Saturday, August 3, 2019

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न


भोपाल : शनिवार, अगस्त 3, 2019, 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम की जानकारी राज्य के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रदान करने के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आज बैठक आयोजित की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ताराव, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने दलों के प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।


बैठक में भारतीय जनता पार्टी के श्री एस.एच लोढ़ा, श्री एस.एस. उप्पल एवं श्री रवि कोचर, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के श्री शैलेन्द्र कुमार शैली, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री जे.पी. धनोपिया एवं नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के श्री राजू भटनागर प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुए।


राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को जेण्डर रेशो और जनसंख्या ईपी रेशो, रिवीजन के नियम, निर्देश और प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही, एक जनवरी 2020 की स्थिति में 18 प्लस की आयु पूर्ण करने वालों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किये जाने की जानकारी दी गई। निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन दिनांक 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2019 तक दावे-आपत्ति प्राप्त किए जाने की जानकारी भी दी गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनैतिक दलों से कार्यवाहियों में सहयोग की अपेक्षा की।


 


 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...