Wednesday, July 31, 2019

शहरी पेयजल तथा सीवरेज प्रबंधन के लिये 838 करोड़ स्वीकृत: मंत्री श्री जयवर्धन सिंह

मंत्री श्री जयवर्धन सिंह


भोपाल : बुधवार, जुलाई 31, 2019,

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि शहरी अधोसंरचना में स्वच्छ पेयजल तथा सीवेज प्रबंधन को प्रमुखता दी गयी है और कि इसके लिये विभागीय बजट में 838 करोड़ 19 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है।


मंत्री श्री सिंह ने बताया कि शहरी अधोसंरचना निर्माण के लिये वांछित राशि की व्यवस्था के लिये केन्द्र और राज्य शासन के वित्तीय संसाधनों के साथ ही विश्व स्तरीय वित्त पोषक संस्थाओं से सहायता ली जा रही है। वर्ल्ड बैंक से लगभग 1080 करोड़, ए.डी.बी. से 5400 करोड़ और के. एफ. डब्ल्यू. से 525 करोड़ रूपये के ऋण/अनुदान अनुबंध किये गये हैं।


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 66 नगरों में पेयजल के 2682 करोड़ और 19 नगरों में सीवरेज के 925 करोड़ के कार्य प्रगति पर हैं। नर्मदा नदी के तटीय 16 नगरीय निकायों में 707 करोड़ के सीवरेज के कार्य अभी चल रहे हैं।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...