Wednesday, September 23, 2020

क्या दरोगा की चोरी पकड़ी जाएगी?

एक बहुत पुरानी कहावत है कि ‘हर सफल आदमी के पीछे एक महिला का हाथ होता है।’ इसमें पति की कामयाबी का श्रेय पत्नी द्वारा दिये जाने वाले निरंतर सहयोग को दिया जाता है और बदले में, पति उसे प्यार एवं उपहार देता है। एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के आगामी एपिसोड में ऐसा ही कुछ होने जा रहा है। इसमें राजेश (कामना पाठक) अपने पति से नये जूते उपहार में देने के लिये कहती है, क्योंकि उसके जूते घिस गये हैं। लेकिन उसकी शर्त यह है कि जूते कुछ हट के होने चाहिये, बाकी लोगों जैसे नहीं। हप्पू ऐसे जूते ढूंढने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन उसकी कोशिश बेकार जाती है। उसी समय, वह एक चोर को गिरफ्तार करता है, जिसने महंगे जूतों की चोरी की है। जब हप्पू उन जूतों को ध्यान से देखता है, तो उसे लगता है कि वे राजेश को पसंद आ सकते हैं। हप्पू उन जूतों को राजेश के लिये घर ले जाने का फैसला करता है। जूते देखकर राजेश बहुत खुश होती है और अम्मा के सामने इतराती है। उसी समय, कमिश्नर हप्पू को बताता है कि मंत्रीजी की बेटी के जूते उसी जगह से चोरी हुए हैं, जहां से उसने चोर को पकड़ा था। हप्पू को लगता है कि उसने राजेश को वही जूते दिये हैं और अब जूते वापस करने होंगे। जब राजेश को इसका पता चलेगा, तो वह क्या करेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘अगर पति परमेश्वर है, तो पत्नी परमेश्वरी है। और पत्नी की हर मांग पूरी की जानी चाहिये। इस मामले में, हप्पू सच्चे मन से राजेश की मांग पूरी करने की कोशिश करता है। लेकिन गलत रास्ता पकड़ लेता है और उसकी कोशिश बेकार हो जाती है। अब सवाल यह है कि वह अपनी गलती छुपाने के लिये क्या करेगा? यह जानने के लिये आपको आने वाले एपिसोड्स देखने होंगे। तो देखते रहिये और जानिये!’’


 


देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे


केवल एण्डटीवी पर!


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...