Sunday, July 28, 2019

शहीद का किरदार निभाने बेताब है सिद्धार्थ मल्होत्रा 


शुक्रवार को देशभर में कारगिल विजय के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। इस बेहतरीन मौके पर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कप्तान विक्रम बत्रा को याद करते हुए कहा कि वह उनकी बायोपिक 'शेरशाह' में उनके किरदार के साथ पूरा न्याय कर शहीद के परिवार को खुश करना चाहते हैं। बता दें कि कप्तान विक्रम बत्रा ने साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्र की रक्षा करते हुए अपनी जिंदगी को राष्ट्रसेवा में लगा दी। उनकी बहादुरी की वजह से उन्हें 'शेरशाह' कहा जाता था। कारगिल युद्ध के इस नायक को उनके शहीद होने के बाद परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया, जो भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। वहीं, उनके किरदार को निभाने वाले सिद्धार्थ को ऐसा लगता है कि उनके कंधे पर 'बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।' सिद्धार्थ ने कहा, ''पर्दे पर उनके शौर्य को दिखाना रोचक से कहीं अधिक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने हमारे वतन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, इसलिए मैं इस परियोजना को यूं ही नहीं ले सकता। मैं उनके माता-पिता और उनके भाई से मिला, वे भावनात्मक तौर पर उनसे काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा।


मैंने सीखने का बहुत प्रयास किया पर  नहीं हो पाया : शिल्पा
बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने इस बात को स्वीकारा कि वह तैर नहीं सकती हैं। शुक्रवार को शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह तैराकी का प्रशिक्षण लेते नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''आज का एहसास उम्दा रहा। ईमानदारी से स्वीकार करती हूं कि मैं तैर नहीं सकती। मैंने सीखने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन नहीं हो पाया। मेरे चेहरे पर जो मुस्कान है, वह उस खुशी का सबूत है, जिसे मैंने पानी में तैरते रहने में सक्षम होने में महसूस किया।'' 44 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि डर को खत्म करने की बात ही किसी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। गरैतलब है कि शिल्पा ने साल 1993 में आई थ्रिलर फिल्म 'बाजीगर' से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'धडक़न', 'दस', 'द लाइफ इन ए मेट्रो' और 'फिर मिलेंगे' जैसी फिल्मों में काम किया। शिल्पा ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की और वियान नाम का उनका एक बेटा भी है।


स्मोकिंग वाली फोटो  पर जमकर ट्रोल हुई प्रियंका
बुरी आदतों में शुमार स्मोकिंग को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह सिगरेट पीती नजर आ रहीं थी, जबकि उनकी मां मधु चोपड़ा और पति निक जोनस सिगार पीते नजर आ रहे थे। स्मोकिंग को लेकर उस वक्त प्रियंका को बुरी तरह ट्रोल किया गया था। प्रियंका पहले कह चुकी हैं कि उन्हें अस्थमा है, लेकिन जब लोगों ने प्रियंका की स्मोकिंग करते हुए फोटो देखी तो उन्होंने अपना आपा खो दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवाल को यह कहकर टाल दिया कि इसका जवाब देने के लिए वह सही इंसान नहीं हैं। अब जब परिणीति ने सवाल को टाल ही दिया है, तो इंतजार इस बात का है प्रियंका इस पर क्या कहेंगी। वैसे यह पहली बार नहीं था जब प्रियंका को इस तरह के मुद्दे पर ट्रोल किया गया। इससे पहले पिछले साल यानी दिसंबर में जब उनकी शादी पर आतिशबाजी हुई तो उस पर भी प्रियंका को बुरी तरह ट्रोल किया गया था। बात करें प्रियंका की फिल्मों की, तो वह जल्द ही फरहान अख्तर स्टारर 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी। फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था। वहीं परिणीति की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' 2 अगस्त को रिलीज होगी। 


कोई अजनबी मेरे संबंध को जज करे' कभी नहीं
अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि 'अर्जुन पटियाला' में उनके सह-कलाकार वरुण शर्मा उन्हें लेकर बेहद रक्षात्मक हैं और वह कभी भी उन्हें किसी को डेट नहीं करने देंगे।  कृति ने कहा, ''वरुण शर्मा मुझे लेकर रक्षात्मक हैं और वह मुझे कभी भी किसी को डेट करने नहीं देंगे।'' क्यों कृति अपनी डेटिंग लाइफ को हमेशा लो प्रोफाइल रखती हैं? तो इस पर कृति ने कहा, ''अगर मैं कल किसी को डेट भी करती हूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं दुनिया को यह बात बताऊंगी क्योंकि मुझे लगता है कि यह जानकारी केवल मेरे लिए और मेरे करीबी लोगों के लिए है। मैं नहीं चाहती कि कोई अजनबी मेरे संबंध को जज करे।''कृति, वरुण और 'अर्जुन पटियाला' में उनके एक और सह कलाकार दिलजीत दोसांझ ने 'बाय इन्वाइट ओनली' शो में अपनी-अपनी बात रखी।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...