Tuesday, June 25, 2019

इंप्रेशन पीआर- रखे आपके फर्स्ट इंप्रेशन का पूरा ख्याल


इंप्रेशन पीआर- रखे आपके फर्स्ट इंप्रेशन का पूरा ख्याल  

फर्स्ट इंप्रेशन हमारे करियर या व्यवसाय में हमेशा ही एक अहम किरदार निभाता है। हमारा पहला प्रभाव किसी व्यक्ति विशेष पर किस प्रकार पड़ता है, यह काफी महत्वपूर्ण है। पब्लिक रिलेशन भी एक ऐसा ही सेक्टर है जहां फर्स्ट इंप्रेशन का ख़ास ख्याल रखा जाता है। इन दिनों पब्लिक रिलेशन सेक्टर में काफी बूम देखने को मिल रहा है। छोटी बड़ी कंपनियां इस ओर तेजी से आकर्षित हो रही हैं। किसी भी अनजान चीज को एक नाम देना और एक गुमनाम शख्स, प्रोडक्ट या सर्विस को एक ब्रांड के रूप में तब्दील करना, एक पीआर एजेंसी का पहला कर्तव्य है। फिर बात जब फर्स्ट इंप्रेशन की हो तो देश की कुछ प्रतिष्ठित पीआर एजेंसियों में से एक नाम इंदौर स्थित इंप्रेशन पीआर का भी आता है। ख़ास बात यह है कि इंप्रेशन पीआर को अपने क्लाइंट्स के फर्स्ट इंप्रेशन का पूरा ख्याल रखने के लिए जाना जाता है।

पिछले पांच वर्षो से सफलतापूर्वक संचालित इंप्रेशन पीआर की फाउंडर नेहा गुप्ता पिछले लंबे समय से पीआर इंडस्ट्री के साथ जुड़ी हुई हैं। नेहा के पास पीआर सेक्टर में काम करने का 10 से भी अधिक वर्षों का अनुभव है। इसे ध्यान में रखते हुए देश की कई दिग्गज पीआर कंपनियों में काम कर चुकी नेहा ने साल 2014 में अपनी खुद की पीआर एजेंसी खोलने का मन बनाया और इसे देश की कुछ प्रतिष्ठित पीआर एजेंसियों का दर्जा दिलाने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी। खुद का बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले नेहा एक जानी मानी पीआर संस्था के साथ जुड़ी हुई थी, जहां उन्होंने कई बड़े एकाउंट्स संभाले थे। लगातार नए लोगों से मिलना और उनकी समस्याओं का सामाधान निकालना नेहा को पसंद आने लगा और उन्होंने जल्द ही अपनी पीआर एजेंसी खोलने का मन बना लिया। 

फाउंडर नेहा गुप्ता बताती हैं कि उनकी कंपनी का किसी दूसरी पीआर कंपनी की तुलना में अधिक सफल रहने का एक विशेष कारण अपने क्लाइंट्स को डिलीवरी की गारंटी देना है। नेहा के मुताबिक उनकी कंपनी किसी भी काम को अलग ढंग से करना पसंद करती है। नेहा कहती है, "हम समर्पित व्यक्तियों की एक छोटी टीम हैं जो अपने क्लाइंट्स की आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करती है। हम अपने प्रत्येक क्लाइंट और उनके प्रोजेक्ट्स को विशेष महत्व देते हुए, हमेशा तत्पर रहते हैं। केवल एक वर्ष में हमारे पास 20 ग्राहक हैं। हम दृढ़ता से मानते हैं कि हमने अपने आदर्श वाक्य के कारण बहुत कम समय में इतना कुछ हासिल किया है।"


इंप्रेशन पीआर लाइफ स्टाइल पीआर, प्रोडक्ट पीआर, सेलिब्रिटी पीआर, प्रमोशनल/फेस्टिवल पीआर, स्पोर्ट्स पीआर और पॉलिटिकल पीआर में डील करती है। वहीं कंपनी आज असम, बिहार,  चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, वेस्ट बंगाल आदि राज्यों के गुवाहाटी, पटना, मुज़्ज़फ़्फ़रपुर, रायपुर, बिलासपुर, सूरत, बरोदा, राजकोट और अहमदाबाद जैसे तक़रीबन 40 से भी अधिक शहरों में कार्यरत है।

 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...