चाहे मराठी फिल्में हों, बाॅलीवुड फिल्में हों या फिर टेलीविजन, राजेश श्रृंगारपुरे एक जाना-ंउचयमाना नाम हैं। उन्हें कई तरह की भूमिकाएं निभाने के लिये जाना जाता है। भगवान विष्णु, भगवान शिव, भगवान कृष्ण और अग्निदेव जैसे देवों की भूमिकाएं निभाने के बाद, राजेश श्रृंगारपुरे 12सालों के अंतराल के बाद मायथोलाॅजी जोनर में वापसी करने वाले हैं।
-ंउचयज्ट के ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ में राजेश, शनिदेव की भूमिका निभातेनज़र आयेंगे।
इस जोनर में वापसी करने के बारे में बताते हुए, राजेश श्रृंगारपुरे ने कहा, ‘‘एक अच्छे किरदार या भूमिका के लिये एक एक्टर को काफी इंतजार करना पड़ता है। शनिदेव एक ऐसा किरदार है, जिससे मैं पूरी तरह जुड़ा हुआ हूं। वह न्याय
के देवता हैं और सारे जीवों के प्रति न्यायपूर्ण भावना रखते हैं, इसलिये मैं पूरी तरह से भगवान शनिदेव पर मोहित हूं। जब मु-हजयसे इस किरदार के लिये बात की गयी मैंने तुरंत ही हां कर दिया था, क्योंकि मु-हजये यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण लगा था। साथ ही पहले मैंने जिस तरह की भूमिकाएं निभायी हैं, उससे काफी अलग है। इस शो का शीर्षक ‘कहत हनुमान जयश्रीराम’ भी कानों में रस घोलता है और इस शो का हिस्सा बनने की मु-हजये बहुत खुशी है।’’
मायथोलाॅजी किसी एक्टर के लिये एक कम्फर्ट जोन हो सकता है लेकिन इससे जुड़ी चुनौतियां खत्म नहीं हो जातीं। ऐसी ही कुछ चुनौतियों के बारे में बताते हुए, राजेश श्रृंगारपुरे कहते हैं, ‘‘इससे फर्क नहीं पड़ता कि एक एक्टर एक मायथोलाॅजिकल किरदार निभाने का कितना अभ्यस्त है; इसकी भाषा, कपड़े और भारी-ंउचयभरकम मेकअप सबसे बड़ी चुनौती है। इन सबके बावजूद, मु-हजये ऐसा लगता है कि एक पौराणिक चरित्र निभाने में एक एक्टर के अंदर जिस तरह का आत्मविश्वास आता है वह उसे कैमरे के सामने ताउम्र बनाये रखने के लिये काफी है। एक्टर्स को भगवान की भूमिका निभाने के लिये अपने हाव-ंउचयभाव, ठहराव और शांतिपूर्वक डायलाॅग बोलने की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।
पेश है एक ऐसा किरदार, जो अपने व्यक्तित्व के कई सारे रंग बिखेर रहा है। राजेश श्रृंगारपुरे, शनl
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा