Monday, May 6, 2019

कलेक्टर ने अपनी 81 वर्षीय माँ के साथ किया मतदान

नरसिंहपुर में जिला कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना और उनकी 81 वर्षीय माँ श्रीमती गंगादेवी तथा धर्मपत्नी श्रीमती रचना सक्सेना ने एकसाथ मतदान केन्द्र क्रमांक-181 पर पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। सभी ने कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। श्रीमती गंगादेवी ने वोट डालने के बाद कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिये।


लाठी के सहारे मतदान केन्द्र पहुँची सौ वर्षीय राधाबाई


होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक-143 कान्हरगाँव में 100 वर्षीय राधाबाई धानक ने लाठी के सहारे पैदल पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। राधाबाई ने लोगों से कहा कि जब मैं इस उम्र में और ऐसी हालत में मतदान करने आ सकती हूँ, तो सभी को मतदान करने आना चाहिये। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में तेन्दूखेड़ा, गाडरवारा और नरसिंहपुर में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की कतार देखने को मिली।


दिव्यांग आइकॉन सुशील चंद गुप्ता ने सपत्निक ब्रेल लिपि से किया मतदान


पूर्णतः दृष्टिबाधित दिव्यांग सुशीलचंद गुप्ता नरसिंहपुर जिले के दिव्यांग आइकॉन है। उन्हें ब्रेल लिपि की अच्छी जानकारी हैं। उन्होंने सुबह ब्रेल लिपि की सहायता से विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के शासकीय प्राथमिक शाला भटिया टोला के मतदान केन्द्र सपत्निक वोट डाला। उनकी धर्मपत्नी भी अस्थि-बाधित हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में मतदान के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएँ की गई हैं। दिव्यांगों को मतदान के लिए जो सुविधाएँ दी गई हैं, वे सराहनीय हैं। दिव्यांगों को वोट डालने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...