आगर-मालवा में बुजुर्ग दम्पत्ति ने चार पीढ़ियों के साथ किया मतदान |
आगर-मालवा जिले में मतदान में बुजुर्गों ने मुखिया की अहम् भूमिका निभाई। वयोवृद्ध 99 वर्षीय हीरोबाई गवली और उनके पति नंदराम गवली ने आगर-मालवा के मतदान केन्द्र-167 पर अपनी 4 पीढ़ी के साथ लोकतंत्र के महात्यौहार में महाआहुति दी। उनके साथ 4 पुत्र, 2 पोते और 3 पड़पोतों ने मतदान किया। चाचाखेड़ी में 107 वर्ष की मैनाबाई के पोते के साथ मतदान करने पर पुष्प-हार से स्वागत किया हुआ। ग्राम लाड़वन में 106 वर्षीय अमर सिंह गुर्जर और बरोड रोड आदर्श मतदान केन्द्र पर 85 वर्षीय शोभाराम गवली ने पूरे जोश से मतदान किया। पहले मतदान, फिर चार धाम आगर-मालवा के ही महेन्द्र शर्मा और शोभा शर्मा ने चार धाम की यात्रा पर रवाना होने के पहले मतदान केन्द्र-166 पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि- 'पहले मतदान, फिर चार धाम।'' |
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा