Tuesday, July 9, 2019

मैनचेस्टर में जिसने पहले बल्लेबाज़ी की वही रहा जीत का बादशाह ! जानिए ...





मैनचेस्टर में 2019 वर्ल्ड कप के दौरान अहम पांच लीग मुक़ाबले हुए हैं. इन सभी मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ही जीती है.



  1. पहलाः भारत-पाकिस्तानः भारत ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 336 रन बनाए और 89 रनों से मैच जीता.

  2. दूसराः इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तानः टॉस जीत कर इंग्लैंड ने 397 रन (इस मैदान पर सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड) बनाए और 150 रनों से जीत दर्ज की.

  3. तीसराः न्यूज़ीलैंड-वेस्ट इंडीज़ः पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किवियों ने 291 रन बनाए और 5 रन से जीते.

  4. चौथाः भारत-वेस्ट इंडीज़ः टॉस जीत कर कोहली ने बल्लेबाज़ी करते हुए 268 रन बनाए और 125 रनों से भारत जीता.

  5. पांचवाः दक्षिण अफ़ीका-ऑस्ट्रेलियाः टॉस जीत कर अफ़्रीकी टीम ने 325 रनों का स्कोर खड़ा किया और 10 रन से जीत हासिल की.



एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...