Saturday, May 16, 2020

कोरोना योद्धा ने किया सराहनीय कार्यl


जहा पर देश एक महामारी से जूझ रहा है वहीं इसकी लड़ाई में अपनी सहयोग देते हुए डॉक्टर ने दी मिशाल एमपी नगर स्थित होटल अमर पैलेस में रुके, डॉक्टरों ने जब देखा कि एक गाड़ी कुत्ते को कुचल कर चला गया था। ही वहा पर खड़े डॉ विपिन तिवारी और उनके साथी डॉ अतुल गौर ने देखा तो पास गए और डॉ पूनम चंदानी को फोन किया, उनके साथ में डॉ सितांशु तिवारी आए और उसको अपनी गोद में बैठाकर अपनी गाड़ी में हॉस्पिटल लेकर गए और इलाज कराया।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...