Tuesday, July 9, 2019

जानी मानी म्यूजिकल नाईट स्पांसर कर, ट्रूपल डॉट कॉम ने चढ़ी सफलता की एक और सीढ़ी


जानी मानी म्यूजिकल नाईट स्पांसर  कर,ट्रूपल डॉट कॉम ने चढ़ी सफलता की एकऔर सीढ़ी


"ऑनलाइन सपोर्ट और डिजिटल पहुंच बढ़ाने के लिएट्रूपल डॉट कॉम को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित"


ऑनलाइन मीडिया पार्टनर बन, ट्रूपल डॉट कॉम ने प्राप्त कीएक और उपलब्धि


ट्रूपल हेड व एडिटर समेत पूरी टीम को किया गया सम्मानित


ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के साथ हजारों दर्शकों ने दर्ज कराईमौजूदगी


इंदौर,9 जुलाई 2019: पिछले एक वर्ष से लगातार सोशल वपॉलिटिकल एक्टिविटीज में अपनी सक्रिय भूमिका निभातेहुए जन जन से जुड़ रहे देश के पहले डिजिटल एनालिटिकलप्लेटफार्म ट्रूपल डॉट कॉम ने कड़ी मेहनत के पथ पर सफलताकी एक और नाल गाड़ते हुए संगीत जगत के जाने मानेसिंगर्स से सजी खुमार की म्यूजिकल शाम को स्पांसर किया. इसी के साथ संस्था ने एक और उपलब्धि अपने नाम की औरआगे भी ऐसे आयोजनों को समर्थन देने की बात कही. मुम्बईके लगभग सभी सभागारों में अपने म्यूजिकल शो खुमार केजरिये लाखों दर्शकों का दिल जीतने वाले बिपिन आर पंडित  ने हाल ही में इंदौर स्थित अभय प्रशाल ऑडिटोरियम में'खुमार' की म्यूजिकल शाम का रंगारंग कार्यक्रम आयोजितकिया था. इस आयोजन का ऑनलाइन मीडिया स्पांसर  ट्रूपलडॉट कॉम रहा, जिसके लिए संस्था की पूरी टीम को सम्मानितकिया गया.


युवा प्रतिभाओं द्वारा पेश किए गए बेहतरीन गानों को संस्थाके डिजिटल विंग द्वारा लाइव कवरेज के माध्यम से देश केअलग अलग कोनों में स्थित संगीत प्रेमियों तक पहुंचाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में बिपिन आर पंडित ने ट्रूपल चैनल हेडरोहित सिंह चंदेल व एडिटर कनुप्रिया सत्तन तेलंग को मंच परआमंत्रित कर चैनल का आभार व्यक्त किया. इस दौरान ट्रूपलडॉट कॉम के को-फाउंडर अतुल मलिकराम समेत डिजाइनरइक़बाल पटेल व एसएमएम एग्जीक्यूटिव  समीक्षा कुलवालजैसे अन्य दुसरे सदस्य भी मौजूद रहे. इस मौके पर एडिटरकनुप्रिया सत्तन ने कहा कि, "ये पहला मौका है जब हमनेनेशनल लेवल के किसी इवेंट को स्पांसर किया  है, हम इससिलसिले को जारी रखना चाहेंगे और लोगों को ख़बरों केपीछे की स्टोरी बताते रहेंगे."


ट्रूपल डॉट कॉम देश का ऐसा पहला न्यूज़ प्लेटफार्म है जोडिजिटल रूप से राजनेताओं के विकास कार्यों को रेटिंग केजरिए आंकने का काम करता है. यह प्लेटफार्म किसी भीखबर के पीछे की हकीकत को उजागर करने की दिशा मेंकार्य कर रहा है. संस्था के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टा आदि) के माध्यम से राजनेता हो या सेलिब्रिटीस्टार्स, सभी ख़बरों का मिलाजुला तड़का आसानी से देखा जासकता है. यहां आप बड़े बड़े मुद्दों पर तथ्यपूर्ण चर्चा के लिएआमने-सामने और चाय पर चर्चा जैसे शोज देख सकते हैं जोयुथ इंडिया को तेजी से अपने साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं. यहां टेलीविजन से लेकर फिल्म जगत तक, कई सितारों केइंटरव्यू, खेती किसानी के मुद्दों पर गहन चर्चा व देश के छिपेमुद्दों को प्रकाश में लाने वाली स्टोरीज देखी  जा सकती हैं. न्यूज़ की जगह व्यूज के कांसेप्ट पर काम करने वाली यहसंस्था  पब्लिक तक पक्की खबर पहुंचाने के प्रतिबद्धता सेकार्य करने में जुटी हुई है.


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...