Monday, April 12, 2021

सारेगामा ने विश्‍व-विख्‍यात सोशल वीडियो प्‍लेटफॉर्म ट्रिलर के साथ एक वैश्विक लाइसेंसिंग अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए

 ~ ट्रिलर के यूजर्स को अब भारत के सबसे पुराने म्‍यूजिक लेबल के विशाल कैटालॉग को एक्‍सेस करने का मौका मिलेगा~

06।04।21: भारत के सबसे बड़े म्‍यूजिक लेबल्‍स में से एक सारेगामा ने बेहद लोकप्रिय शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो प्‍लेटफॉर्म ट्रिलर के साथ एक वैश्विक म्‍यूजिक लाइसेंसिंग अनुबंध करने की घोषणा की है। इस अनुबंध के हिस्‍से के तौर पर, सारेगामा अपना संपूर्ण कैटालॉग ट्रिलर को लाइसेंस करेगा, ताकि यूजर्स कई भारतीय भाषाओं में 1,30,000 से ज्‍यादा गानों की विशाल म्‍यूजिक लाइब्रेरी का इस्‍तेमाल कर अभिनव कंटेन्‍ट बना सकें। इन भारतीय भाषाओं में हिन्‍दी, भोजपुरी, बंगाली, तमिल, मराठी, तेलुगू, मलयालम, कन्‍नड़, पंजाबी, गुजराती, आदि भाषाएं शामिल हैं।



सारेगामा और ट्रिलर के एक साथ आने से कंटेन्‍ट आर्किटेक्‍ट्स ऐसे संगीत के कौशल से सशक्‍त होंगे, जिसे दुनिया भर में कई पीढि़यों द्वारा पसंद किया गया है।


सारेगामा का विशाल भंडार पुरानी यादों और संगीत से भरा है और उसके पास 25 से ज्‍यादा भाषाओं में बॉलीवुड गाने, भक्ति संगीत, गजल, आदि का समृद्ध संग्रह है। साथ ही लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्‍मद रफी, आशा भोंसले, गुलजार, जगजीत सिंह, आर.डी. बर्मन, कल्‍याणजी आनंदजी, गीता दत्‍त, लक्ष्‍मीकांत प्‍यारेलाल जैसी महान हस्तियों के क्‍लासिक्‍स और लोकप्रिय कलाकारों, जैसे बी प्राक, बादशाह, आदि के नये गाने भी हैं।


इस भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए, सारेगामा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर विक्रम मेहरा ने कहा, ‘’हम ट्रिलर के साथ भागीदारी करके और समूचे विश्‍व के क्रिएटर्स को अभिनव कंटेन्‍ट बनाने के लिये हमारे संगीत का इस्‍तेमाल करते देखकर बहुत खुश हैं।‘’


ट्रिलर के चेयरमैन और को-ऑनर बॉबी सर्नेवेष्‍ट ने कहा, ‘’सारेगामा के पास भारतीय संगीत की समृद्ध विविधता का प्रतिनिधित्‍व करता है और हम इस महत्‍वपूर्ण भागीदारी को करके उत्‍साहित हैं, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि म्‍यूजिक पब्लिशर्स ने विगत वर्षों में जो विरासत बनाई है, उसके लिये उन्‍हें उचित प्रतिफल मिले। यह नया अनुबंध ट्रिलर प्‍लेटफॉर्म के बढ़ने के साथ दक्षिण एशिया और पूरी दुनिया में पब्लिशर्स को सहयोग देने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराता है।‘’’




सारेगामा इंडिया के विषय में:

सारेगामा इंडिया लिमिटेड को पहले द ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह आरपीएसजी ग्रुप की एक कंपनी है, जो भारत के सबसे बड़े और विश्‍व के सबसे बड़े में से एक म्‍यूजिक आर्काइव्‍स की मालिक है। भारत में रिकॉर्ड हुए सारे संगीत का लगभग 50 प्रतिशत इसके स्‍वामित्‍व में है और इस कारण सारेगामा देश की संगीत वाली धरोहर का सबसे प्रामाणिक भंडार है। सारेगामा ने मनोरंजन की अन्‍य शाखाओं में भी विस्‍तार किया है, जैसे पब्लिशिंग, फिल्‍म प्रोडक्‍शन और डिजिटल कंटेन्‍ट।


आरपीएसजी ग्रुप के विषय में:

आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप विश्‍व में अच्‍छी-खासी मौजूदगी के साथ भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे व्‍यवसाय समूहों में से एक है। इस ग्रुप के व्‍यवसायों में बिजली और ऊर्जा, कार्बन ब्‍लैक का उत्‍पादन, रिटेल, आईटी-इनैबल्‍ड सेवाएं, एफएमसीजी, मीडिया एवं मनोरंजन और कृषि शामिल हैं।


 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...