Friday, July 26, 2019

'किक 2' की शूटिंग  अगले साल होगी शुरु होगी


साल 2014 में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर सुपरहिट ऐक्शन थ्रिलर फिल्म 'किक' ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। वहीं, इस फिल्म से प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू भी किया था। अब पिछले काफी दिनों से इस फिल्म के सीक्वल 'किक 2' की काफी चर्चा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक इस फिल्म का सीक्वल प्री-प्रॉडक्शन की स्थिति में है और उम्मीद है कि अगले साल तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। एक सूत्र के अनुसार साजिद और उनकी टीम इस फिल्म को लिख रही है। टीम बहुत धीमे-धीमे काम कर रही है ताकि फिल्म ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी उतरे। यह भी पता चला है कि टीम ने फिल्म का आइडिया फाइनल कर दिया है। फिल्म में एक बार फिर सलमान खान डेविल (देवी लाल सिंह) के कैरक्टर में दिखाई देंगे। पार्ट टू में इस कैरक्टर के और पहलू ऑडियंस के सामने लाए जाएंगे। वहीं, सलमान भी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद फिल्म की शूटिंग लोकेशंस को फाइनल किया जाएगा। बता दें कि अभी तक सलमान के अलावा फिल्म के कलाकारों का चुनाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 'किक' के डायरेक्शन के लिए खुद सलमान ने ही साजिद से गुजारिश की थी। अब फैन्स को इसके सीक्वल का इंतजार रहेगा। 


छिछोरे के किरदार के लिए  ताहिर ले रहे प्रशिक्षण
आगामी फिल्म 'छिछोरे' के किरदार की तैयारी के लिए अभिनेता ताहिर राज भसीन को चार महीनों तक चार अलग-अलग खेलों का प्रशिक्षण लेना पड़ा। अभिनेता ने कहा कि, '''छिछोरे' के डेरेक के बारे में मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता। इतना जरूर है कि इस किरदार में कई परते हैं और यह मेरे अब तक के निभाए मजेदार चरित्रों में से एक यह भी है। लेकिन यह सच है कि डेरेक अपने कॉलेज में एक स्पोट्र्स चैंपियन है।'' ताहिर ने बताया कि, ''मैंने चार अलग-अलग तरह के खेल-एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल में चार महीने तक गहन ट्रेनिंग ली है।'' फिल्म में एक स्पोट्र्स चैंपियन की भूमिका में नजर आने वाले 'मदार्नी' के अभिनेता ने कहा कि प्रत्येक खेल में प्रशिक्षित होने के लिए उन्हें अलग-अलग राष्ट्रीय कोचों के साथ रोजाना लगभग चार से पांच घंटे प्रशिक्षण लेना पड़ा। बता दें कि फिल्म 'छिछोरे' में श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं। यह फिल्म 30 अगस्त 2020 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जाएगा और फॉक्स स्टार हिंदी इसे प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा ताहिर साल 1983 में क्रिकेट वल्र्ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत पर बन रही फिल्म '83' में भी नजर आएंगे।



तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक बनाएंगे  करण जौहर 
दक्षिण भारतीय फिल्मों की सफलता को भुनाने के लिए बॉलीवुड में इनका रीमेक बनाने का सगल बनता जा रहा है। इस सूची में 'अर्जुन रेड्डी' की हालिया रीमेक फिल्म 'कबीर सिंह' का बॉक्स ऑफिस धामल अभी तक चल रहा है। फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' स्टार विजय देवराकोंडा की फिल्म 'डियर कॉमरेड' इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म पर्दे पर छाने से पहले ही चर्चा में है। बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने फिल्म के हिंदी रीमेक की घोषणा जो कर दी है। करण जौहर ने विजय देवराकोंडा की अपकमिंग तेलुगू रिलीज 'डियर कॉमरेड' की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद ट्विटर पर फिल्म की तारीफ की। इतना ही नहीं करण ने फिल्म को 'डियर कॉमरेड' को सबसे पहले देखने की खुशी जताई और इसे सशक्त प्रेम कहानी बताया है। करण ने पोस्ट में एक्टर विजय और रश्मिका मंदाना की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की है।  इसके साथ ही करण ने कहा कि वह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए 'अति उत्साहित' हैं। करण ने कहा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि धर्मा मूवीज 'डियर कॉमरेड' के हिंदी रीमेक का निर्माण करेगी। इसे लेकर अति उत्साहित हूं।  साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से सनसनी मचा देने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा लगातार खबरों में बने हुए हैं। दक्षिण भारत में विजय की लोकप्रियता को देखते हुए यह फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 26 जुलाई को रिलीज होगी।  


टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने बनवाया गॉडमदर का टैटू
अपने भाई और पिता के पेशे में खास दिलचस्पी नहीं रखने वाली टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के लिए अगर बात टैटू की हो तो वह भी किसी स्टार से कम नहीं। कृष्णा ने अपनी कलाई पर जहां सितारों का टैटू बनवाया है, वहीं अपने हाथ पर गॉडमदर का टैटू बनवाया है। अपने भाई की तरह उनमें भी फिटनेस के प्रति दीवानगी है। आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट की वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं। कृष्णा ने कहा, 'मुझे अपना जोन पसंद है और मुझे अपने दायरे में ही रहना पसंद है। मेरे पास दो दोस्त हैं, जिन्हें मैं करीब 20 साल से जानती हूं।' कृष्णा भले फिल्मों से जुड़ी नहीं, लेकिन अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों की वजह से वह हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि कृष्णा इससे पहले भी बॉडी के कई हिस्सों पर टैटू बनवा चुकी हैं और उसकी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुकी हैं। उन्होंने अपने कमर वाले हिस्से में नाभि तक एक टैटू बनवाया, जो दिखने में काफी खूबसूरत है। इसके अलावा उन्होंने अपनी जांघों पर, कंधे पर भी अलग-अलग मजेदार टैटू बनवा रखा है। 


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...