निर्वाचन की जानकारी देने केन्द्रों पर लगे मतदाता सुगमता पोस्टर |
लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में चौथे चरण में मतदाताओं को विभिन्न प्रकार की निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के लिये मतदान केन्द्रों पर चार प्रकार के पोस्टर लगाए गए हैं। मतदाता सुगमता पोस्टर (VFP) के पहले पोस्टर में मतदान केन्द्र एवं निर्वाचन अधिकारियों की सामान्य जानकारी है। दूसरे पोस्टर में प्रत्याशियों की सूची, तीसरे पोस्टर में मतदान केन्द्र एवं उसके आस-पास क्या करें/क्या नहीं करें के संबंध में जानकारी दी गई है। चौथे पोस्टर में अनुमोदित पहचान अभिलेख तथा मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। मतदाताओं की सहायता के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर मतदाता सहायता बूथ बनाया गया है, जहॉं बूथ लेवल ऑफिसर सहायता के लिए उपलब्ध होगा। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये सांकेतिक भाषा तथा बुनियादी व्यवहार के संबंध में पोस्टर लगाए गए हैं। मतदान केन्द्र के बूथ लेवल ऑफिसर की सामान्य जानकारी आम मतदाताओं को प्रदाय करने के लिये 'अपने बी.एल.ओ. को जानें'' पोस्टर लगाया गया है। मॉक पोल के पश्चात की जाने वाली अनिवार्य क्रियाओं को छ: चरणों में प्रदर्शित करने की दृष्टि से भी पोस्टर लगाया गया है। ज्ञातव्य है किई.व्ही.एम. पर मतदान आरंभ करने के पूर्व मॉक पोल किया जाता है तथा इसके पश्चात मशीन को पुन: मतदान हेतु तैयार किया जाता है। |
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा