अहमदाबाद| पिछले 24 घंटों में गुजरात की 238 तहसीलों में व्यापक बारिश ही है| कच्छ-सौराष्ट्र, पूर्व-मध्य, उत्तरी गुजरात और दक्षिण गुजरात की ज्यादातर तहसीलों में अच्छी बारिश से सर्वत्र पानी पानी हो गया है| सबसे अधिक बारिश वडोदरा में 499 मिमी यानी 20 ईंच से ज्यादा बारिश होने पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने देर रात स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर में आपात बैठक कर हालात की समीक्षा की और संभावित स्थिति से निपटने का प्रशासन को आदेश दिया है| स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य की 28 तहसीलों में 4 से 8 ईंच और 112 तहसीलों में एक ईंच से चार ईंच तक बारिश हुई है| आज सुबह 6 बजे पूरे हुए 24 घंटों में महुधा तहसील में 200 मिमी, हालोल में 189 मिमी, डभोई तहसील में 187 मिमी, खेडब्रह्मा में 180 मिमी, वडाली में 176 मिम, करजण में 165 मिमी, संखेडा में 162 मिमी, तिलकवाडा में 147 मिमी, वंथली में 139 मिमी, ईडर में 136 मिमी, साणंद में 132 मिमी, उमरपाडा में 128 मिमी, वाघोडिया में 126 मिमी, बालासिनोर में 122 मिमी, हिम्मतनगर में 118 मिमी, मेहमदाबाद में 117 मिमी, विसावदर और बोडेली में 116 मिमी, वघई में 115 मिमी, वसो में 110 मिमी, माणावदर में 107 मिमी, पंचमहल के कालोल में 107 मिमी, देसर में 106 मिमी, सूरत के मांडवी में 105 मिमी, नडियाद में 103 मिमी और जूनागढ़ शहर व तहसील और जांबूघोडा में 101 मिमी समेत 28 तहसीलों में 4 से 8 ईंच बारिश हुई| इसके अलावा राज्य की 112 तहसीलों में 1 से 4 ईंच तक की पिछले 24 घंटों में बारिश हुई है| जिसमें वालोद, कठलाल, जंबूसर, ओलपाड, महुवा (सूरत), बारडोली, ठासरा, सिद्धपुर, तलोद, मेंदरडा, आमोद, मातर, उमरेठ, पादरा, भरुच, गरुडेश्वर और अमीरगढ़ समेत 17 तहसीलों में 3 ईंच से अधिक बारिश हुई| 1 अगस्त 2019 को सुबह 6 से 10 बजे के दौरान कालोल तहसील में 100 मिमी यानी चार ईंच, उमरेठ में 81 मिमी, शहेरा में 77 मिमी समेत दो तहसीलों में तीन ईंच से ज्यादा, मातर में 65 मिमी, देसर में 60 मिमी, हालोल में 56 मिमी, अमीरगढ़ में 55 मिमी, मोरवाहडफ में 54 मिमी, घोघंबा में 52 मिमी समेत 6 तहसीलों में 2 ईंच से ज्यादा और अन्य 10 तहसीलों में एक ईंच से अधिक बारिश दर्ज हुई है| गुजरात में अब तक 46.15 प्रतिशत बारिश हो चुकी है| जिसमें कच्छ में 35.45 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 42.15 प्रतिशत, पूर्व-मध्य गुजरात में 38.43 प्रतिशत, उत्तर गुजरात में 31.11 प्रतिशत और दक्षिण गुजरात में 60.58 प्रतिशत औसत बारिश दर्ज हुई है|
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा