Friday, August 2, 2019

अचानक अमरनाथ यात्रा रोके जाने पर शिवसेनिक नाराज, दि चेतावनी।

भोपाल: जम्मू कश्मीर में आंतकी हमले के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा को 13 दिन पहले ही रोक दिया गया है। सरकार के तरफ से जारी से आदेस में अमरनाथ यात्रियों को जल्द से जल्द लौटने का निर्देश दिया गया है।


जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए अचानक अमरनाथ यात्रा खत्म किए जाने पर शिवसेनिक नाराज और शिव सेना के विपिन तिवारी ने दिया बयान " विपिन तिवारी ने कहा कि आतंकवादियों कि नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे क्युकी अभी भी देश में शिव सेना है और शिव सेना हर हालात से निपटना जानती है तिवारी ने कहा कि पुराना दिन याद होगा पहले भी एक बार यात्रा रोकी गई थी तब बाला साहेब ठाकरे जी ने कहा था कि हज के लिए यात्री मुंबई से ही जाते है तो एक बार फिर से उनको याद दिलाना चाहता हूं कि शिव सेना का एक एक सैनिक काफी सैकड़ो शिव सैनिक जाएंगे मैदाने जंग में"



फोटो: शिवसेनिक विपिन तिवारी


फोटो: एडवाइजरी


आपको बता दे कि आज सरकार के तरफ से अमरनाथ यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। अपने एडवाइजरी में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि राज्य में बड़े आ'तंकी ह'मले इ'नपुट है, इसलिए आप लोग जल्द से जल्द अपनी यात्रा को पूरी करके लौट जाएं। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है। ये यात्रा 15 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन अचानक रोक दी गई है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया कि राज्य में बड़े आ'तंकी ह'मले इनपुट है, इसलिए आप लोग जल्द से जल्द अपनी यात्रा को पूरी करके लौट जाएं। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।


 


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...