Sunday, May 19, 2019

प्रदेश में अन्तिम चरण के 8 क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 13.17 % मतदान

 
प्रदेश में अन्तिम चरण के 8 क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 13.17 % मतदान

लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में चौथे एवं अन्तिम चरण के 8 संसदीय क्षेत्र देवास, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, धार, इन्दौर, खरगोन एवं खण्डवा में सुबह 9 बजे तक 13.17 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 15.04 प्रतिशत पुरूष और 11.21 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। सभी क्षेत्र में मतदान शांति से चल रहा है।


 


इस चरण में 18 हजार 411 मतदान केन्द्रों पर एक करोड़ 49 लाख मतदाता हैं। मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व सभी मतदान केन्द्रों में मॉकपोल किया गया। मॉकपोल के दौरान 344 मतदान केन्द्रों में ई.वी.एम. खराब होने से 94 बैलेट यूनिट, 91 कन्ट्रोल यूनिट एवं 260 व्ही.व्ही.पैट बदली गईं।



एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...