Saturday, May 30, 2020

लॉक डाउन के बाद भी होगी, प्रदेश स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत - तिलकेश भाटिया, मनी4ड्राइव


दुनिया भर में फैली वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण करोड़ों जिंदगियां खतरे के बीच जी रही हैं। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले लंबे समय तक इसका असर हमारे जन जीवन पर पड़ना तय है। भारत भी इससे अछूता नहीं है और यहां लोगों को सुरक्षात्मक दृष्टि से जागरूक बनाना एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। देश की प्रतिष्ठित विज्ञापन प्रदाता कंपनी मनी4ड्राइव एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड, के तिलकेश भाटिया बताते हैं कि भारत में लॉक डाउन के बाद भी प्रदेश स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की सख्त जरूरत पड़ेगी। 


बता दें कि कंपनी ने एक राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदार विज्ञापन प्रदाता कंपनी होने के नाते विगत 3 वर्षों से इंदौर नगर निगम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत लोगों को जागरूक बनाने का कार्य किया है। परिणामस्वरूप संस्था ने इंदौर को स्वच्छता में हैट्रिक लगाने तथा लगातार चौथी बार स्वच्छ नंबर वन बनाने में भरपूर सहयोग किया है।


मनी4ड्राइव एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड के श्री सौरव खंडेलवाल, श्री तिलकेश भाटिया एवं श्री जेम्स पाल ने संयुक्त रूप से कहा कि, "स्वच्छता सर्वेक्षण की ही तरह इंदौर ने कोविड 19 से लड़ाई लड़ने में भी हमें अपने सहयोगी के रूप में चुना है। जिसके लिए हम शहर भर के तमाम बीआरटीएस बस स्टॉप, पैसेंजर शेल्टेर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षात्मक स्लोगनों द्वारा जागरुकता अभियान चला रहे हैं।"


मनी4 ड्राइव ने मध्य प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन एवं विभिन्न निगम इकाइयों के साथ मिलकर, कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के प्रति लोगों को जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इस जागरूकता अभियान के तहत संस्था ने इंदौर नगर निगम के सहयोग से, विभिन्न ऑडियो-वीडियो मीडियम जैसे वॉल राइटिंग, वॉल पेंटिंग, होर्डिंग्स, बस एवं बस स्टॉप ब्रांडिंग द्वारा आम आदमी को कोरोना से बचाव में साफ-सफाई के महत्व को समझाया है। 


आम जन की सुरक्षा के मद्देनजर जारी इस अभियान में, जन जन को आवश्यक सावधानियों से अवगत कराते हुए, कंपनी ने शहरभर के विभिन्न स्थलों पर लगे अपने विज्ञापनों के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वॉश, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग, मास्क का प्रयोग, कोरोना से डरने की बजाय सतर्क रहने तथा खुद के साथ अपने परिजनों को सुरक्षित रखने का संदेश दिया है। संस्था का मानना है कि लॉक डाउन के पश्चात भी, इस तरह के जागरूकता अभियानों को अत्यधिक बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। 


गौरतलब है कि इस अभियान के लिए आवश्यक बातों को ध्यान में रखते हुए एक ऑडियो-वीडियो प्रेजेंटेशन तैयार किया था, जिसे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष पेश किया गया। इस प्रसेंटेशन में कंपनी की आगामी प्लानिंग प्रस्तुत की गई। जिसे मुख्यमंत्री महोदय, मध्य प्रदेश शासन एवं नगर निगम के कमिश्नर तथा अन्य पदाधिकारियों ने पसंद किया एवं अपनी अनुमति प्रदान की थी।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...