Monday, August 5, 2019

खेल जीवन में ऊर्जा, स्फूर्ति एवं सकारात्मक सोच का संचार करते हैं-डॉ. चौधरी


इंडोनेशिया में नवम्बर में होगी एशियन स्कूल चेंपियनशिप 


भोपाल : सोमवार, अगस्त 5, 2019, 18:24 IST

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा, स्फूर्ति एवं सकारात्मक सोच का संचार करते है। डॉ. चौधरी आज बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में इंडोनेशिया में होने वाले एशियन स्कूल चैम्पियनशिप की फुटबाल टीम से मिलकर कही। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में 4-5 अगस्त दो दिवसीय सिलेक्शन ट्रायल में देश के सभी प्रदेशों से आये फुटबॉल के 75 खिलाडियों में से टीम का चयन किया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने जीत की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में खेलों के लिए अपार संभावनाएँ और अत्यन्त हर्ष का विषय है कि मध्यप्रदेश में एशियन स्कूल चैम्पियनशिप के ट्रायल्स हो रहे हैं। यही बच्चे भविष्य में भी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रौशन करेंगे। डॉ. प्रमुराम चौधरी ने विश्वविद्यालय के खेल परिसर में पौधा-रोपण किया।


 


 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...