Sunday, July 28, 2019

मिनी माउस के किरदार को आवाज देने वाली कलाकार रसी टेलर का निधन


लॉस एंजिलस । डिजनी की प्रसिद्ध  कार्टून किरदार मिनी माउस की 3 दशकों तक आवाज बनी रहीं वॉइस आर्टिस्ट रसी टेलर का 75 वर्ष की उम्र में अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में निधन हो गया। रसी के निधन पर फैन्स के साथ ही वॉल्ट डिजनी कंपनी के चेयरमैन व सीईओ बॉब इगर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके बयान को कंपनी के ऑफिशल ट्विटर पर शेयर किया गया है। 'रसी की मौत के साथ मिनी माउस ने अपनी आवाज खो दी है। 30 सालों से ज्यादा समय तक मिनी और रसी साथ में मिलकर दुनियाभर में लाखों लोगों का मनोरंजन करते रहे। यह ऐसी पार्टनरशिप थी जिसने मिनी को ग्लोबल आइकन बना दिया और रसी ऐसी डिजनी लेजंड बन गईं जिन्हें फैन्स बेहद प्यार करते थे। हम रसी के टैलंट और काम के प्रति उनके उत्साह के बहुत आभारी हैं। उन्हें जानना और साथ में काम करना सौभाग्यशाली व गर्वपूर्ण था।' 'हमें इस बात की संतुष्टि है कि उनका काम लोगों को आगे भी एंटरटेन और प्रेरित करता रहेगा। रसी को बहुत ज्यादा मिस किया जाएगा।उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।' बता दें कि, रसी टेलर का जन्म मैसाचुसेट्स में 4 मई 1944 को हुआ था। मिनी माउस के लिए उनकी आवाज का चुनाव साल 1986 में 200 कैंडिडेट्स में से किया गया था। रसी ने मिकी माउस को आवाज देने वाले वॉइस ऐक्टर वेन एंथोनी ऑल्विन से शादी की थी, जिनका साल 2009 में निधन हो गया था। 


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...