जल्द ही मुम्बई की बारिश में आग लगती नजर आएंगी कौशिकी राठौर
स्टार प्लस के मशहूर शो कृष्णा चली लन्दन में गुड्डन का किरदार निभाने वाली कौशिकी राठौर मुंबई की पहली बारिश से काफी मनोरंजित महसूस कर रही है. काली घटाओं से छिपे सफ़ेद बादलों के पीछे कौशिकी अपनी एक दुनिया देखती हैं. उनकी चाहत सितारों को पाने की नहीं बल्कि बादलों को चीर और ऊपर उठ जाने की और खुद सितारा बन जाने की है. एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग और फोटोग्राफी का शौक रखने वाली कौशिकी, हाल में हुए एक फोटोशूट में अपने तड़कते भटकते बोल्ड अंदाज में भी दिखी थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही मुंबई की बारिश पर आधारित एक म्यूजिक एल्बम के साथ मानसून में आग लगाते नजर आएंगी. हालांकि यह ऐल्बम दर्शकों के सामने कब आएगा ये अभी साफ़ नहीं है.
कौशिकी अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए भी काफी मशहूर है. उन्हें स्टार प्लस के मशहूर शो कृष्णा चली लन्दन में गुड्डन के किरदार में देखा गया था, जहां उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए दर्शकों का काफी प्यार भी मिला था. गुड्डन ने भाभी के किरदार में थोड़ी पागल और चुलबुल भाभी की भूमिका निभाते हुए सबका दिलजीत लिया था.
कौशिकी हाल ही में ठुकरा के मेरा प्यार गाने के कवर रिकॉर्ड में अपने हॉट एंड बोल्ड अवतार में नजर आई थी. कृष्णा बेउरा के साथ फिल्माए गए इस वीडियो में उन्होंने अपनी सीरियस एक्टिंग की बेमिसाल कला पेश की थी. कौशिकी असल में भी काफी चुलबुली स्वभाव की है. दूरदर्शन के लिए काम कर चुकी कौशिकी जल्द ही एक वेब सीरीज में भी दिखने वाली है. हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें गुस्सा बहुत काम आता है और बचपन से ही सिगिंग और डांसिंग का शौक रखती है. पिछेल दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कौशिकी ने मेरा इंतकाम गाने से पहले एक बोल्ड फोटो शूट भी कराया था जिसकी सोशल मीडिया पर लम्बे समय तक चर्चा रही थी.
Thursday, July 4, 2019
जल्द ही मुम्बई की बारिश में आग लगाती नजर आएंगी कौशिकी राठौर
एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता
एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...

-
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधु...
-
कर्नाटका बैंक ने भारत में अर्थमूविंग एवं कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एम...
-
If every woman and girl of menstruating age in India used disposable pads, 38,500,000,000 used pads would be discarded every month – an env...