Monday, April 22, 2019

ऊषा सिलाई स्कूल ने भारत में पहले माइकल यंग लेक्चर के लिए स्कूमल ऑफ सोशल एंटरप्रेन्योेर्स के साथ साझेदारी की


ऊषा सिलाई स्कूल ने भारत में पहले माइकल यंग लेक्चर के लिए स्कूमल ऑफ सोशल एंटरप्रेन्योेर्स के साथ साझेदारी की

 

वैश्विक स्तरर पर एसएसई की 20वीं वर्षगांठ के जश्न में आयोजित कार्यक्रम में ऊषा सिलाई स्कूल की पांच महिला कारोबारियों को सम्मानित किया गया

 

नई दिल्ली, अप्रैल, 2019: ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड की एक पहल, ऊषा सिलाई स्कूल ने भारत में पहले माइकल यंग मेमोरियल लेक्चर के लिए स्कूल ऑफ सोशल एंटरप्रेन्योर्स इंडिया (एसएसई इंडिया) से हाथ मिलाया। दुनिया भर में एसएसई की 20वीं वर्षगांठ, एसएसई इंडिया की तीसरी वर्षगांठ और सोशल स्टार्टअप फैलोशिप प्रोग्राम 2018 के दीक्षांत समारोह के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम ने ऊषा इंटरनेशनल की सामाजिक नवाचार और उद्मिता के प्रति लगातार प्रतिबद्धता पर बल दिया। “साहस के शिखर” की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाउस ऑफ लॉड्र्स की को-ऑपरेटिव मेंबर एवं लेबर बैरोनेस डोरोथिया ग्लेनीज थॉर्नटन का प्रमुख संबोधन शामिल रहा। इसके अलावा कार्यक्रम में “सामाजिक उपक्रम के निर्माण में निजी क्षेत्र” की भूमिका विषय पर पैनल चर्चा भी हुई। पैनल में बैरोनेस थॉर्नटन के साथ डॉ. प्रिया सोमैया, ज्योत्सना सितलिंग, शर्मिला कर्वे और हरिवंश चतुर्वेदी शामिल थे। कार्यक्रम में ऊषा सिलाई स्कूल की पांच महिला कारोबारियों और एसएसई से ग्रेजुएशन कर रहे सामाजिक उद्यमियों के मौजूदा बैच को भी सम्मानित किया गया। 

 

माइकल यंग मेमोरियल लेक्चर की पेशकश ब्रिटिश समाजवेत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता माइकल यंग, जिन्हें डेरिंग्टन का लॉर्ड यंग भी कहा जाता है, के सम्मान में की गई। माइकल यंग ने एक नया शब्द “मेरिटोक्रेसी” (योग्यताशाही) ईजाद किया था। माइकल यंग ब्रिटेन के बहुत बड़े कारोबारी और सामाजिक अन्वेषक थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में 40 से ज्यादा सामाजिक उपक्रम स्थापित किए। इसके अलावा उन्होंने 1997 में लंदन में एसएसई की स्थापना की। इस मेमोरियल लेक्चर में सामाजिक उद्यमिता के विकास के कारणों को विशेष रूप से उभारा गया।  

 

ऊषा सोशल सर्विसेज की कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रिया सोमैया ने कहा, “ग्लोबल लेवल पर एसएसई की 20वीं वर्षगांठ पर हम एसएसई इंडिया से साझेदारी कर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। हम एसएसई के संस्थापक माइकल यंग की जिंदगी का जश्न मना रहे हैं। एसएसई का प्रेरणादायक सफर ऊषा सिलाई स्कूल के विजन से काफी मेल खाता है। ऊषा स्कूल ने गरीब समुदाय की महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से ताकतवर बनाने के लिए सिलाई को एक प्लेटफॉर्म की तरह इस्तेमाल किया। इससे महिलाएं घर बैठे ही सुविधाजनक ढंग से पैसे कमाने के काबिल बन गईं। इससे न सिर्फ उनके जीवन स्तर में सुधार आया, बल्कि उन्होंने अपने परिवार को भी सहारा दिया।“

 

इस अवसर पर बैरोनेस ग्लेंनीज थॉर्नटन ने कहा, “एसएसई अगली पीढ़ी के सामाजिक उद्यमियों को आधुनिक संसाधनों से लैस करने में विश्वास रखता है, जिससे बड़े पैमाने पर सामाजिक और पर्यावरणीय बदलाव लाए जा सकें। इसलिए मुझे माइकल यंग लेक्चर देने का प्रस्तानव मंजूर करने में काफी खुशी हुई। हमारा उद्देश्य लोगों को मोबिलाइज करना और समाज में व्यापक बदलाव लाने के लिए कारोबार के प्रति उनके नजरिये का समर्थन करना है। ऊषा इंटरनेशनल सिलाई स्कूल के प्रोग्राम का महत्व खुद अपनी आंखों से देखकर मुझे वाकई बेहद आनंद आया। मैंने कुछ महिलाओं से मुलाकात की, जिनकी जिंदगी इस प्रोग्राम से पूरी तरह बदल गई है। यह समाज के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल है, जिसे सोशल कॉरपोरेट सही मंशा और प्रभावी अमल के साथ अपनाकर समाज में व्यापक बदलाव ला सकते हैं।“   

 

आज ऊषा सिलाई स्कूल के कार्यक्रम ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर, ज्यादा आत्मविश्वासी बनाकर महिलाओं को सफलतापूर्वक मजबूत बनाया है। जहां इससे महिलाओं को पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर स्वीकार्यता मिली है, वहीं उनमें उद्यमिता की भावना भी भर गई है। आज की तारीख में देश के सभी राज्यों में ऊषा के 20,350 से ज्यादा सिलाई स्कूल चल रहे हैं। इसमें ऊषा सिलाई स्कूल ने 59 गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और 14 कॉरपोरेट या संस्थौगत भागीदारों के साथ सहयोग किया है। 4,05,000 से ज्यादा महिलाओं ने इन सिलाई स्कूलों से अपने कोर्स पूरे किए हैं। रोजाना औसतन करीब 25 हजार महिलाएं इन स्कूलों में सिलाई सीखकर अपने हुनर को निखार रही हैं। शुरू- शुरू में महिलाओं की औसत कमाई 1800 रुपये प्रति महीने होती है। कई महिलाएं सिलाई से 56 हजार रुपये हर महीने तक कमा रही हैं।

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...