1st May, 2020: एक मजेदार सोशल मीडिया प्रयोग में हिस्सा लेकर भलाई का काम करने के बारे में कल्पना करें जिसमें आपको एक स्मार्टफोन ऍप पर अपने मजेदार और अनोखे वीडियो साझा करने हैं। इस हफ्ते हजारों भारतीयों ने ऐसा ही अनुभव किया जब #CityHelp में उनकी भागीदारी से गरीबों और उनके शहर में भूखे पेट रह रहे लोगों को भोजन और दूसरे आवश्यक सामान पहुंचाने में मदद मिली!
#CityHelp चैलेंज को लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म क्वाइ द्वारा क्लॉथ बॉक्स फाउंडेशन के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। क्लॉथ बॉक्स फाउंडेशन भारत का एक प्रमुख एनजीओ है। चैलेंज के पीछे विचार यह है कि लोग मजेदार वीडियो बनाएं और हैशटैग के साथ साझा करें। क्वाइ और क्लॉथ बॉक्स फाउंडेशन के स्वयंसेवक किसी शहर के निवासियों द्वारा अपलोड किए गए सबसे दिलचस्प वीडियो के आधार पर शहर को चुनते हैं और फिर उस शहर में भोजन और आवश्यक वस्तुओं को बांटने का काम करते हैं।
पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और मध्य प्रदेश के कटनी में किराने का सामान और आवश्यक वस्तुएं देने के लिए फाउंडेशन के स्वयंसेवक घर-घर गए। एनजीओ ने अपने वितरण अभियान की लाइव स्ट्रीमिंग क्वाइ पर की, जिसे 20,000 से अधिक यूज़र्स ने देखा। इस हफ्ते तेलंगाना के हैदराबाद और हरियाणा के गुरुग्राम में इसी तरह के अभियान चलाने की योजना है।
क्लॉथ बॉक्स फाउंडेशन के साजन अबरोल ने कहा, “देशव्यापी लॉकडाउन लागू हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है और गरीब इससे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। #CityHelp पहल इसलिए की गई है ताकि बड़े या छोटे शहरों में रहने वाले गरीब लोग भोजन और अन्य जरूरी चीजों से वंचित न रहें। हमारे स्वयंसेवक यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भोजन और अन्य आवश्यक चीजें जरूरतमंदों तक पहुंचें।”
इस अभियान को क्वाइ यूज़र्स ने बहुत पसंद किया और लॉन्च के कुछ ही घंटों के भीतर #CityHelp टॉप ट्रेंड्स में नंबर 1 पर पहुंच गया। क्वाइ के प्रवक्ता ने कहा, “हम क्वाइ कम्युनिटी से #CityHelp अभियान को मिली प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं। हमारे यूज़र्स ने सकारात्मकता बढ़ाने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के प्रयासों की बहुत सराहना की है। वे लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए प्रेरित करके उनकी मदद कर रहे हैं और यह संदेश दे रहे हैं कि इस समय हम सब एक साथ हैं।”
इस अभियान के माध्यम से फाउंडेशन के स्वयंसेवक कोरोनोवायरस के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं। वे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और आस-पास स्वच्छता रखने की अहमियत भी समझा रहे हैं। अभियान पूरे एक हफ्ते तक चलेगा और फाउंडेशन कई अन्य शहरों में आवश्यक वस्तुओं को बांटने का काम करेगा।
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा