Wednesday, July 31, 2019

रूस से आर-27 मिसाइल खरीदेगा भारत


नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने रूस से 1500 करोड़ रुपये की आर-27 मिसाइलों को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस मिसाइल का वजन 253 किलो है। आर-27 को 60 किमी की रेंज तक 25 किमी की ऊंचाई से लॉन्च किया जा सकता है। हाल के दिनों में भारत और रूस के बीच ये दूसरी बड़ी डील है। इससे पहले भारत ने रूस के साथ 200 करोड़ की एंटी टैंक मिसाइल डील पर हस्ताक्षर किया था। इस एंटी टैंक मिसाइल को आर-35 अटैक चॉपर के साथ जोड़ा जाएगा। बता दें कि इन मिसाइलों को सरकार ने 10-आई परियोजना के तहत लेने का फैसला लिया है। इसके तहत तय किया गया है कि तीनों सेनाओं के पास जरूरी साजोसामान उपलब्ध रहे। रूस ने इन मिसाइलों को अपने मिग और सुखोई सीरीज लड़ाकू विमानों में तैनात करने के लिए तैयार किया है। इससे भारत के पास मध्यम से लंबी दूरी तक की रेंज में मार करने की क्षमता होगी।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...