Tuesday, August 6, 2019

सारेगामा कारवां का नया कैम्‍पेन #क्‍याहैइसमें आ रहा है आपको खुश करने

जीवन का सार दिखाने वाले इस कैम्‍पेन में एक बुजुर्ग दंपत्ति के हास-परिहास को एक विचित्र अंदाज में दिखाया गया है


 


मुंबई, अगस्‍त 6, 2019 : सारेगामा ने 7 फिल्‍मों की एक सीरीज के साथ सारेगामा कारवां के लिये अपना नया कैम्‍पेन लॉन्‍च किया है। इस सीरीज का फोकस खासतौर से उत्‍पाद और उन जादुई पलों पर है, जिन्‍हें इसके संगीत के साथ हर दिन निर्मित किया जा सकता है।


सारेगामा, द वॉम्‍ब एवं बधाई हो के निर्देशक एवं अभिनेता इस कैम्‍पेन को बनाने के लिये एकसाथ आये। इस कैम्‍पेन में उत्‍पाद की विभिन्‍न खूबियों के बारे में बात की गई है।



कारवां एक इस्‍तेमाल में आसान उत्‍पाद है। यह‍ खासतौर से नॉन-टेक सेवी म्‍यूजिक प्रेमियों के लिये है और इसे लोगों ने खुशी-खुशी अपनाया है। यह एक मिलियन से भी अधिक परिवारों की जिंदगी का एक अभिन्‍न हिस्‍सा बन गया है। इस उत्‍पाद को ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म्‍स, देश भर के मॉर्डर्न ट्रेड एवं रिटेल स्‍टोर्स पर बहुत अच्‍छी तरह से वितरित किया गया है।


 


कुमार अजीत, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्‍स एवं मार्केटिंग ने कहा, '''आप के पहले प्‍यार के लिये, आपकी मां के लिये', 'इस दीवाली आप क्‍या सुनना चाहेंगे शोर या संगीत', 'जिन्‍हें आप कभी कह नहीं पाये उन्‍हें कहिये थैंक यू' जैसे भावनाओं से भरपूर कैम्‍पेन के बाद  बेहद आसान तरीके से कारवां एवं इसकी खूबियों को दिखाना जरूरी था। यह इसी पर केन्द्रित हमारा नवीनतम कैम्‍पेन है।''


 


कारवां अपने नये कैम्‍पेन के साथ उत्‍पाद एवं इसकी खूबियों को बेहद मजेदार एवं दिलचस्‍प तरीके से पेश कर रहा है। आप यहां पर #क्‍याहैइसमे कैम्‍पेन के 2 कैम्‍पेन्‍स को देख सकते हैं :


 


https://www.youtube.com/watch?v=XJHrq9S7kRE


https://www.youtube.com/watch?v=vpaHI0gU2e0


 


 


क्रेडिट्स :



  • द वॉम्‍ब

  • फाउंडर्स : कवल शूर एवं नवीन तलरेजा

  • बिजनेस पार्टनर : हेवल पटेल

  • क्रिएटिव पार्टनर : अंशु शर्मा व अर्णब मन्‍ना

  • प्‍लांनिंग पार्टनर : नकुल जयदेवन

  • क्रिएटिव स्‍ट्रैटेजिस्‍ट : रोहित शर्मा

  • प्रोडक्‍शन हाउस : क्रोम पिक्‍चर्स

  • डायरेक्‍टर : अमित शर्मा

  • प्रोड्यूसर : पूनम वाही


 


 


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...