छत्तीसगढ़ में अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।
सूरजपुर और सरजुगा जिले के 1000 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में संतुलित शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्य को बढ़ावा देने की पहल।
22 जून 2019, सरजुगा, छत्तीसगढ़ः सूरजपुर और सरजुगा जिला प्रशाशन की साथ भागीदारी कर अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शुक्रवार, २१ जून 2019 को छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया। यह आयोजन राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित करवाया गया था। दोनों जिलों से 1000 से भी अधिक लोगों ने साथ में योगा और प्राणायाम किया। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह भारतीय अध्यात्म के महत्वपूर्ण स्तम्भ योग्त्सव को मनाने के लिऐ आज तक की सबसे बड़ी सभा थी।
अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड और उसके सी.एस.आर सहयोगी अदाणी फाउंडेशन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के नौजवान, महिलओं और बच्चों को योग के दीर्घावधि लाभ के बारे में जागृत करना है। इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ की यथापूर्व स्तिथि में बदलाव होने की संभावना है, जो वर्तमान समय में काफी चिंताजनक है क्यूंकि 2017 के संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूची में छत्तीसगढ़ का स्थान काफी नीचे है।
महिला और पुरुष दोनों को स्वस्थ अभ्यास से अवगत करने हेतु संचालित किये गए इस कार्यक्रम को ग्राम पंचायत और महिला कोआपरेटिव (महिला उद्यमी बहुउद्देशीय सहकारी समिति) का भी भरपूर सहयोग मिला। महिला कोआपरेटिव को सशक्त कर महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने में अदाणी फाउंडेशन की महत्वपूर्ण सहभागिता रही है।
इसके अतिरिक्त प्रारंभिक रूप से संचालित अभियानों में ग्रामीणों को स्वच्छता दूत बनने हेतु प्रेरित एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही साथ महिला कोआपरेटिव द्वारा सस्ते और सुलभ सेनेटरी पैड का निर्माण और वितरण किया जा रहा है ताकि हर महिला को उसके हिस्से की मुलभुत सुविधा प्राप्त हो।
अदाणी फाउंडेशन के बारे मेंः
1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढांचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा