Thursday, October 29, 2020

नीतीश पर चिराग को राजनाथकी नसीहत-व्यक्तिगत विद्वेष से राजनीति न करें

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बिहार चुनाव के लिए लगातार चुनाव कैंपेन कर रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने पटना जिले के बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार मंफ एनडीए की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि पंद्रह सालों में बिहार में विकास के अनेकों काम हुए हैं और यह आगे भी जारी रहेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता अद्भुत है. उन्होंने लोगों का भरोसा हासिल किया है. चुनाव प्रचार के दौरान ही न्यूज़18 इंडिया से खास बात करते हुए उन्होंने बिहार की राजनीति पर कई बातें कहीं.


 


तेजस्वी के नितीश पर आरोप का जवाब


राजनाथ सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार को बर्बाद कर दिए जाने के आरोप कर कहा कि इसका सही मूल्यांकन कोई कर सकता है तो जनता कर सकती है. 15 सालों का कार्यकाल जो रहा है उसमें कोई सवाल नहीं कर सकता. नीतीश जी ने बिहार के हर क्षेत्र का विकास किया है और यह जमीन पर भी साफ-साफ दिख रहा है.


 


कोरोना को लेकर एंटी इन्कंबेंसी नहीं


बिहार में कोरोना काल में बिहार सरकार को विफल करार देने के विपक्ष के आरोप पर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं नहीं मानता के एंटी इनकंबेंसी है, बल्कि यहां तो प्रोइनकम्बेन्सी है. कोरोना के मुद्दों पर भाजपा ने विषेश ध्यान दिया हैऔर आने वाले समय में भाजपा सभी बिहार वासियों को कोरोना का टीका मुफ्त में उपलब्ध करवाएगी.


 


केंद्र-राज्य में बहुत अच्छा ताल मेल रहा 


राजनाथ सिंह ने कहा डबल इंजन की सरकार (केंद्र में मोदी, बिहार में नीतीश) पर कहा कि प्रदेशमें मोदी जी की योजनाओं को ज़मीन पर कामयाबी से उतारा है. बिहार में राशनकार्ड का मामला हो या फिर, 32 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड देने का मामला हो. किसान सम्मान योजना हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना हो, नीतीश सरकार ने इन सभी पर बेहतरीन काम किया है.


 


चिराग की तल्खी पर राजनाथ का जवाब


चिराग पासवान द्वारा सीएम नीतीश को टारगेट करने को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वस्थ राजनीति में व्यक्तिगत विद्वेष की भावना, या पूर्वाग्रह के साथ राजनीति नहीं करनी चाहिये. राजनीति में तल्खी नहीं होनी चाहिये. बिहार की जनता चाहती है किसी भी तरह भाजपा-जेडीयू की सरकार आऩी चाहिये.


 


दो तिहाई बहुमत से बिहार में बनेगी सरकार


केंद्रीय मंत्री ने लोजपा और भाजपा की मिली भगत से नीतीश कुमार को डैमेज करने के प्रश्न पर कहा कि चिराग से मिली भगत का आरोप बेबुनियाद है. हम गठबंधन में पूरी तरह से इमानदारी बरतेंगे. भाजपा की साज़िश का आरोप लगाने के पीछे साफ नीयत नहीं है. चुनाव के बाद क्या हो सकता है ये तो भविष्य के गर्भ में छिपा है, ये मैं नहीं जानता, लेकिन भाजपा-जेडीयू का गठबंधन था है और रहेगा. 2/3 बहुमत से सरकार बनने की बात को नकारा नहीं जा सकता.


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...