फोक सिंगर्स और भोजपुरी कलाकारों को ऑन-ग्राउंड इवेंट मस्ती मलंग जय बाबा बैजनाथ के टेलीवाइज्ड वर्जन में विशेष प्रस्तुतियां देते हुए देखिए, 5 अगस्त को रात 8 बजे
पटना/रांची, जुलाई 31, 2019: एक के बाद एक उत्सव और अपनी अनूठी पेश के लिये खासतौर से जाना जाने वाला, जी एंटरटेनमेन्ट एंटरप्राइज लिमिटेड का नंबर 1 भोजपुरी चैनल, बिग गंगा ने श्रावण के पावन मास का उत्सव मनाया। उन्होंने 'मस्ति मलंग जय बाबा बैजनाथ' की संगीतमय प्रस्तुति के साथ इसे मनाया। देवघर के भक्तो के बीच मनाये जा रहे इस कार्यक्रम में भोजपुरी इंडस्ट्रीज के सितारों की भक्तिमय प्रस्तुति और जयकारे से इस उत्सव का सही रूप प्रस्तुत किया गया। खेसारी लाल यादव-एक्टर तथा गायक रितेश पाण्डेय-एक्टर तथा सिंगर अजीत आनंद- एक्टर तथा सिंगर मोहन राठौर- सिंगर, ममता राउत- सिंगर मनोहर- सिंगर, अपने भक्ति गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले हैं। यह ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम 30 जुलाई को होगा और टेलीविजन पर इसका प्रसारण 5 अगस्त को रात 8 बजे, बिग गंगा पर दो घंटे के लिये किया जायेगा।
मशहूर भोजपुरी भक्ति गीतों के साथ, बिग गंगा अपने ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम के माध्यम से देवघर में पूजा-अर्चना करने आये 10 मिलियन से भी ज्यादा भक्तों के साथ जुड़ा।यह एक धार्मिक स्थान है, जोकि भगवान शिव से जुड़ा है। काजल राघवानी, निधि झा, गुंजन पंत, अंजना सिंह और अभिनेता यश कुमार जैसी भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों की खास पेशकश के साथ यह उत्सव एक भव्य प्रस्तुित होने वाली है। यह सिर्फ ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम तक सीमित नहीं होगा, दर्शकों को श्रावण के पावन महीने में देवघर से सीधे उनके टेलीविजन सेट पर इस भव्य प्रस्तुति का आनंद उठाने का मौका मिलेगा।
इस उत्सव के बारे में बताते हुए, बिग गंगा के बिजनेस हेड अमरप्रीत सिंह सैनी ने कहा, ''त्योहारों का ना केवल हमारी संस्कृति में खास महत्वं है, बल्कि यह हम सबको एक सूत्र में बांधता है। अपने ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम 'मस्त मलंग जय बाबा बैजनाथ' के साथ, हमारा लक्ष्यं सबको एक ही प्लेटफॉर्म पर लाकर इस त्यो'हार के मूल अर्थ को बरकरार रखना है। इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी देखकर बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। दर्शकों के साथ-साथ सितारों का उत्साह देखने लायक है। हमें उम्मीेद है कि जो दर्शक इस उत्सव का हिस्सा नहीं बन पा रहे, वे लोग अपने परिवारों के साथ टेलीविजन स्क्रीन पर इसका मजा ले सकते हैं।
फ्री डिश और अन्य अग्रणी वितरण नेटवर्क (एयरटेल डी2एच, टाटा स्का्य, डिश टीवी) में इस चैनल का एक खास स्थान होने के साथ, यह प्रस्तुति इस क्षेत्र में भोजपुरी भाषी दर्शकों की बढ़ती संख्या की चाहत को पूरा करेगी। यह बात स्पष्ट है कि धर्म और त्योहारों का दर्शकों के दिलों-दिमाग पर राज है, ऐसे में इस कार्यक्रम को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह शानदार अपील के साथ एक मनोरंजक पैकेज है।
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा