Monday, July 29, 2019

ऊषा ने भारत में बच्चों के लिए रिमोट कंट्रोल से चलने वाला पहला सीलिंग फैन लॉन्च किया

Usha - Doremon fan


Usha - Bheem fanUsha Barbie Fan


बच्चों के हमेशा से अच्छे दोस्त रहे कार्टून किरदारों की मदद से ऊषा कंपनी ने बच्चों के कमरे को मस्ती से भरपूर जगह बनाया


नई दिल्ली, जुलाई,29, 2019 :  भारत की एक प्रमुख कंज्‍यूमर ड्युरेबल्‍स कंपनी ऊषा इंटरनेशनल ने गर्मियों के मौसम से पहले बच्‍चों के पंखों की अपनी रोमांचक श्रृंखला को मजबूत किया है। इस नई रेंज को लॉन्च करने का कंपनी का लक्ष्य बच्चों के कमरे को या उस स्पेस को मौज-मस्ती से भरपूर जगह बनाने के लिए पर्सनल टच देना है, जिसे बच्चे अपना कहते हैं। इसके लिए कंपनी ने ऐसे पंखे लॉन्च किए हैं, जिन पर बच्चों के हमेशा से पक्के दोस्त रहे कार्टून किरदारों, जैसे बार्बी, छोटा भीम और डोरेमॉन को जगह दी गई है। बार्बी डॉल को पसंद करने वाले बच्चे नवीनतम बॉर्बी थीम ड्रीमटोपिया और 'यू कैन बी एनीथिंग' की तर्ज पर डिजाइन किए गए पंखों को चुन सकते है। बड़े-बड़े सपने देखने वाले नन्‍हें बच्‍चे छोटा भीम की रेंज वाले सीलिंग फैन को पसंद कर सकते है, जबकि डोरेमॉन 'फ्लाईवाई' रेंज के पंखों को खेलकूद और रोमांच में दिलचस्पी रखने वाले बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है।


इस लॉन्‍च के अवसर पर, श्री रोहित माथुर, प्रेसिडेंट- इलेक्ट्रिक फैन्‍स और पम्‍प्‍स, ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहाऊषा में हमारा प्रयास लगातार नए उभरते ट्रेंड्स के अनुकूल उत्‍पादों से उपभोक्ताओं को रूबरू कराना है। हमारे नए लॉन्च किए गए पंखों को बच्चों की कल्पनाशक्ति को नए पंख लगाने के लिए नई-नई थीम की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। ऊषा बच्चों के लिए सीलिंग फैंस की रेंज में कार्टून करैक्टर वाले पंखे लॉन्च करने वाली ऐसी पहली कंपनी थी, जिसने इस क्षेत्र में दूसरी कंपनियों को नई राह दिखाई है और उनकी पथप्रदर्शक बनी है। ऊषा कंपनी के कार्टून करैक्टर वाले पंखे लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आकर्षित करना है, जिससे वह छोटी उम्र से ही ब्रांड से जुड़ सकें। हम इस पूरे साल में अलग-अलग श्रेणियों में दूसरे उत्‍पादों को लॉन्च करना जारी रखेंगे।


तीन से आठ साल की उम्र के बच्चों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए इन पंखों की पेशकश 2 साल की वारंटी और एक रिमोट कंट्रोल ऊषा एयरोस्विच के साथ की गई है। देश भर में उपलब्ध ऊषा किड्स रेंज के पंखों की कीमत 4500 रुपये (सभी करों सहित) है।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...