Thursday, April 25, 2019

उज्जैन नगरी को आदर्श पवित्र नगरी घोषित किए जाने को लेकर - साधू संत अनशन पर बैठे

उज्जैन नगरी को आदर्श पवित्र नगरी घोषित किए जाने को लेकर - साधू संत अनशन पर बैठे 



उज्जैन 25 अप्रैल 2019: दुनियाभर में महाकाल मंदिर की नगरी के नाम से प्रसिद्ध उज्जैन नगरी को आदर्श पवित्र नगरी घोषित किए जाने को लेकर भारी संख्या में संत समाज आगे आया है. संत समाज का कहना है कि उज्जैन को आधिकारिक रूप से पवित्र नगरी का दर्जा दिया जाना चाहिए ताकि यहां सात्विकता को बढ़ावा दिया जा सके. इसके लिए ऊर्जा गुरु अरिहंत ऋषि के मार्गदर्शन में क्रमिक आंदोलन की शुरुआत भी हो चुकी है. इसी क्रम में गुरुवार को उज्जैन के शर्मा परिसर में सुबह 7:30 से दोपहर 2:30 बजे तक उज्जैन एवं अन्य जगहों से आए सैकड़ों की संख्या में साधू संत अनशन पर बैठ गए. 

 

इस अनशन में महामना आचार्य कुशाग्रनंदीजी समेत अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव, विश्व हिन्दू परिषद् के मार्गदर्शक और ऊर्जा वर्ल्ड फाउंडेशन के संस्थापक ऊर्जा गुरु अरिहंत ऋषि और अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू परिषद् के मार्गदर्शक मंडल के स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती भी मौजूद रहे. 

 

इस दौरान संतों को संबोधित करते हुए ऊर्जा गुरु अरिहंत ऋषि ने कहा कि, राज्य सरकार की लापरवाही और सनातन धर्म की अनदेखी की वजह से महाकाल की धार्मिक नगरी में मांस-मदिरा का उपभोग और कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तो मंदिर परिसर के समीप भी इस कारोबार को धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान को राम द्वारे मंदिर के संत पतीत राम स्नेही ने वर्षों पहले शुरू किया था. हालांकि उन वक्त भी किसी ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया. इसलिए इस मुहीम को एक बार फिर संतो और महंतो के नेतृत्व में दुबारा शुरू किया गया है.

 

पिछले दिनों संतों ने अपनी आवाज मुख्यमंत्री कमलनाथ तक पहुंचाने के लिए उन्हें अपने रक्त से पत्र लिख हस्ताक्षर किए थे. इसके आलावा आम नागरिकों व श्रद्धालुओं का समर्थन जुटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की है. इसके लिए एक लाख से अधिक लोगो के हस्ताक्षर लेकर ऊपरी प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा.  

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...