Tuesday, July 21, 2020

एण्ड टीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में आपस में भिड़े गुड़िया और गुड्डू?


एण्ड टीवी के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में गुड़िया (सारिका बहरोलिया) की जिन्दगी की कहानी दिखाई गई है। जीवन को लेकर गुड़िया का अपना ही अनूठा नजरिया है। गुड़िया की शादी उसके परिवार खासकर उसके माता-पिता सरला (समता सागर) और राधे (रवि महाशब्दे) के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैैे। जैसा कि आगामी एपिसोड्स में नए किरदार एंट्री कर रहे हैं, ऐसे में हमें बिल्कुल एक नए स्तर का ड्रामा देखने को मिलेगा जब गुड़िया गुड्डू (करम राजपाल) को अपनी पुरानी चालों के साथ सीधा करने की कोशिश करेगी। क्या वह लड़ाई जीतने में सक्षम होगी या गुड़िया पड़ेगी गुड्डू पे भारी? इन सबका खुलासा आगे आने वाले एपिसोड्स में होगा।


 


भोली सी गुड़िया और खानदानी गुंडा गुड्डू के बीच जंग शुरू हो चुकी है। जहां गुड़िया एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है तो दूसरी ओर गुड्डू एक पैतृक डकैत परिवार से है। एपिसोड में जल्द ही गुड़िया को सच्चाई के बारे में पता लगता है लेकिन वह उस पर प्रैंक करने से बाज नहीं आती। गुड्डू को मुसीबत में डालने के पीछे वही मास्टरमाइंड रही हैए क्योंकि वह चाहती है कि वो और उसका परिवार शहर छोड़कर चला जाए। उसे कई बार चेतावनी मिलने के बावजूद भी वह उसे परेशान करती है और हर समय एक पायदान ऊपर रहती है। एक दूसरे पर पानी फंेकने से लेकर गाय का गोबर फेंकने तक, गुड़िया और गुड्डू एक-दूसरे से लगातार झगड़ा कर रहे हैं।


 


गुड्डू के साथ चल रही इस लड़ाई के बारे में बात करते हुए ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की गुड़िया उर्फ सारिका बहरोलिया ने कहा, श्गुड़िया का तो काम ही है सब पे भारी पड़ना। मैं सिर्फ अपना काम कर रही हूं (हंसते हुए)। जोक्स के अलावा करम के साथ इस एपिसोड की शूटिंग करते हुए बहुत मजा आया। कैमरे पर प्रैंक्स मजेदार लगते हैं, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए हमें कितना मजा आया होगा। गुड्डू और गुड़िया के बीच चीजें पहले से ही खट्टी है जो और अधिक खराब हो सकती हैं। गुड्डू को परेशान करने के लिए गुड़िया की हरकतें देखकर दर्शक जरूर रोमांचित हो जाएंगे।‘‘


 


प्रैंक्स एपिसोड के लिए की गई शूटिंग का अनुभव साझा करते हुए करम राजपाल उर्फ गुड्डू ने कहा, ‘इस एपिसोड के लिए शूटिंग करना काफी मजेदार रहा। भले ही अपनी अलग-अलग रणनीति बनाकर गुड़िया द्वारा मुझे परेशान करते दिखाया गया हो, लेकिन कैसे गुड़िया अपने झमेले में खुद ही फंस जाती है यह देखकर मुझे बहुत मजा आता है। मेरे किरदार को विनम्र दिखाया गया है लेकिन सिर्फ तब तक जब तक यह सहने करने के योग्य हो। गुड़िया इस एपिसोड में कुछ ऐसा करती है कि हद पार हो जाती है और चीजें बुरी से और बुरी हो जाती हंै। यह सब जानने के लिए देखिए ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ एण्ड टीवी पर।‘‘


ऑफलाइन गुड़िया और गुड्डू एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे हैं, लेकिन ऑन-स्क्रीन उनके बीच युद्ध चल रहा है। गुड्डू के बारे में एक रहस्य है जिसके बारे में आगामी एपिसोड में बताया जाएगा। गुड्डू का परिवार कितना सक्षम है, ये जानने के बावजूद गुड़िया का किसी की परवाह न करने वाला ये रवैया उसके और उसके परिवार के लिए बड़ी समस्या बन सकता हैं। चीजंे इतनी ज्यादा नाटकीय हो जाएंगी जो गुड्डू को गुड़िया के घर आने के लिए मजबूर कर देंगी और वो उन्हें गुड़िया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की धमकी देगा। अब गुड़िया क्या करेगी? वह कैसे ये सुनिश्चित करेगी कि गुड्डू और उसका परिवार शहर छोड़ दे? या फिर वो उससे माफी मांगेगी और गुड्डू के साथ दोस्ती करेगी, इसका खुलासा आगे आने वाले एपिसोड्स में होगा।


 


‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ के रोमांचक और नए एपिसोड्स देखें, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, केवल एण्ड टीवी पर


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...