भोजपुरी फिल्मों का एक अलग ही मज़ा होता है, बॉलीवुड और टॉलीवूड के बीच भोजपुरी फिल्मों ने भी अपनी अलग
पहचान और कामयाबी हासिल की है. भोजपुरी का अपना एक अलग मज़ा है, जहां भोजपुरी सिनेमा पहले भोजपुरी
दर्शकों तक ही सीमित था आज उसे हर कोई देखना पसंद करता है. भोजपुरी सिनेमा के गानें और डायलॉग्स आज वर्ल्ड
फेमस है.
B4U भोजपुरी भी पूरी तरह से भोजपुरी दर्शकों के लिए समर्पित होकर काम करता है. B4U अब अपने दर्शकों के लिए
लाया है, भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म 'केहू दीवाना बा नईहर में' का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर इस शनिवार शाम 7 बजे
सिर्फ B4U भोजपुरी पर.
यह फिल्म वर्ष 2018 में रिलीज़ हुई थी जिसे काफी सफलता हासिल हुई. फिल्म में उमेश सिंह और प्रमोद प्रेमी यादव,
प्रियंका महाराज मुख्य भूमिका में है. फिल्म में आपको भरपूर एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा. प्रमोद प्रेमी यादव
और प्रियंका महाराज की केमेस्ट्री आपका मन मोह लेगी. इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक सूरज कुमार है.
फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो प्रमोद प्रेमी यादव और प्रियंका महाराज एक दूसरे को दिलों-जान से प्यार करते
है ,लेकिन इनके बीच खड़े है प्रियंका महाराज के फादर जो कि उस क्षेत्र के बॉडी बिल्डर है. कहानी इसी तरह ट्विस्ट देती
रहती हैl
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा