Monday, August 5, 2019

प्रदेश के पहले आब्सटेट्रिक आई.सी.यू. और अमृत कलश का लोकार्पण करेंगे मंत्री श्री सिलावट

 भोपाल : सोमवार, अगस्त 5, 2019, 17:31 IST


लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 6 अगस्त को दोपहर 1.00 बजे भोपाल के शासकीय जे.पी. अस्पताल में प्रदेश के पहले आब्सटेट्रिक आई.सी.यू. और मातृ दुग्ध कोष 'अमृत कलश' का लाकार्पण करेंगे।



आब्सटेट्रिक आई. सी.यू.-एच.डी.यू में गंभीर जटिलता वाली गर्भवती महिलाओं के लिये प्रसव पूर्व, प्रसव के दौरान और प्रसव के बाद बेहतर उपचार और देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। अमृत कलश में संग्रहीत मातृ दुग्ध माँ के दुध से वंचित शिशुओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था रहेगी। आब्सरोट्रिक आई.सी.यू. और अमृत कलश के निर्माण में आधुनिक मशीनों-उपकरणों और तकनीक का उपयोग किया गया है।


 


 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...