Friday, August 28, 2020

रे एनर्जी से भरा हुआ है और उसके व्यक्तित्व में एक आकर्षण है”, शोएब अली ने सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्स’ में अपने किरदार के बारे में कहा

 



1.  ‘बालवीर रिटर्न्स’ का एक हिस्सा बनकर कैसा महसूस हो रहा है? 


 


मैं ‘बालवीर रिटर्न्स’ देखता रहा हूँ और मुझे लगता है यह एक अनोखे कॉन्सेप्ट वाला ज़बरदस्त शो है। इस शो के फैन्स भारी संख्या में हैं और इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसलिए मुझे ऐसे शो का एक हिस्सा बनकर हुए बेहद अच्छा महसूस हो रहा है। मैं इस तरह का फैंटेसी शो पहली बार कर रहा हूँ और इसी बात को लेकर मैं सबसे ज़्यादा रोमांचित हूँ, खास तौर पर जब यह शो सोनी सब जैसे चैनल पर है जो उनके दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी फेल नहीं होता। 


 


 


 


2. नया सीज़न दर्शकों के लिए क्या खास लेकर आ रहा है?


 


नए सीज़न के साथ हम दर्शकों के लिए भारतीय टेलिविज़न पर पहली बार एक नई जादुई पानी के अंदर की दुनिया लेकर आ रहे हैं। जब मैंने कॉन्सेप्ट के बारे में सुना, मैं सोच रहा था कि यह स्क्रीन पर किस तरह रुपान्तरित किया जाएगा, लेकिन प्रोमो बेहद शानदार है। मेरे दोस्त और परिवार वाले भी नए सीज़न के कॉन्सेप्ट को लेकर अचंभित हैं, और सब सोच रहे थे हम लोग किस तरह एक्टिंग करेंगे और पानी के अंदर की दुनिया की क्या तकनीकी बारीकियाँ होंगी। 


 


 


 


इस तरह की दुनिया को स्क्रीन पर ज़िंदा करने में और पूरे समय तक एक जैसे स्टैन्डर्ड को बनाए रखने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। मुझे पूरा भरोसा है कि ‘बालवीर रिटर्न्स’ के नए सीज़न में पानी के अंदर की दुनिया के साथ दर्शक टीवी स्क्रीन पर जो कुछ देखेंगे उन्हें वह बेहद पसंद आएगा।  


 


 


 


3. अपने किरदार रे के बारे में हमें कुछ बताइए। 


 


रे एनर्जी से भरा हुआ है और उसके व्यक्तित्व में एक अनोखा आकर्षण है। बामबाल के साथ उसकी केमिस्ट्री को देखना काफी दिलचस्प है। रे की संपूर्ण पर्सनैलिटी असल ज़िंदगी में मेरी पर्सनैलिटी से बिलकुल अलग है। वो काफी कूल है, हमेशा बिंदास, लोगों से मिलने वाला, जबकि मैं असल ज़िंदगी में कुछ हद तक इंट्रोवर्ट हूँ। इसलिए मुझे इस किरदार का असली मिजाज़ और सार हासिल करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है और मैं उम्मीद करता हूँ कि यह स्क्रीन पर अच्छा दिखाई देगा।  


 


 


 


4. क्या आप इस भूमिका के लिए कुछ खास प्रकार की तैयारी कर रहे हैं?  


 


मैं रे की बॉडी लैंग्वेज पर प्रमुख रूप से काम कर रहा हूँ। उसकी पर्सनैलिटी काफी मस्ती भरी और आकर्षक है और व्यक्तिगत रूप से मैं इससे जुड़ नहीं पाता। इसलिए इस पहलू को अच्छी तरह निभाने के लिए मैं काफी रेफरेन्स ले रहा हूँ जिसके बारे में मुझे सलाह दी गई है। मैं एक बार फिर हॉलीवुड की फैंटेसी फिल्में देख रहा हूँ, इस बार यह सीखने के लिए कि एक सुपरहीरो के तौर पर आपको कैसी एक्टिंग करनी चाहिए। मैंने बॉडी लैंग्वेज को लेकर प्रेरणा हासिल करने के लिए ‘बालवीर रिटर्न्स’ के कुछ एपिसोड भी देखे हैं। 


 


5. पूरी टीम के साथ शूटिंग करना कैसा लग रहा है? सेट पर पहले दिन का अनुभव कैसा रहा?


 


मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि पूरी टीम कितनी ज़बरदस्त है। इस खूबसूरती से स्वागत किए जाने की मैंने उम्मीद नहीं की थी क्योंकि मैं इस शो में बीच में ही एंट्री ले रहा हूँ और पूरी टीम लंबे समय से एक साथ काम कर रही है। हालाँकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि मैं सेट पर पहली बार आ रहा हूँ, मुझे ऐसा लगा जैसे मैं सभी को पहले से ही जानता हूँ। पूरी कास्ट ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया और अब सेट पर रोज़ जाने के लिए मैं काफी रोमांचित रहता हूँ। क्योंकि मैं पहली बार फैंटेसी जोनर के शो में काम कर रहा हूँ तो पहले दिन से ही डायरेक्टर और क्रू के सदस्य मेरे साथ बेहद धैर्य से काम कर रहे हैं और मुझे कई चीजें समझने में मदद कर रहे हैं। 


 


 


 


हालांकि, अभी मुझे शूटिंग शुरू किए कुछ दिन ही हुए हैं लेकिन सेट पर सभी के साथ काफी मज़ा आता है। हाल ही में मैंने श्रीधर सर के साथ एक सीन किया जिसमें वो तौबा-तौबा का किरदार निभा रहे हैं और ये शानदार अनुभव रहा। जब वे परफॉर्म करते हैं तो बड़ा मुश्किल हो जाता है कि चेहरे पर हँसी के भाव न दिखें, क्योंकि वे बेहद मज़ाकिया हैं और हर सीन में नई जान डाल देते हैं। मुझे इस एक सीन में सीरियस दिखना था लेकिन जैसे ही उन्होंने एंट्री ली और परफॉर्म करने लगे, मैं अपनी हँसी कंट्रोल ही नहीं कर पाया। उनके साथ काम करके बहुत खुशी होती है। अन्य सभी कलाकार भी अपने काम में बहुत अच्छे हैं और सेट पर सभी के साथ काम करते हुए मुझे मज़ा आता है।   


 


 


 


6. एक फैंटेसी शो में काम करने का अनुभव कैसा है? 


 


आपके पास सुपर पॉवर होना और एक हरे रंग की स्क्रीन के सामने शूटिंग करना, ये सब मैंने पहले कभी नहीं किया। इसलिए यह मज़ेदार अनुभव है और मुझे कई नई चीज़ें सीखने को मिल रही हैं। मैंने सेफ्टी बेल्ट पहन कर कुछ एक्शन सीन भी परफॉर्म किए हैं। हालाँकि ये करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन इस तरह की रोमांचक चीज़ें करने में मज़ा आया। मैं हमेशा से एक फैंटेसी शो में काम करना और सुपर पॉवर वाला कोई किरदार निभाना चाहता था। ‘बालवीर रिटर्न्स’ ने मेरी यह ख़्वाहिश पूरी कर दी है।   


 


 


 


 


 


देखिए ‘बालवीर रिटर्न्स’, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, केवल सोनी सब पर


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...