प्रदेश के 8 संसदीय क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान |
लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में चौथे चरण में 19 मई को 8 संसदीय क्षेत्र देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगोन (अजजा) तथा खण्डवा में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। निर्बाध मतदान के लिये केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 83 कंपनी, राज्य सशस्त्र पुलिस बल की 49 कंपनी और राज्य पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहित कुल 56 हजार 92 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 246 Quick Response Teams बनाई गई हैं। इस चरण में आने वाले जिलों के 104 अन्तर्राज्यीय तथा 162 अन्तर्जिला नाके सील कर दिये गये हैं। मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस बल परिवहन के लिये 10 हजार 600 से अधिक वाहन उपयोग में लाये जाएंगे। मतदानकर्मियों को बस द्वारा 18 मई को मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया जा चुका है। साढ़े तीन हजार से अधिक क्रिटिकल मतदान केन्द्र इन 8 संसदीय क्षेत्रों में चिन्हित क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 3636 है और 3700 से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग/सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी। इस चरण में कुल 264 वल्नरेबल क्षेत्र चिन्हांकित किये गये हैं तथा 828 बाधा पहुँचाने वाले संभावित व्यक्तियों की पहचान की गई है। मतदान के दिन वल्नरेबल क्षेत्रों पर सेक्टर अधिकारियों द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रदेश में इन क्षेत्रों में 40 हजार 887 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। कुल 60 हजार 475 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं। साथ ही 9 हजार 416 अवैध हथियार जप्त किये गये हैं। |
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा