Monday, August 5, 2019

पूर्णत: स्वस्थ है बाँधवगढ़ का बाघ टी-33

भोपाल : सोमवार, अगस्त 5, 2019, 14:36 IST

बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व का बाघ टी-33 पूर्णत: स्वस्थ है। नियमित रूप से शिकार करके भोजन ग्रहण कर रहा है। रिजर्व के कल्लवाह परिक्षेत्र के गश्ती दल ने इसको दिन में विचरण करते हुए देखा है। कुछ लोगों द्वारा टी-33 को लेकर फैलाई जा रही अफवाह निराधार है।



बाघिन टी-23 की हालत स्थिर


रिजर्व के ताला परिक्षेत्र के बठान बाड़े में उपचाररत 17 वर्षीय बाघिन टी-23 की हालत पूर्ववत स्थिर बनी हुई है। चिकित्सक दल द्वारा लगातार आवश्यक उपचार एवं देखभाल की जा रही है।


 


 

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...