Monday, August 5, 2019

पर्यटन मंत्री श्री बघेल द्वारा "माण्डव डोजियर एवं काफी टेबल बुक" का विमोचन








भोपाल : सोमवार, अगस्त 5, 2019, 16:59 IST

पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने धार जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल माण्डवगढ़ में 'माण्डव डोजियर एवं कॉफी टेबल बुक' का विमोचन कर कहा कि माण्डव हमारे प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर है। इस धरोहर को विश्व स्तरीय पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा कि माण्डव के इतिहास के बारे में जानने के लिये डोजियर के जरिये गहराईयों तक जाना होगा। पर्यटन मंत्री ने बताया कि यह डोजियर यूनेस्को भेजा जाएगा।


श्री बघेल ने निर्देश दिये कि पहुँचने के मार्गो के मानचित्र विभिन्न नगरों तथा प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किये जाये, जिससे पर्यटकों को यहाँ पहुँचने में आसानी रहे। उन्होंने बताया कि माण्डव में अधिकाधिक रोजगार के अवसर निर्मित करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करने के भी प्रयास किये जा रहे हैं।


'माण्डव डोजियर एवं काफी टेबल बुक' में माण्डव का मानव जीवन, संस्कृति, कला, वास्तु शिल्प, मौसम विज्ञान, पदार्थ विज्ञान, जल अभियांत्रिकी और निर्माण प्रौद्योगिकी आदि खूबियाँ देखने को मिलती हैं।




 







एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...