Tuesday, June 23, 2020

आलिया ने मुझे हालातों का सामना करना सिखाया है’’, यह कहना है सोनी सब के ‘तेरा क्‍या होगा आलिया’ में मुख्‍य भूमिका निभा रहीं अनूषा मिश्रा का


सोनी सब का शो ‘तेरा क्‍या होगा आलिया’, आलिया (अनूषा मिश्रा), आलोक (हर्षद अरोड़ा)  और तारा के लव ट्रायंगल के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो में आलिया फिलहाल अपने पति आलोक (हर्षद अरोड़ा) को तारा से वापस पाने की कोशिश कर रही है, जिसमें दर्शकों के मनोरंजन के लिये काफी सारा ड्रामा और एंटरटेनमेन्‍ट है। यह शो अब एक साल पूरा करने वाला है और इस अवसर पर शो में आलिया का मुख्‍य किरदार निभा रहीं,  अनूषा मिश्रा ने अपने अब तक के सफर के बारे में की।  दरअसल, ‘तेरा क्‍या होगा आलिया’ से ही उन्‍होंने टेलीविजन इंडस्‍ट्री में अपना डेब्‍यू किया था। 


 


 


 


आलिया जैसे चुलबुले किरदार से उन्‍हें क्‍या सीखने को मिला, इस बारे में अनूषा कहती हैं, ‘’आलिया और अनूषा काफी अलग हैं। सच कहूं तो मुझे ऐसा लगता है कि आलिया खुद मुसीबत अपने सिर ले लेती है। औरों के प्रति उसके मन में जो संवेदना है और हर किसी की वह जिस तरह से मदद करती है, यह बात उसे औरों से अलग बनाती है। ये कुछ ऐसी खूबियां हैं जो मुझे इस किरदार से सीखने का मौका मिला। आलिया के पास हर समस्‍या का हल है। अपने आत्‍मविश्‍वास और अंदाज से आखिरकार वह खुद ही परेशानियों से बाहर भी आ जाती है। तो, आलिया ने मुझे हालातों का सामना करना और आगे बढ़ते रहना सिखाया है।‘’ 


 


 


 


इस शो ने उनकी किस तरह मदद की है, इस बारे में बात करते हुये अनूषा कहती हैं, ‘’लगभग 10 महीने का यह सफर काफी अच्‍छा रहा है। चूंकि, यह मेरा डेब्‍यू शो था, इसलिये मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। मैंने जाना कि सेट पर किस तरह काम होता है। सबसे जरूरी बात कि जब बात दर्शकों की आती है तो एक शो को बनाने में क्‍या बातें मायने रखती हैं, यब सारी बातें मैंने सीखीं। फिजिकली भी यह कहानी थोड़ी मुश्किल है,क्‍योंकि इसमें काफी सारे ट्रैक फुटबॉल मैच और रेसलिंग मैच इर्द-गिर्द घूमते हैं, जिसमें मुझे काफी भागना-दौड़ना पड़ा और खुद थोड़े-बहुत स्‍टंट भी करने पड़े। मैंने शूटिंग से जुड़ी काफी सारी तकनीकी बातें सीखीं और सबसे अहम बात कि, मेरे काफी सारे दोस्‍त बन गये हैं। मैंने जिनके साथ काम किया, उन सबसे बहुत कुछ सीखा। तो, अब तक का यह सफर काफी मजेदार और खूबसूरत रहा है। मुझे इस बात का इंतजार है कि आगे और क्‍या कुछ आने वाला है।‘’ 


 


 


 


देखिये, अनूषा को आलिया के रूप में ‘तेरा क्‍या होगा आलिया’ में केवल सोनी सब पर


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...