में अधिक सफल रहने का एक विशेष कारण अपने क्लाइंट्स को डिलीवरी की गारंटी देना है। नेहा के मुताबिक उनकी कंपनी किसी भी काम को अलग ढंग से करना पसंद करती है। नेहा कहती है, "हम समर्पित व्यक्तियों की एक छोटी टीम हैं जो अपने क्लाइंट्स की आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करती है। हम अपने प्रत्येक क्लाइंट और उनके प्रोजेक्ट्स को विशेष महत्व देते हुए, हमेशा तत्पर रहते हैं। केवल एक वर्ष में हमारे पास 20 ग्राहक हैं। हम दृढ़ता से मानते हैं कि हमने अपने आदर्श वाक्य के कारण बहुत कम समय में इतना कुछ हासिल किया है।"


इंप्रेशन पीआर लाइफ स्टाइल पीआर, प्रोडक्ट पीआर, सेलिब्रिटी पीआर, प्रमोशनल/फेस्टिवल पीआर, स्पोर्ट्स पीआर और पॉलिटिकल पीआर में डील करती है। वहीं कंपनी आज असम, बिहार,  चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, वेस्ट बंगाल आदि राज्यों के गुवाहाटी, पटना, मुज़्ज़फ़्फ़रपुर, रायपुर, बिलासपुर, सूरत, बरोदा, राजकोट और अहमदाबाद जैसे तक़रीबन 40 से भी अधिक शहरों में कार्यरत है।

 

Monday, June 24, 2019

इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर समिट का पहला राज्य संस्करण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित सम्मेलन मध्य प्रदेश में आधारभूत संरचना के विकास के लिए जरूरी तैयारियों पर केंद्रित रहा

Director General Association of India Infrastructure INDIA RAJANEESH DASGUPTA


RIGHT TO LEFT DG AII INDIA RAJANEESH DASGUPTA, MAYANK SAXENA, PUSHPRAJ SINGH PRESIDENT JK CEMENT LTD.JPG


मध्य प्रदेश, जून 24, 2019: भोपाल में 21 जून, 2019 को मैरियट होटल के प्रांगण में इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट (आईआईएस) के राज्य संस्करण का आयोजन किया गया। आयोजन का विषय था - एक्जीक्यूटेबल इंटेलिजेंस, जो उन सभी चीजों के बारे में है, जिन्हें हमारे देश की विविधतापूर्ण संस्कृति और जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए निष्पादित किया जा सकता है।


भोपाल में इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट के राज्य संस्करण में अन्य हितधारकों के अलावा शिक्षाविदों और सरकार के सदस्यों ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए, एसोसिएशन ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री (इंडिया) के महानिदेशक, श्री रजनीश दासगुप्ता ने कहा, 'मध्यप्रदेश तीव्र गति से प्रगति कर रहा है और यह बुनियादी ढांचे केविकास के बिना पूरी नहीं हो सकती। हालांकि, विकास भी नये और टिकाऊ विचारों तथा नवाचारों पर निर्भर करता है, जो तभी संभव है, जब विशेषज्ञ व सभी हितधारक एक साथ बैठकर बुनियादी ढांचे के बारे में विचार-विमर्श करें। यह सम्मेलन, उन्हें विचार साझा करने का मंच प्रदान करने और निष्पादन को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है।'


पहला सत्र भारत में रियल एस्टेट परिदृश्य और मध्य प्रदेश राज्य व भोपाल पर इसके प्रभाव पर केंद्रित रहा। दूसरे व तीसरे सत्र मंे, राज्य में रहने के लिए उपयुक्त शहरों के निर्माण और बेहतर बुनियादी ढांचे के विकास पर चर्चा की गयी। इसके बाद के सत्रों में, सार्वजनिक एवं भूतल परिवहन से लेकर स्मार्ट शहरों की अवधारणा तक सब चीजों पर बात की गयी। इन मुद्दों पर वक्ताओं ने कुछ बहुत ही रोचक जानकारी दी।


वक्ताओं ने एक ऐसी सामुदायिक प्रणाली के निर्माण के बारे में भी बात की जिसमें आवागमन, आवास, रोजगार के अवसर, शिक्षा एवं जन-कल्याण जैसे मुद्दों को नागरिकों की जरूरत के हिसाब से एकीकृत रूप से डिजाइन किया जा सके। उन्होंने इस पर भी चर्चा की कि साथ रहने की अवधारणा में सुनियोजित बदलाव होने पर इसे कैसे सक्षम किया जा सकता है। आयोजन के अंत में स्मार्ट शहरों पर एक दिलचस्प परिचर्चा आयोजित की गयी।


सम्मेलन में इस पर विचार किया गया कि सरकार या मंत्रालय किसी उत्पाद या सेवा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए किस तरह से समुदायों के साथ मिलकर काम कर सकते हैं और इसे प्रोत्साहित करने के लिए कैसे अतिरिक्त लाभ प्रदान कर सकते हैं। भारत का बुनियादी ढांचा ऊंची छलांग लगाने के लिए तैयार है और बुनियादी ढांचे के अंतर को पाटने के लिए अगले 10 वर्षों में 1.5 ट्रिलियन राशि की जरूरत है। इस प्रकार यह आयोजन इस दिशा में समुदाय को संगठित करने का एक प्रयास था। एसोसिएशन ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री (इंडिया) का उद्देश्य बदलते विषयों और परिदृश्य के साथ तालमेल करते हुए और अधिक प्रासंगिक विषयों को आगे लाना है।


सहज योग कर, प्रतिभा सिंटेक्स के कर्मचारियों ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस   


इंदौर June 24, 2019 : योग जीवन की मौलिक प्रक्रियाओं की खोज है। यह सभी धर्मों से पहले अस्तित्व में आया और इसने इंसान के लिए प्रकृति द्वारा तय सीमाओं से ऊपर उठने की संभावनाएं तलाशी। योग विज्ञान को इसके शुद्ध रूप में अपनाना हमारी आज की पीढ़ी की जिम्मेदारी है। आंतरिक विश्वास, खुशहाली और मुक्ति का यह विज्ञान, भावी पीढिय़ों के लिए सबसे बड़े उपहार की तरह है। इसी को ध्यान में रखते हुए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर टेक्सटाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटिड ने योग शिविर का आयोजन किया। यह शिविर कंपनी के पीथमपुर व इंदौर स्थित कार्यालय में योग संस्थान सहज योग के मार्गदर्शन में आयोजित किया हुआ। 

 

इस योग शिविर में कंपनी के 300 सदस्य शामिल हुए और सहज योग के जरिये खुद को स्वस्थ रखने की एक पहल से जुड़ने का अनुभव किया। सहज योग की टीम ने कंपनी के कर्मचारियों को सहज योग के अनोखे अनुभव से लाभान्वित कराने के लिए प्रतिभा सिंटेक्स के पीथमपुर स्थित प्लांट और इंदौर स्थित कार्यालय का दौरा किया। कंपनी के प्लांट पर योग का प्रशिक्षण देने के लिए सहज योग के श्री वीरेंदर जैन भी मौजूद रहे। वहीं कंपनी के इंदौर कार्यालय पर योग प्रशिक्षण देने के लिए सहज योग के श्री मनीष मोरे अपनी धर्म पत्नी श्रीमती मनसा मोरे के साथ उपस्थित रहे। सहज योग में आसान मुद्रा में बैठकर मेडिटेशन किया जाता है। इसका अभ्यास करने वाले लोगों को ध्‍यान के दौरान सिर से लेकर हाथों तक एक ठंडी हवा का एहसास होता है। सहज योगा केवल एक क्रिया का नाम नहीं हैं, बल्कि यह एक तकनीक भी है। यह मुख्य रुप से आत्म बोध का प्रचार है जिससे कुंडलिनी जागृत होकर व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार लाती है।

 

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा बनी प्रतिभा के एचआर डिपार्टमेंट से सम्बंधित, जया मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम में हुई सभी गतिविधियां शरीर को स्फूर्ति प्रदान करने वाली थी। सहज योग करने के बाद जया ने बाहरी शांति का अनुभव होने की बात स्वीकारी, साथ ही कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को तनाव से दूर रहने के लिए सहज योग से जुड़ने की सलाह दी। प्रतिभा सिंटेक्स समय समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। पिछले दिनों संस्था ने पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया था जिसमें कंपनी के तमाम कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ कैम्पस में सैकड़ों नए पेड़ लगाने का अभियान चलाया था।

Brand Factory Opens Its 1st Fashion Discount Store in Thrissur


Brand Factory Opens Its 1st Fashion Discount Store in Thrissur


Choose from 200 plus original brands with discounts ranging from 20% to 70% all 365 days a year


Thrissur, June 24, 2019: Brand Factory, India's leading fashion discount chain, a part of Future Lifestyle Fashions, opens its first store in Thrissur. Brand Factory is based on a very unique concept of offering discounts on leading original brands all 365 days in a year. Consumers can choose from over 200 plus popular brands like Levis, Spykar, Lee Cooper, Jealous 21, Caprese, Wrong, US Polo, Adidas, Skechers, Converse and much more at a minimum 20% and maximum 70% discount any time throughout the year. Fashion enthusiasts can visit the all new Brand Factory located opposite to Ambika Arcade in Thrissur.


Buzzing with discounts, the new store is designed on two levels and covers a huge plot of around 25,000 sq.ft. area.Each floor at Brand Factory is carefully created to showcase all fashion trends from clothing, footwear, bags, handbags, luggage, accessories and much more for men, women, youth and kids too. Beginning with the ground floor, this level includes stylish ethnic, western wear, footwear for women and kids, trendy formal wear for men and handbags. The second floor has men's casual wear, fashion wear for youth, footwear, sports fashion, accessories and luggage.


Speaking about the launch, Suresh Sadhwani, CEO, Brand Factory said, “After witnessing success from our stores spread across various cities, metros and towns in the country; we are delighted to introduce this concept to the people of Thrissur. This scenic city has a lot of budding fashionistas and we are delighted that they can now experience discounted shopping that too on original brands 365 days a year.”


Brand Factory also provides other premium brands likeMineral, Scullers, Daniel Hechter,Arrow, Iktara, Disney, FILA,Skechers, VIP, Safari, Skybagsand much more all under one roof making it a shopper's paradise.


Head to the Brand Factory store now and grab the best deals in town!


About Brand Factory:


Brand factory is India's only discount fashion destination with over 96 stores in 44 cities.  Brand Factory gives Indian consumers the promise of revolutionizing value shopping by offering the best Indian and International brands at Smart Prices. Brand Factory promises its customers, discount shopping at an undiscounted experience. The emphasis at Brand Factory is to offer customers the widest range of brands and categories possible at absolutely great prices in an ambience that befits the brand.


About Future Lifestyle Fashions Ltd (FLFL):


FLFL is India's largest integrated fashion company. It has a diversified portfolio spanning 30 fashion brands(both owned and licensed) such as Lee Cooper, Indigo Nation, Jealous 21, BARE, aLL among others. FLFLserves varied customer segments through 400+ stores spread over 6 million square feet comprisingcompany operated chains Central and Brand Factory, EBOs, department stores and multi brand outlets.FLFL's integrated model of “design to distribution” is unique in the Indian fashion industry and primes itto gain leadership in building both fashion brands and fashion retailing. FLFL sets styles, trends and anIndian idiom of fashion and aims to develop a globally benchmarked fashion business here in India.


FOR MORE INFORMATION, CONTACT:


Averil Gouria | +91 9820778275|averil.gouria@futureretail.in


Rajesh Rana| +917498274972|rajesh.rana@futuregroup.in


Twitter: @fg_buzz|Facebook: /brandfactoryofficial|Instagram: @brandfactoryindTwitter: @BrandFactoryIND


 


Saturday, June 22, 2019

Amway - International Yoga Day activity

Amway India celebrates International Yoga Day with wellness workshops and yoga sessions in Jaipur


Amway India celebrates International Yoga Day with wellness workshops and yoga sessions in Chandigargh


Amway India celebrates International Yoga Day with wellness workshops and yoga sessions in Chandigarh..


Amway India celebrates International Yoga Day with wellness workshops and yoga sessions in Chandigarh


Amway India Encourages Holistic Wellness – Mind, Body and Spirit on International Yoga Day



  • Hosts yoga and wellness workshops for consumers, direct sellers and employees across multiple locations

  • The sessions highlighted benefits of Yoga for healthy living


Jaipur,22ndJune 2019:As India and the world celebrated the 4th edition of International Yoga Day, Amway India, the country's largest FMCG direct selling company commemorated the occasion by organising unique initiatives in multiple cities like Mumbai, Bangalore, Ahmedabad and several others across India. The leading wellness player, Amway hosted yoga and wellness workshops for its consumers, direct sellers and employeesin the region to promote holistic and healthy living. The workshops were focused on creating awareness about ways in which Yoga fortifies mind, body and spirit.


With hectic and demanding lives, there has been a significant increase in stress disorders and lifestyle diseases. Simple practises like regular exercise, yoga and appropriate nutritional intake can go a long way  in maintaining optimal health. The wellness workshops held by Amway India witnessed training sessions on yoga that highlighted the benefits of practising yoga and specific asanassuch as Pranayama, Bhujangasana among others. With over 400 yoga enthusiasts, the participants also pledged to spread the message of healthy living and holistic wellness among their friends and family.


Mr. Gursharan Cheema, Senior Vice President - North & South, said, “Yoga is an integral part of our culture and is one of the most effective traditional means of living a healthy life. Combined with quality sleep, a healthy diet and an active lifestyle, it helps bring an element of discipline into one's life.. We are confident that our consumers, direct sellers and employees will benefit greatly from the initiative.”


 


About Amway India


Amway India is a wholly owned subsidiary of Amway with headquarters located in Ada, Michigan, USA. Amway is the world's #1[4] direct selling with presence in over 100 countries & territories.


Globally, Amway is 60 years old, US $ 8.8 billion, manufacturer and direct seller of quality consumer goods. Amway's innovation and industry-leading R&D has seen more than 800 patents granted and another 240 patents pending.  Amway has nearly 1000 scientists across 100 research and development and quality assurance laboratories worldwide.


Amway India sells more than 140 daily use products across categories like Nutrition, Beauty, Personal Care, Home Care and Consumer durables through Amway Direct Sellers who make personal recommendations regarding the use of distinctive quality products. Amway products are widely recognized and appreciated for their quality and value. These products are backed by a money back guarantee for 100% satisfaction of use[1]. With the aim of increasing consumer outreach Amway has set up more than 62 Xpress Pick & Pay stores across the country.


Amway products are popular not just in India but across the world. Nutrilite is the world's No. 1 selling vitamins and dietary supplements brand[2]. Nutrilite has established itself as a leading brand in the vitamins and dietary supplements category in India as well. Amway has signed Farhan Akhtar as the brand ambassador for the Nutrilite range in India to further promote the brand. Artistry is India's No. 1 premium skin care brand[3]. Amway India also offers 'Attitude', an entry level premium skincare and cosmetics brand targeted at India youth. The product range has been developed keeping the needs of Indian consumers into consideration. 


Amway India is aggressively entering newer categories. Most notably, the company launched a Weight management program called 'W.O.W.' (Will over Weight) which has been really appreciated by the consumers in India. Amway forayed into the consumer durables segment with the launch of a premium cookware range Amway Queen and the Energy Drink and Sports Nutrition segment (Whey Protein) with XS. Last year, Amway announced the launch of Nutrilite Traditional Herbs developed specifically for the Indian consumers.


Amway's manufacturing facility in India is located at Nilakottai in the Dindigul district of Tamil Nadu. India is one of two key global manufacturing hubs for Amway, along with China, in addition to the company's U.S.-based manufacturing operations. Amway manufacturing facility has won the prestigious LEED Gold Certification from the U.S. Green Building Council as being one of the most environment friendly and sustainable facilities in the country.


[1] As per Amway Refund Policy


[2] Source: http://www.euromonitor.com/amway-claims


Source Euromonitor International Limited; Vitamins and Dietary Supplements, World, GBN, Retail Value RSP, % breakdown, 2016 data


[3] Source Euromonitor International Limited; Beauty and Personal Care 2017 edition; as per premium skin care definitions; retail value sales; UBN; 2016 data


[4] https://www.directsellingnews.com/dsn-announces-the-2018-global-100/


*Source: Euromonitor report


Celebrate a musical night with Khumaar


Indore, June 22,  2019: In almost all the auditoriums of the Mayanagri Mumbai, Bipin R. Pandit, has won thousands of hearts with his musical show of Khumaar, and now he is coming to spread his musical magic in Indore on June 29, in Abhay Prashal Auditorium. This musical event is being organized for the past 14 years, where some of the country's hidden signature talents have the opportunity to showcase their talents in front of Music Lovers. Before the concert on June 29, a press conference was held on at Hotel Best Western plus O2, South Tukoganj where Bipin R. Pandit along with his other members of the team was present. Bipin R Pandit, who is lovingly called as Dildaar, Sadabahar and Yaaron ka Yaar, while addressing the media, spoke about the Khumaar show being held for the first time in Indore.


During this Press conference, Bipin Pandit said, "Khumaar is a musical show that is famous among people of all ages. Our entire team is very enthusiastic about organizing the show in Indore and hopes that all the audience will have a musical evening. It will be very enjoyable and we will get a chance to listen to new singers and appreciate new talent". The status of Khumaar is much higher than any other musical concert. Here, one can find the best mix of solo-duet, classical, Kawwali, new songs, and regional songs. Khumaar, started from a few number of auditoriums in Mumbai, has become a national show today. This show is not only being held in different corners of the country but also the performers performing in it come from different cities like Mumbai, Baroda, Ahmadabad and Indore.


Bipin R. Pandit has received praise not only from the music industry but also from many celebrities of the corporate world for Khumaar concept. It's a Khumaar is a properly segmented show. He had a organized the musical night of singer Pandit Bhimsen Joshi, who had sung the song "Mile Sur Mera Tumhara". Not only that, he wrote a banner on Master Blaster Sachin Tendulkar, for which Bharat Ratna Sachin Tendulkar sent him a personal letter of praise.


Khumaar can also be seen as a talent hunt platform, which gives talented singers who come from small towns in the country to work with the renowned musicians of the music industry. With the hard work of a decade long, Khumaar has transformed into a brand today. Since this musical show being held for the first time in Indore, a special discount of up to 15 percent of the show's maximum ticket purchase is being given. Sponsored by Mr. Janardhan Pandey of Net value Media, Khumaar's PR partner is  'PR 24x7' and online media partner is Troopel.com.


About Bipin R Pandit:


Bipin R Pandit works as a chief operating officer of the biggest and the busiest Advertising club in the world which is known as TAC ie The Advertising club . This Association is known for organizing biggest Advertising, Media and Marketing events of the country. Bipin R. Pandit is employed with the Ad Club for the last 22 years. While praising the wonderful work of Bipin R Pandit, many a veteran masters of Advertising, Marketing and Media industry have written many articles about him. Bipin R Pandit also launched a Coffee Table book based on a completely different concept that has been released by the famous music composer of the Industry, Pyarelal Ji. Bipin R Pandit has written the best lines/ banner on Sachin Tendulkar, which he had shown in Sydney Cricket match for which Bharat Ratna has written a personal letter of appreciation to him. He has also compered a show of Bharat Ratna Pandit Bhimsen Joshi.  Not only that, but in the last five years, Bipin ji is also being included in the list of the 450 most influential advertising media and marketing professionals of the country by Campaign India.


For Donor passes and further details about Khumaar, Contact


Nihar: 8082763652; Trupti: 7045352235;  Gopal: 9867138115


खुमार नहीं देखा तो फिर क्या देखा- बिपिन आर. पंडित


इंदौर June 22, 2019 : मायानगरी के लगभग सभी सभागारों में खुमार की म्यूजिकल शाम से लोगों का मन मोहने वाले बिपिन आर पंडित, शनिवार 29 जून को इंदौर के अभय प्रशाल ऑडिटोरियम में अपनी पूरी टीम के साथ इंदौर वासियों को खुमार के नशे में सराबोर करने आ रहे हैं। पिछले 14 वर्षों से आयोजित हो रहे इस म्यूजिकल इवेंट में देश की कुछ छिपी हुई सिगिंग प्रतिभाओं को म्यूजिक लवर्स के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। 29 जून को आयोजित हो रहे इस संगीत समारोह से पहले होटल बेस्ट वेस्टर्न प्लस O2, साउथ तुकोगंज, में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें बिपिन आर. पंडित समेत उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने भी शिरकत की। दिलदार, सदाबहार और यारो के यार जैसे नामों से मशहूर बिपिन पंडित ने मीडिया को संबोधित करते हुए इंदौर में पहली बार आयोजित हो रहे खुमार शो के बारे में चर्चा की।


 


इस दौरान बिपिन पंडित ने कहा कि, "खुमार एक ऐसा म्यूजिकल शो है जो हर उम्र के लोगों के बीच मशहूर है। इंदौर में शो आयोजित करने को लेकर हमारी पूरी टीम बहुत उत्साही है और उम्मीद करते हैं कि सभी दर्शकों को खुमार की म्यूजिकल शाम में बेहद आनंद आएगा और नए सिंगर्स को सुनने और नयी प्रतिभाओं को सराहने का मौका मिलेगा। खुमार का स्तर किसी भी अन्य म्यूजिकल कॉन्सर्ट से काफी ऊपर है। खुमार संगीत जगत का एक बेहतरीन सुसज्जित शो है जिसके सभी सेगमेंट बेहद बारीकी से बांटे गए हैं, यहां सोलो-डुएट, क्लासिकल, कव्वाली, नए गाने, और क्षेत्रीय गानों का बेहतरीन मिक्सचर देखने को मिलता है। मुंबई के कुछ गिने चुने सभागारों से शुरू हुआ खुमार आज एक नेशनल शो बन गया है। यह शो न केवल देश के विभिन्न कोनों में आयोजित हो रहा है बल्कि इसमें परफॉर्म करने वाले कलाकार भी मुंबई, बड़ौदा, अहमदाबाद और इंदौर जैसे अलग अलग शहरों से आते हैं।


 


बता दें कि खुमार कांसेप्ट के लिए बिपिन आर पंडित को सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री से ही नहीं बल्कि कॉर्पोरेट जगत की कई जानी मानी हस्तियों से भी प्रशंसा मिली है। उन्होंने “मिले सुर मेरा तुम्हारा गाना” गाने वाले गायक पंडित भीमसेन जोशी की म्यूजिकल नाईट ऑर्गनाइज की थी। इतना ही नहीं उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर एक बैनर लिखा था, जिसके लिए भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने उन्हें निजी तौर पर प्रशंसा लेटर भेजा था।


 


इंदौर में पहली बार आयोजित हो रहे इस म्यूजिकल शो के लिए टिकटों पर कुछ विशेष छूट दी जा रही है। शो की अधिकतम टिकट खरीदी पर 15 फीसदी तक की विशेष छूट दी जा रही है। नेट वैल्यू मीडिया के जनार्दन पांडे द्वारा स्पॉन्सर्ड खुमार 2019 के पीआर पार्टनर 'पीआर 24x7' और ऑनलाइन मीडिया पार्टनर ट्रूपल डॉट कॉम है। नेट वैल्यू मीडिया के जनार्दन पांडे का मानना है कि खुमार और खुमार द्वारा नयी प्रतिभाओं को तलाशने, तराशने व एक प्रभावशाली मंच उपलब्ध कराने वाले कांसेप्ट का साथ देने पर उन्हें गर्व है। नेट्ट वैल्यू मीडिया एक प्रमुख विज्ञापन और इवेंट एजेंसी है जो अपने नॉन स्टॉप मोटो के साथ ग्राहकों को दुनिया भर में प्रभावी विज्ञापन और इवेंट प्लानिंग के साथ मदद करती है।


 


बिपिन आर पंडित देश की जानी मानी एडवरटाइजिंग मीडिया कंपनी “टीएसी- द एडवरटाइजिंग क्लब” के चीफ ऑपरेटिंग अफसर हैं। यह कंपनी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े इवेंट्स कराने के लिए जानी जाती है। पिछले 22 वर्षों से ऐड क्लब से जुड़े हुए बिपिन पंडित के आश्चर्यजनक काम की प्रशंसा करते हुए एडवरटाइजिंग और मीडिया इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों ने, उनके बारे में लेख लिखे है। लगातार पिछले पांच वर्षों से बिपिन जी को कैंपेन इंडिया भारत के 450 सबसे प्रभावशाली विज्ञापन मीडिया और मार्केटिंग पेशेवरों की सूची में भी शामिल किया जा रहा है। साल 2013 में बिपिन पंडित ने एक अनोखे कांसेप्ट पर आधारित अपनी कॉफ़ी टेबल बुक भी लॉच की थी। जिसे इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोज़र प्यारेलाल जी ने रिलीज किया था। बिपिन आर पंडित के खुमार कांसेप्ट को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी सराह चुके हैं।


 


खुमार का हिस्सा बनने व अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें


निहारः 8082763652; तृप्तिः 7045352235; गोपालः 9867138115


छत्तीसगढ़ में अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।


छत्तीसगढ़ में अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।

सूरजपुर और सरजुगा जिले के 1000 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में संतुलित शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्य को बढ़ावा देने की पहल।

22 जून 2019, सरजुगा, छत्तीसगढ़ः सूरजपुर और सरजुगा जिला प्रशाशन की साथ भागीदारी कर अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शुक्रवार, २१ जून 2019 को छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया। यह आयोजन राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित करवाया गया था। दोनों जिलों से 1000 से भी अधिक लोगों ने साथ में योगा और प्राणायाम किया। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह भारतीय अध्यात्म के महत्वपूर्ण स्तम्भ योग्त्सव को मनाने के लिऐ आज तक की सबसे बड़ी सभा थी। 

अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड और उसके सी.एस.आर सहयोगी अदाणी फाउंडेशन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के नौजवान, महिलओं और बच्चों को योग के दीर्घावधि लाभ के बारे में जागृत करना है। इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ की यथापूर्व स्तिथि में बदलाव होने की संभावना है, जो वर्तमान समय में काफी चिंताजनक है क्यूंकि 2017 के संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूची में छत्तीसगढ़ का स्थान काफी नीचे है। 

महिला और पुरुष दोनों को स्वस्थ अभ्यास से अवगत  करने हेतु संचालित किये गए इस कार्यक्रम को  ग्राम पंचायत और महिला कोआपरेटिव (महिला उद्यमी बहुउद्देशीय सहकारी समिति) का भी भरपूर सहयोग मिला। महिला कोआपरेटिव को  सशक्त कर महिलाओ को आत्मनिर्भर  बनाने  में अदाणी फाउंडेशन की महत्वपूर्ण सहभागिता रही है।
इसके अतिरिक्त प्रारंभिक रूप से संचालित अभियानों में ग्रामीणों को स्वच्छता दूत बनने हेतु प्रेरित एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही साथ महिला कोआपरेटिव द्वारा सस्ते और सुलभ सेनेटरी पैड का निर्माण और वितरण किया जा रहा है ताकि हर महिला  को उसके हिस्से की मुलभुत सुविधा प्राप्त हो। 

अदाणी फाउंडेशन के बारे मेंः
1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढांचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।


न्याय के लिए भटक रही पीड़िता ने शिव सेना के विपिन तिवारी से मांगी मदद !

Photo - शिव सेना के युवा नेता एवं समाज सेवी विपिन तिवारी !


मिसरोद स्थित निजी अस्पताल का एक गंभीर मामला सामने आया है जिसने महिला द्वारा बताया गया कि उसका 9 माह का गर्भ अस्पताल की लापरवाही के कारण गिर गया और टेस्ट ट्यूब बेबी में भी परिवार के बगैर सहमति के ऑपरेशन कर दिया गया इससे भविष्य में उक्त महिला कभी मां नहीं बन सकती पूरा परिवार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है  क्योंकि एक परिवार में ऐसी घटना होना जिससे उस घर की महिला किसी अस्पताल की लापरवाही के कारण ताउम्र मां नहीं बन सकती 


महिला अस्पताल में न्याय के लिए गई तो उसे कोई न्याय नहीं मिला जब से वह महिला कभी पुलिस अधीक्षक ,मंत्री जी कलेक्टर, सीएमओ ,मानव अधिकार आयोग ,महिला आयोग सब जगह आवेदन लगा चुकी है लेकिन इतने गंभीर मामले पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई


अस्पताल के बारे में बताना चाहेंगे कि उक्त अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर ऐसे भी हैं जिन पर खुद धारा 307 जैसे गंभीर मामले  है जिसमें वह जेल भी जा चुके हैं और अभी जमानत पर रिहा हैं।


इस पूरे मामले में  महिला की मदद हेतु शिव सेना के विपिन तिवारी ने महिला को पूरा भरोसा दिलाया है कि वह अंतिम समय तक इस लड़ाई मै उनके साथ है और उन्हें न्याय दिलायेंगे।


Friday, June 21, 2019

इतनी सारी फिल्मों में साथ-साथ काम करने के बाद, पैट्रिक परिवार की तरह हैं: वेरा फार्मिगा

ANNA3-TRL-037


ANNA3-TRL-065


28 जून को डर के मारे अपनी सीट से उछलने के लिए तैयार हो जायें, क्योंकि कॉन्ज्यूरिंग वाली भयावह गुड़िया "एनाबेल कम्स होम" के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है। यह न्यू लाइन सिनेमा की बेहद सफल "एनाबेल" सीरीज की तीसरी फिल्‍म है जो वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा पूरे भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी। "एनाबेल" फिल्मों, "इट" और आने वाली "इट चैप्टर टू" और "द नन" के स्‍क्रीन राइटर गैरी डॉबरमैन इस फिल्‍म से निर्देशक की भूमिका संभाल रहे हैं। इस फिल्‍म के निर्माता 'एक्वामैन' के निर्माता पीटर सफ्रान हैं, जिन्होंने "कंज्यूरिंग" के निर्माता जेम्स वॉन के साथ मिलकर "कंज्‍यूरिंग" फ्रैंचाइजी की सभी फिल्मों का निर्माण किया है। जेम्‍स वॉन ने आखिरी पांच फिल्मों का निर्माण अपने एटॉमिक पीटर बैनर के तहत किया है।


एनाबेल की इस कहानी में प्रेत विशेषज्ञ एड और लोरेन वारेन हैं, जो प्रेतग्रस्‍त गुड़िया को अपने घर के कलाकृतियों वाले बंद कमरे में लाते हैं, और उसे पवित्र ग्लास के पीछे "सुरक्षित रूप से" रखते हैं और एक पुजारी के पवित्र आशीर्वाद से बांधते हैं ताकि एनाबेलऔर अधिक कहर न बरपा सके। लेकिन, एक साल बाद, एक डरावनी अशुभ रात वारेन दम्‍पति  की दस वर्षीय बेटी, जूडी और उसके दोस्तों के कमरे में आने के बाद एनाबेल... और वहां रहने वाली सभी बुरी आत्माएँ जाग जाती हैं।


कंज्यूरिंग की दुनिया के लिए फिर से साथ आते हुए, पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा एड और लोरेन वारेन की भूमिका को लेकर उत्‍साहित हैं। अपने सह कलाकार पैट्रिक के बारे में बताते हुए, फार्मिगा कहती हैंकि वे जिस दृश्य की शूटिंग कर रही  हैं, उसकी गंभीरता के बावजूद, “मुझे पैट्रिक की हर दिन मौजूद रहने वाली मुस्कान बहुत पसंद है। एक बार जब मैंने सिर्फ इसे जांचने के लिए समय सेट किया तो मैंने पाया कि वह 60 सेकंड की अवधि में कम से कम 15 बार मुस्कुराये हैं।”फार्मिगा कहती हैं कि “पैट्रिक अद्भुत हैं, और हमने इतना अच्छा समय साथ बिताया है, और इतनी फिल्मों में साथ काम किया है कि अब वह परिवार की तरह ही हैं। वह मेरे सीधे-सादे चचेरे भाई की तरह हैं।"


पैट्रिक कहते हैंकि"वेरा को डराना वास्तव में मजेदार है - और यह आसान भी है, और यह ऐसी फिल्म के मामले में मददगार भी होता है। बेशक, वह आजकल की अभिनेत्रियों में सर्वश्रेष्ठ है। ऐसा कोई क्षण नहीं होता है जब वह हल्‍के मूड की तलाश करते हुए भी वह छानबीन नहीं करती हैं।”


दोनों कलाकारों को इन फिल्मों में काम करते हुए ऐसा नहीं लगता है कि जैसे यह एक डरावनी फिल्म है, क्योंकि वे एक ऐसी दम्‍पति की भूमिका निभा रहे हैं जिन्‍होंने इस भूमिका को वास्‍तव में जीते हुए समझ और कृपा के सहारे इसका सामना किया है। "मैं इन फिल्‍मों को स्‍टाईल वाली कहानी के रूप में नहीं, बल्‍कि एक प्रेम कहानी के रूप में देखती हूं, और मुझे लगता है कि इसीलिए यह हमारे लिए कारगर है।"


Father’s Day, celebrate the most special man in your life with precious platinum jewellery! #TheHeroesWeNeedToday

FATHER'S DAY GIFTING- Platinum Jewellery for Men (Platinum Guild Interna...


FATHER'S DAY GIFTING- Platinum Jewellery for Men (Platinum Guild Interna..


This Father's Day, celebrate the most special man in your life


with precious platinum jewellery!


#TheHeroesWeNeedToday


~Rare and precious, platinum jewellery is an ideal choice to express the love and gratitude to celebrate the rare bond you share with your father~


June 21, Mumbai 2019:Every day, we see examples of strong and powerful women who are slowly but surely changing the world by breaking glass ceilings, unshackling themselves from stereotypes and challenging gender norms. Parents indeed play a pivotal role when it comes to the core values& beliefs that are instilled in their children, especially their daughters from a young age.Fathers themselves have been brought up in a world dominated by patriarchy, and thus it takes a special kind of superpower for fathers to stand up against society's prejudices and stand with their daughters through every choice they make.


A father is a daughter's first role model and superhero. Through all of life's challenges, a father is the pillar of support who builds his daughter's self-esteem and encourages her to never give up on her dreams and goals. Rare are those fathers who remind their daughters through every parenting choice, that their little girls are as worthy of happiness and success as their sons. A father who believes in his daughter and allows her the freedom to decide and choose what's best for her especially during the time of his daughter's wedding is truly rare.


This Father's Day, cherish the most special man in your life with something as rare as his courage and strength! Gift your father a statement platinum jewellery piece to celebrate the precious bond your share with him.One of the rarest metals to exist on this planet, platinum is an ideal choice to express love and gratitude to your father who has been your guiding force through all of life's ups and downs, special moments and milestones.


Choose from an array of designs frommen's platinum collection from Platinum jewellery for menwhich includes bold, understated, and classic designs of platinum bracelets and chains. The stunning collection is crafted keeping in mind the modern man who embodies progressive values. The designs are inspired by geometrical shapes and patterns. From classic chains to rings and bracelets, each piece is designed to the suit the sensibilities of a discerning man like your father.


Availability: Leading retailers have a platinum counter at their stores. Please visit – www.preciousplatinum.in to get additional information on designs and locate a platinum authorised retailer near you.


Purity Assurance Program:


In order to assure consumers of the purity of platinum jewellery, Platinum Guild India Pvt. Ltd. Has appointed Trust Ever Assurance Services LLP to audit and monitor its Quality Assurance Scheme. Under this scheme, all authentic platinum jewellery in India comes with a Quality Assurance Card and bears the purity mark of “Pt 950” stamped inside the piece. This also serves as an assurance of a 'buy back' programme.


About Platinum Guild International


Platinum Guild International (PGI) is a marketing organisation created in 1975 to develop the global platinum jewellery market. Since then, platinum jewellery has contributed ~80 million ounces of incremental demand.PGI runs various programmes, both direct to consumer and in collaboration with jewellery retailers and manufacturers.


PGI's consumer marketing and educational programmes develop awareness and an appreciation for platinum's unique qualities as a precious metal for fine jewellery. PGI also works collaboratively with partners globally, running extensive marketing programmes in the four main platinum jewellery markets of China, Japan, USA and India. PGI is funded by the leading platinum producers of South Africa, as well as through co-funded programmes with the jewellery industry.


इस फादर्स डे के अवसर पर, बहुमूल्‍य प्लैटिनम आभूषण के साथ अपने जीवन के सबसे खास आदमी के सम्मान में जश्‍न मनाएं! #TheHeroesWeNeedToday

FATHER'S DAY GIFTING- Platinum Jewellery for Men (Platinum Guild Interna..



FATHER'S DAY GIFTING- Platinum Jewellery for Men (Platinum Guild Interna...


इस फादर्स डे के अवसर पर, बहुमूल्‍य प्लैटिनम आभूषण के साथ


अपने जीवन के सबसे खास आदमी के सम्मान में जश्‍न मनाएं!


#TheHeroesWeNeedToday


~ दुर्लभ और कीमती, प्लैटिनम ज्‍वेलरी अपने पिता के साथ साझा किए जाने वाले दुर्लभ बंधन के सम्मान में प्यार और आभार व्यक्त करने के लिए आदर्श चॉइस है ~


जून 21, मुंबई 2019: हर दिन, हम मजबूत और शक्तिशाली महिलाओं के उदाहरणों को देखते हैं जो धीरे-धीरे, लेकिन निश्चित मजबूती के साथ कठिन बाधाओं को तोड़कर, खुद को रूढ़ियों से दूर करते हुए और जेंडर से जुड़े मानदंडों को चुनौती देते हुए दुनिया को बदल रही हैं। जब कम उम्र से ही अपने बच्चों, विशेष रूप से अपनी बेटियों में प्रमुख मूल्यों और विश्वासों को पैदा करने की बात आती है, तो माता-पिता वास्तव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि पिता स्‍वयं पितृसत्ता के प्रभुत्व वाली दुनिया में पले-बढ़े होते हैं, और इस तरह समाज के पूर्वाग्रहों के खिलाफ खड़े होने और अपनी पसंद के अनुसार अपनी बेटियों के साथ डटे रहने के लिए पिताओं को विशेष सुपरपॉवर की जरूरत पड़ती है।


पिता किसी बेटी का पहला रोल मॉडल और सुपरहीरो होता है। जीवन की सभी चुनौतियों के सामने, पिता सहायता का स्तंभ होता है जो अपनी बेटी के आत्मसम्मान का निर्माण करता है और उसे अपने सपनों और लक्ष्यों को कभी नहीं छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। वे पिता दुर्लभ होते हैं जो अपनी बेटियों को परवरिश के हर मोड़ पर अपनी चॉइस की याद दिला रहते हैं कि उनकी नन्‍हीं बेटियां उनके बेटों की तरह ही खुशी और सफलता की हकदार हैं। एक पिता जो अपनी बेटी पर भरोसा करता है और उसे, विशेष रूप से शादी के समय, अपने लिए सबसे अच्छा तय करने और चुनने की आजादी देता है।


इस फादर्स डे पर, अपनी जिन्‍दगी के सबसे खास आदमी का कुछ ऐसी दुर्लभ चीज से स्‍वागत करें जो उसके साहस और ताकत जैसी दुर्लभ हो! अपने पिता के साथ जो आपका बहुमूल्‍य बंधन है, उसका जश्न मनाने के लिए एक स्‍टेटमेंट  प्लैटिनम ज्‍वेलरी का उपहार दें। इस धरती पर मौजूद सबसे दुर्लभ धातुओं में से एक, प्लैटिनम अपने पिता के लिए, जो आपके जीवन के उतार-चढ़ाव, विशेष पलों और महत्‍वपूर्ण अवसरों पर मार्गदर्शक के रूप में खड़े रहे हैं, प्यार और आभार व्यक्त करने का एक आदर्श पसंद है।


पुरुषों के लिए तैयार की गई प्लेटिनम ज्‍वेलरी से मेंस प्लेटिनम कलेक्‍शन में उपलब्‍ध प्लेटिनम ब्रेसलेट और चेंस के बोल्ड, अंडरस्‍टेटेड और क्लासिक डिजाइनों में से एक चुनें। इस शानदार संग्रह को आधुनिक मनुष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जो प्रगतिशील मूल्यों का प्रतीक है। ये डिजाइन ज्यामितीय आकृतियों और पैटर्न से प्रेरित हैं। क्लासिक चेंस से लेकर अंगूठियों और ब्रेसलेट तक, प्रत्येक ज्‍वेलरी को आपके पिता जैसे समझदार व्यक्ति की संवेदनाओं के अनुरूप बनाया गया है।


उपलब्धता: अग्रणी खुदरा विक्रेताओं के स्टोर में एक प्लेटिनम काउंटर होता है। कृपया डिजाइन के बारे में अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने और अपने नजदीकी अधिकृत प्लेटिनम रिटेलर का पता लगाने के लिए - www.preciousplatinum.in पर जाएं।


शुद्धता आश्वासन कार्यक्रम:


प्लेटिनम ज्‍वेलरी की शुद्धता के बारे में उपभोक्ताओं को आश्वस्त करने के उद्देश्‍य से, प्लेटिनम गिल्ड इंडिया प्रा. लिमिटेड ने अपनी गुणवत्ता आश्वासन योजना की ऑडिट कराने और निगरानी कराने के लिए ट्रस्ट एवर एश्योरेंस सर्विसेज एलएलपी को नियुक्त किया है। इस योजना के अंतर्गत, भारत में सभी प्रामाणिक प्लैटिनम ज्‍वेलरी के साथ एक गुणवत्ता आश्वासन कार्ड मिलता है और ज्‍वेलरी में अंदर 'पीटी 950' का शुद्धता का निशान लगा होता है। यह 'बाय बैक' कार्यक्रम के आश्वासन के रूप में भी कार्य करता है।


About Platinum Guild International


Platinum Guild International (PGI) is a marketing organisation created in 1975 to develop the global platinum jewellery market. Since then, platinum jewellery has contributed ~80 million ounces of incremental demand.PGI runs various programmes, both direct to consumer and in collaboration with jewellery retailers and manufacturers.


PGI's consumer marketing and educational programmes develop awareness and an appreciation for platinum's unique qualities as a precious metal for fine jewellery. PGI also works collaboratively with partners globally, running extensive marketing programmes in the four main platinum jewellery markets of China, Japan, USA and India. PGI is funded by the leading platinum producers of South Africa, as well as through co-funded programmes with the jewellery industry.


Having the opportunity to direct Patrick and Vera as Ed and Lorraine was really a dream come true Director Gary Dauberman

ANNA3-TRL-037

ANNA3-TRL-065

Get ready to be scared out of your seats on June 28 as the sinister doll from the Conjurimg universe is all set to return to the big screen with "Annabelle Comes Home”. This is the third installment of New Line Cinema's hugely successful “Annabelle” films which will be released pan India by Warner Bros Pictures in English Hindi Tamil and Telugu. 

 

Gary Dauberman, the screenwriter of the “Annabelle” films, “IT” and the upcoming “IT Chapter Two,” and “The Nun,” makes his directorial debut on the film, which is produced by Aquaman producer Peter Safran who has produced all the films in the “Conjuring” franchise, along with “Conjuring” universe creator James Wan who has produced the last five film's under his Atomic Monster banner.

 

The story on this Annabelle outing has  demonologists Ed and Lorraine Warren (reprised by Patrick Wilson and Vera Farmiga) bring the possessed doll to the locked artifacts room in their home, placing her “safely” behind sacred glass and enlisting a priest's holy blessing inorder to keep Annabelle from wreaking more havoc. But, a year later, an unholy night of horror awaits the Warrens' ten-year-old daughter, Judy, and her friends after a visit to the room awakens Annabelle...and all the evil spirits residing there.

 


Debutant director Gary Dauberman absolutely relished working with both Farmiga and Wilson.  “Having the opportunity to direct Patrick and Vera as Ed and Lorrainewas really a dream come true. They know these characters so well and have such great ideas about how to work through a scene.  It felt like getting behind the wheel of a Ferrari; they work so smoothly and know just what to do, on some things you just take your hands off the wheel and know you're in great shape."

 

They were also very supportive,” he continues.  “This being my first feature, they were patient and collaborative, and it was great to have them there to come in and bookend our story.”


Thursday, June 20, 2019

Public Hearing for grant of Environmental Clearance to GarePelma-II Coal Block allotted to MAHAGENCO will held on 27.06.2019

Public Hearing for grant of Environmental Clearance to GarePelma-II Coal Block allotted to MAHAGENCO will held on 27.06.2019


A writ petition was filed by Mr. Ramesh Agrawal seeking cancellation of Public Hearing scheduled on 27.06.2019 for grant of Environmental Clearance for GarePelma-II Coal Block situated at Tehsil-Tamnar, District-Raigarh (C.G.) allotted to Maharashtra State Power Generation Company Ltd. (MAHAGENCO) on the ground that under Environment Impact Assessment notification, 2006 dated 14th September 2006, only member secretary of State Pollution Control Board (SPCB) is empowered to decide the date and venue for conducting Public Hearing whereas in this case this power has been delegated to the Regional Officer of the SPCB.


On 20.06.2019, the Hon'ble High Court of Chhattisgarh presided by the Hon'ble Chief Justice Mr. P. R. Ramachandra Menon and Hon'ble Mr. Justice Goutam Bhaduri, dispose off this writ petition with an order that on the date of public hearing with the presence of Member Secretary of Chhattisgarh State Environment Conservation Board, the grievance of the petitioner will be over. Accordingly Hon'ble High Court of Chhattisgarh directed the presence of Member Secretary on the date of Public Hearing i.e. 27.06.2019 for grant of Environmental Clearance to GarePelma-II Coal Block allotted to MAHAGENCO.


शाजापुर में हुआ ग्रामोफोन के पहले 'ग्राम उदय सेंटर' का शुभारंभ


शाजापुर में हुआ ग्रामोफोन के पहले 'ग्राम उदय सेंटर' का शुभारंभ


- अब मिलेगा कृषि संबंधी हर समस्या सबसे बेहतर सुझाव


- ग्राम उदय केंद्रों पर लें सलाह, समाधान व साधन 


- मिस्ड कॉल व मोबाइल एप पर मिलने वाली प्रत्येक सेवा का लाभ


शाजापुर June 20, 2019: किसानों को मोबाइल ऐप्लिकेशन और टोल फ्री नंबर के माध्यम से कृषि संबधी समस्याओं का हल सुझा रही ग्रामोफोन ने किसानों के लिए एक नई पहल की शुरुआत करते हुए मध्य प्रदेशके शाजापुर जिले में देश के पहले 'ग्राम उदय सेंटर' का शुभारंभ किया है। इस मौके पर कंपनी के को फाउंडर तौसीफ अहमद खान मौजूद थे । शाजापुर से शुरू हुए ग्राम उदय केंद्र को जल्द ही मालवारीजन के विभिन्न शहरों में भी शुरू करने की योजना है। इन केंद्रों की ख़ास बात यह है कि अभी तक जो बीज, खाद, कीटनाशक, मौसम व मंडी के भाव जैसी अन्य सुविधाएं, ग्रामोफोन एप के जरिएउपलब्ध कराई जा रही थी, अब उन सारी सुविधाओं का लाभ ग्राम उदय सेंटर्स के माध्यम से भी उठाया जा सकता है।


इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए तौसीफ अहमद खान ने बताया कि, पिछले लम्बे समय से हमें किसानों के लिए ग्राम उदय जैसे महत्वपूर्ण केंद्र खोलने की आवश्यकता महसूस हो रही थी।ताकि जो किसान मिस कॉल या मोबाइल एप के माध्यम से कृषि संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने से वंछित रह जाते हैं, उन्हें इन ग्राम उदय केंद्रों से काफी सहायता मिलेगी। 


ग्राम उदय सेंटर्स के माध्यम से किसानों को उनकी कृषि संबधी समस्याओं का निवारण हाथों हाथ होगा। इस सेंटर की पहली शाखा शाजापुर जिले में खोली गई है, जहां कृषि सामग्री खरीदने कीसुविधा से लेकर कृषि विशेषज्ञों से सीधा रूबरू हुआ जा सकेगा। यह ऐसे किसानों के लिए अति लाभकारी पहल साबित होगी जो बहुत अधिक मोबाइल फ्रेंडली नहीं है। इसके आलावा इन सेंटर्स केमाध्यम से कृषि संबधी सामग्रियों व उपकरणों को भी बिना किसी झंझट आसानी से खरीदा जा सकेगा। आम तौर पर अपने कृषि संबंधी सवालों के जवाब तलाशने के लिए किसानों को परेशानी कासामना करना पड़ता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में ग्रामोफोन किसानों की हर समस्या का एकमात्र समाधान बन गया है। 2 लाख से अधिक किसानों की सफल कहानी गढ़ने के बाद ग्रामोफोन अबअपनी नई ग्राम उदय पहल के माध्यम से सैकड़ों अन्य किसानों तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश कर रहा है। यह केंद्र फसल संबंधी समस्याओं के बारे में विशेषज्ञों से बात करने, उचितकीटनाशक, फसल की रक्षा के लिए दवाओं का डोज, फसल पोषण की सही जानकारी, जमीन से ज्यादा पैदावार करने की विविध नीतियों, कृषि सामग्रियों का उचित मूल्य और मंडी के भाव जैसेतमाम सवालों के जवाब प्रदान करने में सक्षम होंगे।


इस लिंक से आप ग्रामोफ़ोन ऍप डाउनलोड कर सकते है https://play.google.com/store/apps/details?id=agstack.gramophone&hl=en


अधिक जानकारी के लिए ग्रामोफ़ोन की वेबसाइट देख सकते है  https://www.gramophone.in/


mjunction’s tea e-marketplace at Jorhat to bring in efficient solutions

MoU singing Image_ Mr Vinaya Varma, MD CEO mjunction & Mr Arun Kumar Ray Deputy Chairman Tea Board


Kolkata, June 20, 2019: The new e-marketplace for tea to be set up at Jorhat in Assam by India's largest B2B e-commerce company, mjunction services limited, will use an innovative e-platform to be devised in consultation with the Tea Board, and is expected to score heavily in terms of turnaround time and cost effectiveness.


mjunction has been appointed as the system integrator to design, develop, implement and maintain this e-auction platform. The e-auction system will aid fair and market-driven price discovery. Though Assam provides the highest quantity of the tea in India, it has only one auction centre and thus the whole process of 'production to payment' takes more than a month. mjunction plans to shorten this cycle time with features like automated catalogue management.


As per Tea Board officials, “We are introducing the new platform through mjunction to push the price discovery part. The new system will be in place in three months. It would be handling up to 200 million kg of tea per year.”


According to mjunction MD & CEO MrVinaya Varma, “We have been associated with the tea industry for some time, and our upcoming tea e-marketplace in Jorhat will help us to make a difference to a large cross-section of buyers and sellers in the industry, giving them access to a wide range of services from a single platform.”


The inclusive e-marketplace model is expected to bring on board secondary and tertiary buyers from all over the country, giving them access to the freshest tea, easy to use automated catalogue and faster movement of material.


For the sellers, apart from shorter turnaround time and fair price discovery, this model would provide cost savings through focused sampling, and would ensure proper data analysis for setting the reserve price of tea.


 


Dish TV continues its winning streak at BCS Ratna Award 2019

Award felicitation by Shri Satya Pal Singh, Member of Parliament, Govt of India and Mr. Anil Kumar Rastogi, Chairman, Aavishkar Media Pvt. LTD


Dish TV continues its winning streak at BCS Ratna Award 2019


The company bags the award for seventh time in a row


 New Delhi, 20th June, 2019 – At the 10th edition of the BCS Ratna Awards, held in a glittering ceremony in the capital, Dish TV India, continued its winning streak by bagging award for 'Fastest growing DTH brand in HD Category (2018-19)'. With this, Dish TV India Limited, world's largest single-country DTH Company, has become the only Media & Entertainment organization to have won the award consecutively seventh time in a row and second time for the 'Fastest Growing DTH Brand in HD Category' tittle.


Commenting on the win, Mr. Gurpreet Singh, Business Head, Dish TV India Ltd said, “We are thrilled and honored to receive BCS Ratna Award for the seventh time. This award is a testimony to unmatched service and superior content quality of Dish TV. We, at Dish TV, always believe in providing quality content with modern technology and we are proud of the fact that we continue such prestigious distinction. I would also like to extend my heartiest congratulations to the entire team for our great win and look forward to many more.”


On this occasion, Mr. Anurag Rastogi, MD, Aavishkar Media Pvt. LTD said, “Aavishkar Media Group congratulates Dish TV for their fantastic achievement as a fastest growing DTH brand in HD category. We appreciate their efforts, their enthusiasm and their startegies which has made them favourite among the audience. We wish them best of luck.”


Presented annually by Aavishkar group, BCS Awards is one of the most significant & celebrated event of Indian B&CS industry. The platform recognizes the contributions of personalities from the Broadcasting, Digital Media, Ad Agencies, Distribution, Technology, DTH, CATV, Broadband, OTT and IPTV industry etc. by honoring them. BCS award is known for recognizing the contribution of the industry people who deliver 24X7 services and content to various households in the country, through multiple distribution platforms.


About Dish TV India Limited:


Dish TV India Limited is India's largest direct-to-home (DTH) Company with a subscriber base of more than 23.7 million. Dish TV India Limited owns multiple individual brands like Dish TV, Zing and d2h under its umbrella. The company benefits from multiple satellite platforms including SES-8, GSAT-15 and ST-2 and has a bandwidth capacity of 1332 MHz, the largest held by any DTH player in the country. Dish TV India Limited has on its platform more than 701 channels & services including 31 audio channels and 73 HD channels & services. The Company has a vast distribution network of over 3,750 distributors & around 415,000 dealers that span across 9,400 towns in the country. Dish TV India Limited is connected with its pan-India customer base through call-centres that are spread across 22 cities and are equipped to handle customer queries 24X7 in 12 different languages. For more information on the Company, please visit www.dishtv.in


 


350 companies are selected for the final round of Quality Marks Awards 2019

Hetal


350 companies are selected for the final round of Quality Marks Awards 2019


- More than 1200 companies were registered


- 350 companies got the clearance for the final round


- Live telecast on 23 June 2019, at 5:30pm.


 


Ahmedabad June 20, 2019: Quality Mark Trust has brought its 9th edition of Quality Mark Awards for the companies identified for their unmatched products and services in the market with optimistic success in the industry. Its last eight editions were highly appreciated by the industry veterans and now the registration process for 9th edition has been completed.


A total of 1,800 known companies and businessmen from across the country participated in the nomination, issued through qualitymarktrust.com. Of these, about 1200 companies and businessmen were elected by telephonic conversation. In order to choose the top partners for Quality Mark Awards, 800 companies have been shortlisted from the companies selected by telephonic conversations. After that, a total of 350 companies are nominated for the awards.


These include entities and businessmen coming from the states of Gujarat, Madhya Pradesh, Rajasthan, Maharashtra, Kerala and Haryana. This application process is completely free. Mansukh Bhai Mandaviya, Honable Minister of State (Independent charge) for shipping and MOS for chemical and fertilizers ,  Kunvarji Bhai Bavaliya, Honable Minister, Gujarat State ,  Water Supply, Animal Husbandry, Rural Housing, Will be seen as Chief Guest .


Guest of Honor will be Mr. Kiritbhai Solanki, Shri Hitubhai Kanodiya , MLA , Member of Parliament, Government of India, Smt Mrs. Bijalben Patel, Mayor Ahmedabad and Dr. Rutvij Patel President, BJYM. Special Guest will be Bollywood actor Shri Aditya Pancholi,  Taarak Mehta ka ulta Chashma fame Mr Mayur Vakhani and Bollywood actress Smt. Aarti Naagpal.


Quality Mark Trust was launched in 2013 by members joining system certification. This is India's first and only single award function, which is best given on the basis of quality.


Earlier, eight quality mark awards has been given, which included institutions coming from states like Gujarat, Rajasthan, MP and Tamil Nadu. Every year there are more than 2500 nominations in the Quality Mark Award. The special thing is that through this free registration process, any small businessman could register himself.


The Quality Mark Award Process


After the completion of the nomination process, the jury members of the trust select certain candidates by telephonic interview. Institutions present in different parts of the country are required to visit the elected candidates and organizations on the basis of need and investigate their work and the institution and gather information about the quality and services given to their clients. Through this, the capacity of that particular organization is also detected. After this, Jury members of the institute, Mr. Dhiraj Rathi, Director BMTRADA, Mr. Navin Chopra, CEO Agile Group, Smt. Mythli Ramakrishnan, Ex RBI Auditor, Shri Arvind Vegda, VP Quality Mark Trust and Gujarati Rock Star, Shree Nital Zaveri, CEO Concept Consulting, Shree. R.K Rajput advocate- Gujarat Highcourt, Shree Chetan Trivedi, Doctor,  Mr. J.M. Kumbhani, President, All India Agro Chemicals Industry Association and Builder Ketan Seth Winners are elected.


About Quality Mark Trust


During the last eight editions, about 250 people and institutions have been honored with quality mark award from different states of the country. This award includes more than 40 different categories in Ceremonies and in each category their registration is being requested from an individual professional or businessman.Quality Mark is an ATG registered trust and most importantly it is a non-profit organization. That is to create a confidence within the entrepreneurs and to encourage them so that they can further their business by upholding their quality outside the country and the country. The Quality Mark Award can be seen as a five-star event, which includes any central minister and Bollywood stars.100 more industries are associated with the Quality Mark Trust. The live telecast of The Quality Marks Awards will be shown on CNBC Awaz on 23 June, 2019 at 5:30 pm.


क्वालिटी मार्क अवार्ड्स फाइनल राउंड के लिए चुनी गई 350 कंपनिया

Hetal

क्वालिटी मार्क अवार्ड्स फाइनल राउंड के लिए चुनी गई 350 कंपनिया


- 1200 से अधिक कंपनियों ने भेजा आवेदन 
- 350 आवेदनों को मिला फाइनल राउंड का क्लीयरेंस 
- 23 जून 2019 को शाम 5रू30 से लाइव प्रसारण 


नई दिल्ली 20 June 2019 : उद्द्योग जगत में आशातीत सफलताओं के साथ बाजार में अपने बेमिसाल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए पहचानी जा रही कंपनियों के लिए क्वालिटी मार्क ट्रस्ट अपने क्वालिटी मार्क अवार्ड्स का 9वां एडिशन लेकर आया है। इसके पिछले आठ एडिशन को उद्योग जगत के दिग्गजों द्वारा काफी सराहा गया और अब इसके 9वें एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है। क्वालिटी मार्क ट्रस्ट डॉट कॉम (qualitymarktrust-com) के माध्यम से मंगाए गए नॉमिनेशन में देशभर की कुल 1800 जानी मानी कंपनियों एवं व्यवसायियों ने हिस्सा लिया। इनमें से करीब 1200 कंपनियों व व्यवसायियों  का चुनाव टेलीफोनिक बातचीत के द्वारा किया गया। क्वालिटी मार्क अवार्ड्स के लिए शीर्ष भागीदारों का चुनाव करने के मकसद से टेलीफोनिक वार्तालाप द्वारा चुनी गई कंपनियों में से 800 कंपनियों को शार्ट लिस्ट किया गया है। जिसके बाद कुल 350 कंपनियों को फाइनल विजिट के लिए नॉमिनेट किया गया है। इनमें गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल और हरियाणा राज्य से आने वाली संस्थाएं व व्यवसायी शामिल हैं। यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क रही। 23 जून 2019 को आयोजित हो रहे इस अवार्ड फंक्शन में मुख्य अथिति के तौर पर मनसुख भाई मंडाविया, यूनियन मिनिस्टर केमिकल और फर्टिलाइजर्स (स्वतंत्र प्रभार) एवं कुंवरजी भाई बावलिया, मिनिस्टर वाटर सप्लाई, एनिमल हस्बेंड्री व रूरल हाउसिंग, गुजरात सरकार, अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके आलावा गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर श्री किरितभाई सोलंकी, एमपी, भारत सरकार, श्री हितूभाई कनोडिया, एमएलए, श्रीमती बीजलबेन पटेल, मेयर अहमदाबाद एवं डॉ ऋत्विज पटेल प्रेजिडेंट, बीजेवाईएम, भी मौजूद रहेंगे। कुछ खास मेहमानों के तौर पर बॉलीवुड एक्टर श्री आदित्य पंचोली, तारक महता का उल्टा चश्मा फेम श्री मयूर वखाणी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीमती आरती नागपाल उपस्थित रहेंगे।  


क्वालिटी मार्क ट्रस्ट को साल 2013 में सिस्टम सर्टिफिकेशन में शामिल हुए मेंबर्स द्वारा चालू किया गया था। ये भारत का पहला और एकलौता ऐसा अवार्ड फंक्शन है, जिसे सबसे बेहतर क्वालिटी के आधार पर दिया जाता है। इसके अंतर्गत किसी कारोबार के पूरे सिस्टम, प्रोडक्ट और सर्विस की गुणवत्ता को आंकने का काम होता है। इसके पहले आठ क्वालिटी मार्क अवार्ड दिए जा चुके हैं, जिसमें गुजरात, राजस्थान, एमपी और तमिलनाडु जैसे राज्यों से आने वाली संस्थाएं शामिल थी। क्वालिटी मार्क अवार्ड में हर साल आम तौर 2500 से ज्यादा नॉमिनेशन आते हैं। खास बात ये है कि इस मुफ्त रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से कोई भी छोटे-बड़ा व्यवसायी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता था। 


क्वालिटी मार्क अवार्ड का प्रोसेस
नॉमिनेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद ट्रस्ट के ज्यूरी मेंबर कुछ निश्चित उम्मीदवारों को टेलीफोनिक इंटरव्यू द्वारा सेलेक्ट करते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद संस्था के ऑडिटर्स जरुरत पड़ने पर चुने गए उम्मीदवारों और ऑर्गनाइजेशन का दौरा करने पहुंचते हैं और उनके काम व संस्थान को जांचने परखने के साथ उनके कस्टमर्स को दी जा रही क्वालिटी और सर्विसेज के बारे में जानकारियां जुटाते हैं। इसके माध्यम से उस पर्टिकुलर ऑर्गनाइजेशन की क्षमता के बारे में भी पता लगाया जाता है। इसके बाद संस्था के ज्यूरी मेंबर्स श्री धीरज राठी, डायरेक्टर बीएमटीआरएडीए, श्री नवीन चोपड़ा, सीईओ एजाइल ग्रुप, श्रीमती मैथली रामकृष्णन,एक्स आरबीआई ऑडिटर, श्री अरविन्द वेगड़ा, वीपी क्वालिटी मार्क ट्रस्ट एवं गुजरात रॉकस्टार, श्री नीतल जावेरी, सीईओ कांसेप्ट कंसल्टिंग, श्री आर. के. राजपूत, डॉ श्री चेतन त्रिवेदी, श्री जे एम कुंभाणी, प्रेजिडेंट, ऑल इंडिया एग्रो केमिकल्स इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं बिल्डर केतन सेठ विनर्स का चुनाव करती है।


क्वालिटी मार्क ट्रस्ट के बारे में
पिछले आठ एडिशन्स के दौरान देश के अलग अलग स्टेट्स से लगभग 250 लोगों व संस्थानों को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवार्ड सेरेमनी में 40 से ज्यादा अलग-अलग कैटेगरीज शामिल हैं और हर कैटेगरी में किसी इंडिविजुअल प्रोफेशनल या बिजनेसमैन से उनके रजिस्ट्रेशन मंगाए जाते हैं। क्वालिटी मार्क एक एटीजी रजिस्टर्ड ट्रस्ट है और सबसे खास बात कि यह एक नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन है। जोकि उद्यमियों के अंदर एक विश्वास जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का काम करता है ताकि वह देश व देश से बाहर अपनी क्वालिटी को बरकरार रखते हुए अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकें। क्वालिटी मार्क अवार्ड को किसी पांच सितारा आयोजन के रूप में देखा जा सकता है, जिसमें कोई न कोई केंद्रीय मंत्री और बॉलीवुड स्टार्स जरूर शामिल होता है। 100 से ज्यादा इंडस्ट्री एसोसिएशन क्वालिटी मार्क ट्रस्ट के साथ जुड़े हुए हैं। क्वालिटी मार्क अवार्ड 2019 का प्रसारण 23 जून को शाम 5:30 बजे सीएनबीसी आवाज पर किया जाना है। 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...