प्रदेश में अन्तिम चरण के 8 क्षेत्र में दोपहर 3.30 बजे तक 59.38 % मतदान |
लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में चौथे और अन्तिम चरण के 8 संसदीय क्षेत्र देवास, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, धार, इन्दौर, खरगोन एवं खण्डवा में दोपहर 3.30 बजे तक 59.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें 60.78 पुरूष एवं 57.92 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। सभी आठ संसदीय क्षेत्र में मतदान शांति से चल रहा है। इस चरण में 18 हजार 411 मतदान केन्द्र पर एक करोड़ 49 लाख मतदाता हैं, जहाँ सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व सभी मतदान केन्द्रों में मॉकपोल किया गया। मॉकपोल के दौरान 344 मतदान केन्द्रों में ई.वी.एम. खराब होने पर 94 बैलेट यूनिट, 91 कन्ट्रोल यूनिट एवं 260 व्ही.व्ही.पैट बदली गईं। वास्तविक मतदान के दौरान 70 मतदान केन्द्रों में ई.वी.एम. खराब होने से 22 बैलेट यूनिट, 19 कंट्रोल यूनिट एवं 70 व्ही.व्ही.पैट बदली गईं। |
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा