इस गीत का प्रसारण 15 मई को होगा और इसमें सोनी सब के पुराने और अभी के कलाकार जैसे हुसैन
कुवाजेरवाला, सुमित राघवन, किकू शारदा, कविता कौशिक, देव जोशी, गुल्की जोशी, आदि नज़र आयेंगे
प्रेस नोटः
मुंबई, 15 मई 2020
भारत का अग्रणी सामान्य मनोरंजन चैनल सोनी सब सच में एक लिविंग रूम ब्राण्ड है, जो हल्के-फुल्के अंदाज में
शिक्षा देने वाले अपने कंटेन्ट के माध्यम से खुशियाँ फैलाता है और पूरे परिवार को जोड़ता है। ‘इंटरनेशनल डे
ऑफ फैमिलीज’ के अवसर पर सोनी सब ने एक मजेदार म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है, जिसमें सोनी सब के
शोज से भारत के सबसे चहेते में से कुछ किरदार हैं। इस गीत का लक्ष्य परिवारों को इस कठिन समय में मजबूत,
एकजुट रहने और साथ में मुस्कुराने का सकारात्मक संदेश देना है।
इस वीडियो में सोनी सब के पुराने और अभी के फैमिली मेंबर्स एक साथ हैं और अपने बड़े परिवार, यानि दर्शकों के
बीच आनंद फैलाने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें एकजुट, खुश रहने और सभी चुनौतियों का मुस्कुराहट के साथ
सामना करने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं- #MushkilonPeMuskurao। यह कैम्पेन मुख्य रूप से ऐसे
कलाकारों का है, जिन्होंने भारतीय टेलीविजन दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है और मनोरंजक भूमिकाएं
निभाई हैं, जैसे एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला, यानि कविता कौशिक, सजन रे झूठ मत बोलो के जयवीर,
यानि हुसैन, बड़ी दूर से आये हैं के वसंत घोटाला, यानि सुमित राघवन, अलादीनः नाम तो सुना होगा की
यास्मीन, यानि अवनीत कौर, भाखरवड़ी के अन्ना, यानि देवेन भोजानी और बालवीर रिटर्न्स के बालवीर, यानि
देव जोशी, आदि।
यह कैम्पेन इस विचार से सामने आया है कि हमें अपने समय का प्रत्येक मिनट परिवार के साथ आनंद लेते हुए
बिताना चाहिये। जब आपका परिवार आपके साथ होता है, तब आप जीवन की किसी भी बाधा से गुजर सकते हैं,
उनका प्यार और सहयोग आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। सोनी सब अपने दर्शकों द्वारा अपने शोज
और किरदारों को वर्षों से दिये जा रहे उनके प्यार के लिये दिल से धन्यवाद देता है और उन्हें खुश रहने तथा
विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराने के लिये प्रोत्साहित करता है- #MushkilonPeMuskurao
आज सोनी सब के पास प्रसिद्ध शोज का एक मजबूत लाइन-अप है, जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा,
अलादीन- नाम तो सुना होगा, तेनाली रामा, भाखरवड़ी, मैडम सर और बालवीर रिटर्न्स, जो साल 2019 के लिये
गूगल की वार्षिक ट्रेंड्स रिपोर्ट ‘ईयर इन सर्च’ के अनुसार पूरी दुनिया में सबसे अधिक सर्च किया गया भारतीय
टेलीविजन शो भी है। अपनी प्रोग्रामिंग को और मजबूत करते हुए यह चैनल इस वर्ष के अंत तक दो नये शोज
लॉन्च करेगाः ‘तेरा यार हूँ मैं’ और ‘हीरो-गायब मोड ऑन’। सोनी सब इस अभूतपूर्व समय में हंसी और खुशियाँ
बांटने के अपने वादे के अनुसार एक नया कंटेन्ट फिलर शो ‘कुछ स्माइल्स हो जायें...विथ आलिया’ भी लॉन्च
करेगा।
म्यूजिक वीडियो का लिंक: https://www.facebook.com/SABTV/videos/245378096675032/
टिप्पणीः
श्री नीरज व्यास, बिजनेस हेड - सोनी सब
‘‘हमने हमेशा और लगातार ऐसा कंटेन्ट बनाने का प्रयास किया है, जो हमारे मूल्यों के अनुसार हो और परिवार के
सभी सदस्यों को पसंद आये। इस अभूतपूर्व समय ने हमें अपने परिवार के साथ समय बिताने और अपने
प्रियजनों के साथ दोबारा जुड़ने का मौका दिया है, इसलिये हम इस साल ‘इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिलीज’ मनाने
के लिये यह कैम्पेन लेकर आये हैं। हमारा चैनल तो खुशियाँ फैला ही रहा है और हम सोनी सब के कलाकारों के
मिलन के माध्यम से अपने विस्तारित परिवार, यानि अपने दर्शकों को दिल से धन्यवाद देना चाहते थे।’’
Friday, May 15, 2020
सोनी सब के कलाकार एक मजेदार म्यूजिक वीडियो के जरिये मना रहे हैं ‘इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिलीज’
एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता
एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...

-
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधु...
-
कर्नाटका बैंक ने भारत में अर्थमूविंग एवं कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एम...
-
If every woman and girl of menstruating age in India used disposable pads, 38,500,000,000 used pads would be discarded every month – an env...