Saturday, February 12, 2022

छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान

 छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। 



जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। 



एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के साथ यह एम्बुलेंस गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के सुरक्षित परिवहन में उपयोगी साबित होगी। 



गत वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर भी एस्सेल माइनिंग द्वारा डिजिटल एक्स-रे मशीन, रक्त जांच की मशीन तथा अन्य कई उपकरण बक्सवाहा अस्पताल को भेंट की गई थीं। जिसके बाद विभिन्न प्रकार की पैथलाजिकल जांचें बक्सवाहा में ही संभव हैं। इसके पहले नागरिकों को इन जाँचों के लिए छतरपुर, सागर या दमोह जाना पड़ता था। 


श्री पथोरिया ने इस अवसर पर कहा कि एस्सेल माइनिंग द्वारा मानवसेवा के लिए उठाए गए कदम अत्यंत ही पुनीत और सराहनीय हैं। निश्चित ही रोग निदान एवं नागरिकों को नई सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा। 



क्या है सी-आर्म मशीन 

सी-आर्म मशीन एक तरह का एक्स-रे उपकरण है जिसके जरिए डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान हर ऐंगल से हड्‌डी या अंदर की जगह को स्क्रीन पर देख पाते हैं। इसके जरिए माइनर से लेकर बड़ा ऑपरेशन किया जा सकता है। इसके उपयोग से दूरबीन से सर्जरी भी की जाती है। इससे होने वाल प्रक्रिया में जख्म वाले स्थान को खोले बगैर आसानी से रॉड या प्लेट डालकर हड्डी को जोड़ा जा सकता है। अभी तक मरीजों को बड़े अस्पताल रिफर किया जाता है, और इस मशीन के आने के बाद ऐसे ऑपरेशन जिला अस्पताल में संभव हो सकेंगे। 


हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला

कोविड-19 जैसे श्वसन रोग से पीड़ित गंभीर मरीजों के लिए यह उपकरण जीवन रक्षक है। इसके उपयोग से आक्सीजन की कमी दूर किया जाता है। सामान्य आक्सिजन फ़्लो की अपेक्षा 60 लीटर प्रति मिनट तक आक्सिजन मरीजों को इस मशीन से उपलब्ध कराई जा सकेगी।


ब्लड अनैलिसिस सिस्टम 

एक पोर्टेबल रक्त जांच उपकरण है जो कुछ ही मिनटों में ब्लड गैस टेस्ट से जुड़े महत्वपूर्ण रिजल्ट दे सकता है। 





एस्सेल माइनिंग को राज्य शासन द्वारा नीलामी प्रक्रिया के पश्चात छतरपुर जिले के बक्सवाहा में स्थित बंदर डायमंड ब्लॉक के कार्य हेतु आशय पत्र जारी किया गया है। बंदर डायमंड प्रोजेक्ट एक ग्रीनफील्ड माइनिंग प्रोजेक्ट है जिससे स्थानीय क्षेत्र में 1,500 से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन हो सकेंगे। इसके साथ ही बेहतर अधोसंरचना, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के नए आयाम स्थापित होकर समग्र सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो सकेगा। 




संलग्न फ़ोटोज़ 




कैप्शन: छतरपुर जिले की बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु एस्सेल माइनिंग इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड द्वारा जिला अस्पताल में भेंट की गई सी-आर्म, एचएफएनसी, रक्त जांच मशीन सहित अन्य उपकरणों का शुभारंभ कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा फीता काट कर किया गया।

Friday, February 4, 2022

Thomas Cook India & SOTC win ‘Innovation in Omni-experience’ Award at International Data Corporation’s (IDC) Industry Innovation Awards 2021

 Mumbai, February 4, 2022: Thomas Cook (India) Limited - India’s leading integrated travel services company and its Group Company, SOTC Travel, have been honoured with the award for ‘Innovation in Omni-experience’ - Travel, Transportation & Logistics category, at the International Data Corporation (IDC) Industry Innovation Awards 2021. 


The IDC Industry Innovation Awards recognise and celebrate the transformative initiatives led by India’s tech leaders in accelerating their organization's journey towards digital maturity. In line with the theme of the year - "Build, Grow & Invent: The Road to Realization", Thomas Cook India & SOTC have successfully demonstrated innovation, agility and digital astuteness in consistently leveraging technology to drive scale of change in delivering business benefits.


With the pandemic having altered customer behaviours/ priorities, Thomas Cook India & SOTC have displayed innovation and speed in enhancing their omni-channel clicks & bricks model to deliver a safe, seamless, contactless customer experience. 


With the announcement of the lockdown, the Companies were quick to empower their sales and servicing teams with a central dialler telephony and VPN access to stay in touch and provide meaningful support to customers. Additionally, Thomas Cook & SOTC launched India’s first Virtual Holiday Store that leveraged technology to deliver a convenient and contactless interface.   


For India’s digital natives, the Thomas Cook & SOTC apps and portals offer a range of holidays, flight, hotel and attractions. In addition, Thomas Cook & SOTC’s innovative Build-Your-Own Holiday module enables customers design their own holidays based on their unique preferences.


With easing of restrictions, the Companies’ omni-channel model enabled customers walk in to a Thomas Cook or SOTC outlet closest to them, to meet with Holiday experts and co-curate their trip. Customers could select from the Companies extensive pan India retail network of approximately 300 outlets, covering metros, mini-metros, Tier 2 – 3 cities.


A seamless digital platform developed in-house equips both customers and Thomas Cook & SOTC teams with end-to-end transactions across a comprehensive array of travel and related services, like flights, hotels, holidays, attractions, foreign exchange, visa services, etc. The platform is integrated with the Companies’ CRM and enables multiple digital payment solutions.


Mr. Amit Madhan, President & Group Head – Information Technology & E-Business for Thomas Cook (India) & SOTC said, “At Thomas Cook India & SOTC, we are obsessed with our customers! Despite the challenges of the pandemic, our aim was to create a safe, seamless and contactless experience and I am delighted with our agility and speed in delivery. My Team and I are thus honoured to accept IDC’s prestigious award for ‘Innovation in Omni-experience’.

Our hybrid ‘clicks & bricks’ model puts the power in our consumer’s hands giving them the choice of interacting with us via one or multiple channels – based on their preference/convenience. So, our customers can opt to research & transact digitally via our apps and portals; interact with our contact centres for reassurance/guidance or walk into their closest store to finalise their plans with our Holiday experts.”  



एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...