बड़वानी के आशाग्राम में भावी मतदाताओं ने दिव्यांगों को कराया सुगम्य मतदान |
लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान बड़वानी के आशाग्राम में बनाये गये दिव्यांग मतदान केन्द्र में एक दिल को छू लेने वाला नजारा दिखाई दिया। यहाँ सोशल किड्स फोर्स के भावी मतदाताओं ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दिव्यांगों को मतदान में पूरी मदद की। दिव्यांग मतदाताओं के केन्द्र पर आने पर बच्चे हार-फूल से स्वागत कर मतदान में मददगार बने। भविष्य के मतदाताओं की इस सराहनीय पहल से यह सिद्ध हो गया कि लोकतंत्र के वटवृक्ष पर भावी मतदाता के रूप में नन्हीं कोपलें अंकुरित हो रही हैं। पिंक-पिंक हुआ मतदान केन्द्र लोकसभा निर्वाचन के महात्यौहार में बड़वानी विधानसभा के मतदान केन्द्र 226 में चौहान परिवार के सभी सदस्य एक साथ गुलाबी रंग के वस्त्रों में पहुँचे। मतदान के बाद पूरे परिवार ने स्याही लगी अंगुली प्रदर्शित करते हुए सेल्फी भी ली। हर त्यौहार साथ मनाने वाली सहेलियों ने महात्यौहार भी साथ मनाया बड़वानी शहर की ही सुख विलास कॉलोनी की रहवासी सहेलियों ने रणजीत क्लब मतदान केन्द्र में एक साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि वे अपनी कॉलोनी में हर त्यौहार साथ मिलकर मनाती हैं। अतएव उन्होंने तय किया कि लोकतंत्र के महात्यौहार को भी साथ में मतदान कर मनाये। |
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा