Monday, May 25, 2020

शिवसेना का यह वीर, मध्यप्रदेश में क्या कर रहा है



नौतपे के दौरान चिलचिलाती और कड़ी धूप में PPE किट पहने, डॉ विपिन तिवारी, ग्राम पंचायत आदमपुर छावनी, जिला भोपाल, मध्य प्रदेश, मैं सैंपल लेते हुए।


दरअसल कोरोना के इस दौर में बिना थके बिना हारे निरंतर अपनी सेवाएं सेवा देते हुए भोपाल, मध्य प्रदेश के यह वीर योद्धा को कैनॉन टाइम्स की ओर से दिल से सलाम ।


यह वीर योद्धा जिन्हें हम फ्रंटलाइन वॉरियर्स भी कहते हैं वाकई तारीफ के काबिल है।


हमारे संवाददाता ने जब डॉ विपिन तिवारी से बात की उनका कहना था कि; सतर्क रहें, सजग रहें, और social distancing के नियमों का सख्ती से पालन करें।


डॉ विपिन तिवारी



हमारे केनॉन टाइम्स के दर्शकों को हम बता दें, कि डॉ विपिन तिवारी, मध्य प्रदेश में कार्यरत शिवसेना के युवा कार्यकर्ता, समाजसेवी, और पेशे से डॉक्टर हैं। हम उन्हें आए दिन जरूरतमंदों को भोजन कराते हुए, और समाज सेवा के कार्य करते हुए देखते हैं। जरूरतमंदों की मदद करना, उनकी प्रथम प्राथमिकता है। अच्छा काम करके भूल जाना कोई उन्हीं से सीखे।


https://canontimes.page/article/praivet-dental-praiktishanar-kee-samasyaon-ka-ullekh-do-vipin-tivaaree-ne-patr-ke-maadhyam-se-kiya-/vu0Rgy.html


 


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...